अभिषेक शर्मा का चला जादू, टीम इंडिया की धमाकेदार जीत; इंग्लैंड को पहले टी-20 में रौंदा
टीम इंडिया ने 43 गेंद शेष रहते यह मैच जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ गेंदों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में शुरुआती बढ़त बना ली है और इंग्लैंड पर मनोवैज्ञानिक दबाव भी बना लिया.

टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम सिर्फ 132 रन पर सिमट गई, जो भारत के लिए बेहद आसान लक्ष्य साबित हुआ. भारत ने यह मैच महज 12.5 ओवर में जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.
टीम इंडिया ने 43 गेंद शेष रहते यह मैच जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ गेंदों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में शुरुआती बढ़त बना ली है और इंग्लैंड पर मनोवैज्ञानिक दबाव भी बना लिया.
ये भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया में हार का गम भुलाने उतरेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ लगाएगी पूरा जोर
अभिषेक शर्मा का धुआंधार प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 79 रन बनाए. उनकी पारी में 8 छक्के और 5 चौके शामिल थे. सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक जड़कर उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सबसे तेज पचासा बनाया. अभिषेक ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को पूरी तरह धराशायी कर दिया.
गेंदबाजों का जलवा
इस जीत की नींव गेंदबाजों ने रखी. अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की. अर्शदीप ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि वरुण ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने भी 2-2 विकेट चटकाए. इंग्लैंड के लिए सिर्फ कप्तान जोस बटलर ने 68 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.
इंग्लैंड की कमजोर बल्लेबाजी
टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी चुनी और इंग्लैंड को 132 रन तक सीमित कर दिया. कप्तान जोस बटलर ने 44 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. हैरी ब्रूक (17) और जोफ्रा आर्चर (12) ही दहाई अंक तक पहुंच सके. इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज दहाई अंक में भी नहीं पहुंच पाए.