मलयालम ऐक्टर जयसूर्या के खिलाफ नया मामला दर्ज, यौन उत्पीड़न का आरोप

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में तूफान मचा हुआ है, जब से जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट सार्वजनिक हुई है। इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ यौन शोषण और दुर्व्यवहार होता है। इतना ही नहीं, बताया गया कि इस इंडस्ट्री में पुरुषों का बोलबाला ज्यादा है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से कई ऐक्ट्रेसेस ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए जिसके बाद सुपरस्टार मोहनलाल समेत कई दिग्गजों ने अहम पदों से इस्तीफा दे दिया।
इस बीच एक और ऐक्ट्रेस की शिकायत के आधार पर मलयालम ऐक्टर जयसूर्या के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ ऐक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। इससे पहले भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी और इस तरह यह दूसरी एफआईआर है।
केरल पुलिस के अनुसार, एफआईआर तिरुवनंतपुरम में दर्ज की गई है और इसे थोडुपुझा पुलिस स्टेशन में भेजा जाएगा। इससे पहले एक अन्य मलयालम ऐक्ट्रेस ने जयसूर्या पर आरोप लगाकर न्याय की मांग की थी। ऐक्ट्रेस ने कहा था कि अब वर्कप्लेस को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने का समय आ गया है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, 'मुझे न्याय चाहिए। काम करते समय किसी को भी असुरक्षित महसूस नहीं होना चाहिए।'
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट के आने के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न के कई मामले सामने आ रहे हैं। कई ऐक्ट्रेसेस ने इंडस्ट्री के ऐक्टर्स, डायरेक्टर्स और फिल्ममेकर्स पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है। अब तक करीब 17 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।मलयालम ऐक्टर जयसूर्या के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ ऐक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।