Begin typing your search...

MI से होगा रोहित शर्मा की कहानी का दी एंड, लखनऊ के नवाब बनेंगे हिटमैन? AC ने बता दिया सच

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. वो आईपीएल में किस टीम से खेलेंगे अभी तक ये सवाल बना हुआ है.

MI से होगा रोहित शर्मा की कहानी का दी एंड, लखनऊ के नवाब बनेंगे हिटमैन? AC ने बता दिया सच
X
Rohit Sharma
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 12 Sept 2024 6:20 PM IST

Rohit Sharma

Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस (MI) के साथ रोहित शर्मा की कहानी का दी एंड होने वाला है? हिटमैन का लंबे समय से MI का अटूट रिश्ता रहा है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी मेगा ऑक्शन में नए कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा है कि रोहित शर्मा, जिन्होंने मुंबई इंडियंस को 5 बार खिताब जिताया, अब लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ सकते हैं. रोहित आईपीएल में किस टीम से खेलेंगे इस सवाल को लेकर आकाश चोपड़ा ने जवाब दिया. उनके जवाब से तो यह लग रहा है कि हिटमैन की MI जर्नी का अब दि एंड होने वाला है.

भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने संकेत दिया है कि रोहित का मुंबई इंडियंस के साथ लंबा जुड़ाव खत्म हो सकता है. आइए जानते हैं कि आखिर आकाश चोपड़ा ने अपने बयान में क्या कहा है?

आकाश चोपड़ा ने बता दिया किस टीम से खेलेंगे रोहित

अपने यूट्यूब चैनल पर एक प्रशंसक के सवाल का जवाब देते हुए चोपड़ा ने कहा, "क्या वह रहेंगे या जाएंगे? यह एक बड़ा सवाल है. व्यक्तिगत रूप से, मुझे लगता है कि वह नहीं रहेंगे. जिसे भी बरकरार रखा जाएगा, वह इस सोच के साथ रहेगा कि वह तीन साल तक आपके साथ रहेगा, जब तक कि आपका नाम एमएस धोनी न हो. एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स की कहानी बहुत अलग है, लेकिन एमआई में रोहित शर्मा के बारे में मुझे लगता है कि वह खुद ही चले जाएंगे या एमआई उन्हें छोड़ सकता है."

उन्होंने आगे कहा कि "मुझे लगता है कि रोहित को शायद रिलीज कर दिया जाएगा. ट्रेड विंडो में वह किसी और के पास जा सकते हैं.यह एक संभावना है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो उन्हें नीलामी में देखा जा सकता है. मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस के साथ उसका सफर खत्म हो गया है."

मुंबई इंडियंस और रोहित का सफर

रोहित शर्मा ने 2013 से मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालते हुए फ्रेंचाइज़ी को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया.. उनके नेतृत्व में टीम ने कई रिकॉर्ड तोड़े और आईपीएल के सबसे सफल टीमों में शुमार हुई. रोहित, जिन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल खिताब दिलाए, और फ्रैंचाइज़ी के बीच संबंध कथित तौर पर दिसंबर 2023 में कप्तानी से हटाए जाने के बाद से तनावपूर्ण हैं.

क्या है रोहित के लिए आगे की राह?

अगर रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस से अलग होते हैं, तो यह IPL के इतिहास में एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है. न सिर्फ MI को, बल्कि उनके फैंस को भी इस बदलाव के साथ तालमेल बैठाना होगा. रोहित के लिए यह निर्णय व्यक्तिगत और करियर के हिसाब से महत्वपूर्ण रहेगा, क्योंकि वह अब अपनी फॉर्म और नेतृत्व क्षमता को बरकरार रखते हुए एक नई चुनौती का सामना करेंगे.

क्या लखनऊ के नवाब बनेंगे हिटमैन रोहित शर्मा?

लखनऊ की टीम के लिए रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ी को शामिल करना रणनीतिक रूप से एक बेहतरीन निर्णय हो सकता है. उनका लखनऊ जाना न केवल उनके करियर में नया अध्याय लिखेगा, बल्कि टीम के लिए एक प्रेरणा स्रोत भी साबित हो सकता है. IPL 2024 का मेगा ऑक्शन रोहित के करियर की दिशा तय करने वाला पल साबित हो सकता है.

आखिरकार, यह देखना दिलचस्प होगा कि हिटमैन IPL के इस नए अध्याय में क्या कदम उठाते हैं और क्या वाकई मुंबई इंडियंस से उनका सफर खत्म होकर लखनऊ की ओर जाएगा? यह सवाल तब मेगा ऑक्शन तक यूं ही बना रहेगा.

अगला लेख