Vastu Tips: घर के इस कोने में काजल का टीका लगाने से हटेगा वास्तु दोष और बढ़ेगी सुख-समृद्धि!
वास्तु शास्त्र में दिशाओं और घर के कोनों का विशेष महत्व बताया गया है. इन दिशाओं में स्थित ऊर्जा व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है. कुछ दिशाएं सकारात्मकता लाती हैं, तो कुछ में नकारात्मक ऊर्जा का असर होता है. ऐसे में घर के कोनों में काला टिका लगाना न सिर्फ नजरदोष से, बल्कि वास्तु दोष से भी छुटकारा दिला सकता है.

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में दिशाओं और घर के कोनों का विशेष महत्व बताया गया है. इन दिशाओं में स्थित ऊर्जा व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है. कुछ दिशाएं सकारात्मकता लाती हैं, तो कुछ में नकारात्मक ऊर्जा का असर होता है. ऐसे में घर के कोनों में काला टिका लगाना न सिर्फ नजरदोष से, बल्कि वास्तु दोष से भी छुटकारा दिला सकता है. आइए जानते हैं, वास्तु अनुसार काला टिका लगाने के विशेष उपाय.
दक्षिण-पश्चिम कोने में काला टिका लगाने का महत्व
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का दक्षिण-पश्चिम कोना पृथ्वी तत्व का प्रतिनिधित्व करता है और स्थिरता, समृद्धि, और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है. इस कोने में काला टिका लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का असर कम होता है, जिससे घर में स्थायित्व और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. यह प्राचीन परंपरा है, जिसके अनुसार दक्षिण-पश्चिम कोने में काला टिका लगाने से घर में समस्याएं दूर होती हैं और परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
काला टिका लगाने के फायदे
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, काले टिका का उपयोग बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से बचाने के लिए होता है. इसे घर के मुख्य द्वार पर लगाने से बुरी शक्तियां दूर रहती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसके अलावा, बच्चों के कमरे में काला टिका लगाने से वे नकारात्मक प्रभाव से बचे रहते हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार होता है. इसी तरह, बेडरूम और रसोईघर में भी काला टिका लगाने से घर के सभी सदस्यों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
अन्य दिशाओं में काला टिका लगाने के नियम
वास्तु के अनुसार, घर का उत्तर-पूर्व कोना ब्रह्मा का प्रतिनिधित्व करता है और यहां पूजा स्थल बनाने से घर में शांति और सकारात्मकता आती है. दक्षिण-पूर्व कोना अग्नि तत्व का सूचक है और यहां रसोईघर बनाना शुभ माना गया है. उत्तर-पश्चिम कोना वायु तत्व का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए बच्चों का कमरा या अध्ययन कक्ष यहां बनाना शुभ होता है.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.