ऑस्ट्रेलिया में हार का गम भुलाने उतरेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ लगाएगी पूरा जोर
22 जनवरी, बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का आगाज होगा. सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. भारतीय टीम अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दम दिखाते हुए इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देगी. सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या टीम इंडिया अंग्रेजों को शिकस्त देकर जीत की राह पर लौटेगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार की कसक निश्चित रूप से अब भी टीम इंडिया को होगी. भारत यह सीरीज 1-3 से हार गया था. लेकिन अब इस हार को पीछे छोड़ते हुए टीम इंडिया नई चुनौती के लिए तैयार है. 22 जनवरी, बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का आगाज होगा. सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा.
इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालेंगे, वहीं उप कप्तान अक्षर पटेल हैं, जबकि इंग्लैंड की कमान जोस बटलर के हाथों में होगी. भारतीय टीम के लिए यह सीरीज आत्मविश्वास को वापस पाने और हार का गम भुलाने का बेहतरीन मौका है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया जीत के लिए पूरी तैयारी और जुनून के साथ मैदान में उतरेगी. उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दम दिखाते हुए इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देगी. सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या टीम इंडिया अंग्रेजों को शिकस्त देकर जीत की राह पर लौटेगी.
अंग्रेजों से जीत, बनेगा जख्मों पर मरहम?
टीम इंडिया का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे पर हार से मिले जख्मों पर मरहम लगाने का भी मौका होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच T20 और तीन वनडे मैच खेले जाएगे जो अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले दोनों टीमों के लिये खुद को आंकने का सुनहरा मौका है.
शमी वनडे विश्व कप 2023 में चार मैचों से बाहर रहने के बावजूद भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 24 विकेट लिए थे. उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 57 रन देकर सात विकेट चटकाए थे. वह T20 क्रिकेट में कुल 24 विकेट ले चुके हैं और इसमें अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे.