Begin typing your search...

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को मिला नया प्रतीक, तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी की पहली झलक आई सामने; मुस्कुराते हुए नजर आए दो दिग्गज

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ अब नए नाम से खेली जाएगी- एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी. BCCI और ECB ने मिलकर इस ऐतिहासिक बदलाव की घोषणा की है, जिसमें भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन को सम्मानित किया गया है. पहले यह सीरीज 'पटौदी ट्रॉफी' के नाम से जानी जाती थी.

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को मिला नया प्रतीक, तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी की पहली झलक आई सामने; मुस्कुराते हुए नजर आए दो दिग्गज
X
( Image Source:  bcci )

Anderson Tendulkar Trophy: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले एक ऐतिहासिक बदलाव हुआ है. अब इस सीरीज को पटौदी ट्रॉफी की जगह एंडरसन–तेंदुलकर ट्रॉफी के नाम से जाना जाएगा. यह ट्रॉफी इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारत के 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर को समर्पित है. यह ट्रॉफी पटौदी ट्रॉफी और एंथनी डे मेलो ट्रॉफियों को एकीकृत करता है. इससे पहले, इंग्लैंड में पटौदी ट्रॉफी और भारत में एंथनी डी मेली ट्रॉफी के लिए सीरीज खेली जाती थी.

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हेंडिंग्ले, लीड्स में 20 जून को खेला जाएगा. यह विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने पर भारतीय टीम की पहली सीरीज होगी. तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और BCCI ने मिलकर बनाई है. पुराने पटौदी ट्रॉफी के इतिहास को याद रखने के लिए नए 'पटौदी मेडल' को शुरू किया गया है, जो सीरीज के अंत में विजयी कप्तान को दिया जाएगा.


'मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट जीवन का प्रतीक है'

सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड 15,921 रन बनाए हैं. उन्होंने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के अनावरण के मौके पर कहा, मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट जीवन का प्रतीक है. अगर चीजें गलत हो जाती हैं तो यह आपको फिर से संगठित, सोचने, भूलने और वापसी करने के लिए एक और दिन देता है. यह आपको सभी बाधाओं के खिलाफ धीरज और अनुशासन सिखाता है.


'मैं अपनी नींव टेस्ट क्रिकेट से रखता हूं'

तेंदुलकर ने कहा, मैं अपनी नींव टेस्ट क्रिकेट से रखता हूं. मुझे उम्मीद है कि दुनिया टेस्ट के क्रिकेट के सार का और भी अधिक जश्न मनाएगी, जिससे यह उन सीमाओं को पार कर सके, जो अभी तक अनछुई है.

'मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व की बात है'

इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने 188 मैचों में 704 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया. एंडरसन ने ट्रॉफी के अनावरण के मौके पर कहा, तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व की बात है. भारत और इंग्लैंड के बीच प्रतिद्वंद्विता हमेशा से ही कुछ खास रही है. यह अविस्मरणीय क्षणों से भरपूर है. मैं इस गर्मी में इंग्लैंड में होने वाले अगले अध्याय को देखने के लिए उत्सुक हूं.


तेंदुलकर ने बनाए 2523 रन, एंडरसन ने चटकाए 149 विकेट

बता दें कि तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 टेस्ट मैचों में 51.73 की औसत से 2523 रन बनाए हैं, जिसमें 2002 में हेडिंग्ले में खेली गई 193 रन की यादगार पारी भी शामिल है. वहीं, एंडरसन ने 39 टेस्ट मैचों में 25.47 की औसत से 149 विकेट लिए हैं, जिसमें छह बार 5 विकेट लेने का कारनामा शामिल है. एंडरसन को 2024 में नाइटहुड की उपाधि दी गई, जबकि तेंदुलकर को 2014 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख