Begin typing your search...

अभिषेक शर्मा मेरे सामने छह गेंद भी नहीं खेल पाएंगे... आखिर कौन है पाकिस्‍तान क्रिकेटर इहसानुल्लाह खान?

लगातार बड़बोलापन करने वाले पाक खिलाड़ियों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. महज पांच इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पाक तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर हंसी के साथ बवाल मचा दिया है. अब इस बयान पर फैंस बोले, "पहले विकेट तो ले लो जनाब!"

अभिषेक शर्मा मेरे सामने छह गेंद भी नहीं खेल पाएंगे... आखिर कौन है पाकिस्‍तान क्रिकेटर इहसानुल्लाह खान?
X
( Image Source:  Facebook )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 11 Oct 2025 1:05 PM

पाकिस्तानी क्रिकेटरों का बड़बोलापन किसी से छिपा नहीं है. कभी शोएब अख्तर तो कभी शाहिद अफरीदी, बयानबाजी से चर्चा में रहना इन खिलाड़ियों की पुरानी आदत रही है. अब इस कड़ी में एक नया नाम जुड़ गया है पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह खान का. महज पांच इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इस गेंदबाज ने टीम इंडिया के उभरते बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

इहसानुल्लाह खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया कि भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा उनके सामने छह गेंद भी नहीं टिक पाएंगे. इतना ही नहीं, उन्होंने यह तक कह दिया कि वे अभिषेक को दो या तीन गेंदों में ही आउट कर देंगे. उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आने लगीं कुछ ने इसे ‘मजाक’ बताया तो कुछ ने कहा कि यह ‘अनुभवहीनता का घमंड’ है.

कौन हैं इहसानुल्लाह खान?

इहसानुल्लाह का जन्म 11 अक्टूबर 2002 को पाकिस्तान के स्वात जिले के मट्टा क्षेत्र में हुआ था. वह दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हैं और जरूरत पड़ने पर निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. मौजूदा समय में उनकी उम्र केवल 23 साल है. पाकिस्तान की घरेलू क्रिकेट में उन्हें ‘रॉ पेस टैलेंट’ के रूप में जाना जाता है, लेकिन इंटरनेशनल स्तर पर उन्हें अभी बहुत कुछ साबित करना बाकी है.

इहसानुल्लाह अब तक पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ पांच इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं जिनमें एक वनडे और चार टी-20 मैच शामिल हैं. वनडे में वह अब तक कोई विकेट नहीं ले पाए हैं, जबकि टी-20 में उन्होंने चार पारियों में छह विकेट हासिल किए हैं. यह रिकॉर्ड उनके ‘बड़े दावों’ के मुकाबले बेहद मामूली लगता है.

घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा प्रदर्शन?

घरेलू क्रिकेट में इहसानुल्लाह ने अब तक सात फर्स्ट क्लास, 12 लिस्ट ए और 31 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने फर्स्ट क्लास में 22, लिस्ट ए में 25 और टी20 में 42 विकेट झटके हैं. हालांकि, उनका प्रदर्शन स्थिर नहीं रहा है और कई बार चोटों ने उनके करियर की रफ्तार को रोक दिया है.

पीएसएल से मिली पहचान

इहसानुल्लाह का नाम पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के सीजन 8 में खूब चमका, जब उन्होंने मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलते हुए 7.59 की इकॉनमी से 22 विकेट लिए. इस प्रदर्शन ने उन्हें सीधे पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में जगह दिलाई. उनके तेज़ बाउंसर और यॉर्कर की खूब चर्चा हुई, लेकिन जल्द ही उनके करियर पर ब्रेक लग गया.

पीएसएल के तुरंत बाद इहसानुल्लाह को कोहनी की गंभीर चोट लगी, जिसके चलते उन्हें लंबे समय तक मैदान से बाहर रहना पड़ा. इसी दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ उनके रिहैब को लेकर विवाद भी हुआ. इंजरी मैनेजमेंट में लापरवाही की बात सामने आई, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा.

वापसी की कोशिश में जुटे इहसानुल्लाह

कई महीनों बाद इहसानुल्लाह ने चैंपियंस टी20 कप में वापसी की, जहां उनका प्रदर्शन औसत रहा. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपनी पुरानी फॉर्म हासिल कर लेंगे. लेकिन उनके हालिया बयान से यह साफ झलकता है कि अनुभव की कमी के बावजूद आत्मविश्वास (या अति आत्मविश्वास) उनके भीतर कूट-कूटकर भरा है.

इहसानुल्लाह का यह बयान क्रिकेट से ज़्यादा प्रचार पाने की कोशिश लगता है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कुछ ओवर फेंकने वाले युवा खिलाड़ी अब केवल बयानों से सुर्खियां बटोरना चाहते हैं? फिलहाल तो भारतीय प्रशंसकों ने इसे ‘पाकिस्तानी आत्ममुग्धता का नया उदाहरण’ करार दिया है.

क्रिकेट न्‍यूजपाकिस्तान
अगला लेख