Begin typing your search...

IND vs ENG: कोहली-रोहित के बिना कैसा होगा भारत का बैटिंग ऑर्डर? पंत ने कर दिया कन्फर्म; गिल पर किया शॉकिंग खुलासा

इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान व विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने भारत के बैटिंग ऑर्डर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने संकेत दिया कि नंबर 4 और 5 पर बदलाव संभव हैं और टीम इस बार अधिक फ्लेक्सिबल रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी. विराट कोहली की अनुपस्थिति के चलते मध्यक्रम में नए चेहरों को मौका मिल सकता है. पंत ने यह भी बताया कि टीम परिस्थितियों के अनुसार संयोजन तय करेगी.

IND vs ENG: कोहली-रोहित के बिना कैसा होगा भारत का बैटिंग ऑर्डर? पंत ने कर दिया कन्फर्म; गिल पर किया शॉकिंग खुलासा
X
( Image Source:  ANI )

India Vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज़ 20 जून से शुरू होने जा रही है. उससे पहले टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने एक बड़ा खुलासा किया है. पंत ने स्पष्ट किया है कि पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम में खास बदलाव देखने को मिलेगा, खासकर नंबर 4 और नंबर 5 की जगहों पर.

पंत ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर नई रणनीति बनाई है. उन्होंने ये भी संकेत दिया कि ये बदलाव ना केवल खिलाड़ियों की भूमिका को लेकर होंगे, बल्कि यह टीम की समग्र बल्लेबाज़ी रणनीति को भी प्रभावित करेंगे.

नंबर 4 पर कौन करेगा बैटिंग?

टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 की पोजीशन बेहद अहम मानी जाती है. यहीं से टीम की पारी को स्थिरता और गति मिलती है. भारत के लिए दशकों तक विराट कोहली ने इस नंबर पर बल्लेबाजी की थी. उनके संन्यास के बाद खाली हुई इस जगह पर अब कप्तान शुभमन गिल बैटिंग करते हुए नजर आएंगे. पंत ने कहा कि वे नंबर 5 पर बैटिंग करेंगे.

नंबर 3 पर कौन बल्लेबाजी करने आएगा?

पंत ने कहा कि नंबर 3 पर कौन बल्लेबाजी करने आएगा, यह अभी तय नहीं हुआ है. जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा.

गिल ने बदला अपना बैटिंग ऑर्डर

बता दें कि गिल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत सलामी बल्लेबाज के रूप में की थी, लेकिन अब वे धीरे-धीरे बल्लेबाजी क्रम में नीचे आए हैं. वे पहले यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल करने के लिए तीसरे नंबर पर आए तो अब मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए चौथे नंबर पर आए हैं.

भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में नहीं जीती कोई टेस्ट सीरीज

भारतीय टीम ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. उसके पास सबसे करीबी मौका 2021 के दौरे पर आया था, जब उसने 2-1 की बढ़त बना ली थी. हालांकि, कोविड महामारी के कारण अंतिम टेस्ट 2022 में खेला गया, जिसे जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज 2-2 से बराबर कर ली. पांच मैचों की सीरीज को तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से जाना जाएगा.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख