Begin typing your search...

'अरे वो तो लेफ्टी है, उसे लेफ्ट में ही खड़ा करोगे!' ऋषभ पंत ने टी दिलीप पर लगाया ‘फेवरिटिज़्म’ का आरोप

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने हेडिंग्ले में पहला पूरा अभ्यास सत्र किया. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज़ों ने बुमराह और सिराज की गेंदों का सामना किया. अभ्यास के दौरान करुण नायर को पेट में गेंद लगने से हल्की चोट भी आई. वहीं, ऋषभ पंत ने फील्डिंग कोच टी दिलीप पर फेवरिटिज्म का आरोप लगाया.

अरे वो तो लेफ्टी है, उसे लेफ्ट में ही खड़ा करोगे! ऋषभ पंत ने टी दिलीप पर लगाया ‘फेवरिटिज़्म’ का आरोप
X

India Vs England Test Series 2025: भारत और इंग्लैंड की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है. पहला टेस्ट हेडिंग्ले में खेला जाएगा. मंगलवार को हेडिंग्ले पहुंची भारतीय टेस्ट टीम ने बुधवार सुबह पहले अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया. कैंटरबरी‑बेकनहैम में दो वार्म‑अप मैच और एक इंट्रा‑स्क्वाड गेम भले हो चुके हों, लेकिन खिलाड़ियों की असली कसौटी लीड्स की हरियाली पर ही लगेगी,

हंसी‑मज़ाक से भरा आगाज

फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने हमेशा की तरह ‘डायरेक्ट‑हिट चैलेंज’ से सत्र की शुरुआत कराई, तीन टीमों में बंटे खिलाड़ियों ने हिट‑विकेट की तरह मज़ेदार छींटाकशी की. ऋषभ पंत ने तो दिलीप पर ‘लेफ्टी‑फेवरिज़्म’ का हल्का‑फुल्का आरोप भी जड़ दिया. पंत ने कहा, “अरे, वो तो लेफ़्टी है, उसको लेफ़्ट में ही खड़ा करोगे!” हंसी‑ठिठोली के बीच प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर और कुलदीप यादव ने दो‑दो सीधे थ्रो से स्टंप उड़ा कर अभ्यास का टोन सेट किया.

नेट्स में बदला माहौल

मस्ती के बाद गजब की गंभीरता देखने को मिली. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने सबसे पहले थ्रो‑डाउन लेकर जसप्रीत बुमराह‑मोहम्मद सिराज के आग उगलते स्पेल का सामना किया. बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल पहले ही कह चुके थे कि intra‑squad मैच में बुमराह कितने ‘इन‑रिदम’ दिखे और आज नेट्स में उन्होंने वही तीखापन दोहराया.

इसके बाद नंबर 4 शुभमन गिल और नंबर 5 ऋषभ पंत ने क्रीज़ संभाली (दोनों की क्रम की पुष्टि पंत ने ही की है). करुण नायर भी उतरे, पर प्रसिद्ध कृष्णा की एक तीखी गेंद सीधे पेट पर लगी; पसलियों के पास लाल निशान पड़ गया, मगर नायर ने मुस्कुराकर दर्द भगा दिया.

‘अनप्लेयेबल’ बुमराह की दहशत

लाल ड्यूक्स बॉल हाथ में लिए बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों वे सीरीज़ के दौरान रोटेट होने के बावजूद सबसे याद किए जाएंगे. उनकी स्विंग और सीम मूवमेंट ने जायसवाल‑पंत को कई बार उछलने‑कूदने पर मजबूर कर दिया. दिलचस्प यह रहा कि कप्तान शुभमन गिल ही बुमराह की चुनौती के सामने सबसे संयमित दिखे-मजबूत डिफेन्स से गेंद की हरकत बेअसर कर दी. दूसरी तरफ साई सुदर्शन और राहुल को बुमराह की ‘आउटस्विंग‑इनस्किपर’ की पहेलियां हल करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.

विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी के बावजूद युवा भारतीय दल तरोताज़ा आत्मविश्वास से भरा दिखा. हंसी‑मज़ाक से शुरू हुआ दिन बुमराह‑सिराज की सटीकता और गिल‑पंत की दृढ़ता पर ख़त्म हुआ. अब बृहस्पतिवार को आख़िरी नेट सेशन के बाद, शुक्रवार को मैदान पर असली ‘टेस्ट’ होगा, जहां यह नई‑नवेली टीम इंडिया अपनी तैयारी का पूरा असर दिखाना चाहेगी.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख