Aaj Ka Rashifal: सिंह को मिलेगा भाग्या का साथ, तो कन्या जातक को आएगी कठिनाई, पढ़ें 1 अगस्त को क्या कहते हैं आपके सितारे
यह राशिफल आज के दिन बारहों राशियों के लिए जीवन के अलग-अलग पहलुओं, जैसे करियर, आर्थिक स्थिति, परिवार, स्वास्थ्य और प्रेम संबंध पर आधारित है. इसमें बताया गया है कि किस राशि को किस क्षेत्र में संभलकर रहना है और किसे अच्छे अवसर मिल सकते हैं. यह भविष्यफल आपको अपने दिन की बेहतर शुरुआत करने और संभावित चुनौतियों व अवसरों के लिए तैयार रहने में मदद करेगा.

वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन सुखद और लाभकारी रहेगा. आर्थिक मामलों में अच्छी कामयाबी मिलेगी और कहीं फंसा धन निकल सकता है. बेरोजगार लोगों के लिए अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. वहीं, कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन लेन-देन में सतर्कता बरतने का दिन है.
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. सरकारी कामकाज में भागदौड़ करनी पड़ सकती है. इसके अलावा, मकर राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. पढ़ें 1 अगस्त को 12 राशियों का हाल
मेष राशि
मेष राशि वालों के जीवन में आज उथल-पुथल रह सकती है. कामकाज को लेकर दिनभर भागदौड़ बनी रहेगी. कार्यस्थल आपकी अच्छी छवि बनेगी. आज के दिन आप अपने आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे. लाभ के अवसरों में कमी आएगी. कार्यक्षेत्र में सहयोगियों का उतना साथ नहीं मिलेगा जितना मिलना होगा. आज के दिन आपको काम के सिलसिले में ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है. बेफिजूल के खर्चों में बढ़ोतरी होगी. घर-परिवार में किसी बात को लेकर वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन सुखद और लाभकारी रहेगा. आर्थिक मामलों में आज के दिन आपको अच्छी कामयाबी मिलेगी. जिन लोगों का कहीं धन फंसा है आज के दिन वह निकल सकता है. जो लोग कोई बिजनेस करते हैं उनके लिए आज का दिन मुनाफा कमाने का रहेगा. अचानक से धन की प्राप्ति होने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं होगा. जो लोग बेरोजगार हैं आज के दिन कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में भागदौड़ ज्यादा रहेगी. आज का दिन यात्राओं का भी है. लेकिन आपको किसी दूसरे के मामले में बोलने से बचना होगा नहीं तो लड़ाई-झगड़े हो सकते हैं. पारिवारिक जीवन मे सुख और शांति रहेगी. प्रेम जीवन में आपको आज रोमांटिक पल को जीने का मौका मिलेगा.
मिथुन राशि
मिथुनर राशि के लोगों के लिए आज उनके जोश, साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. इस कारण से बड़े से बड़े और मुश्किल काम भी बहुत ही आसानी के साथ पूरा हो सकेगा. कारोबार में आज के दिन आपके हाथ कोई ऐसी डील लग सकती है जिससे आपका तगड़ा बैंक बैलेंस में इजाफा हो सकता है. धन लाभ के अवसर आज के दिन ज्यादा मिलेंगे. आज का दिन कुछ चुनौतियों से सामना हो सकता है. भागदौड़ ज्यादा रहेगी. आपको धन के मामले में आज बहुत ही संभलकर चलना होगा. किसी को धन उधार देने से बचना होगा. नौकरीपेशा लोगों को आज के दिन कार्यस्थल पर किसी सहकर्मी से वाद-विवाद हो सकता है.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए लेन-देन के मामले में आज के दिन थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी. आपके सुख-साधनों में कोई वृद्धि हो सकती है. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज के दिन कहीं दूसरी जगहों से अच्छे ऑफर आ सकते हैं. आज के दिन आपको ज्यादा जोखिम उठाने से बचना होगा. आज के दिन आप वाहन की खरीदारी के बारे में सोच सकते हैं. धन के मामले में आज बहुत ही संभलकर चलना होगा. किसी को धन उधार देने से बचना होगा. नौकरीपेशा लोगों को आज के दिन कार्यस्थल पर किसी सहकर्मी से वाद-विवाद हो सकता है जिससे आपका पूरा दिन खराब जा सकता है.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा और शुभ साबित होगा. आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. आज के दिन आपको कोई अधूरी इच्छा बहुत दिनों के बाद पूरी हो सकती है. लेकिन आज के दिन आपको अपने कार्यक्षेत्र में शत्रुओं से सावधान रहना होगा. व्यापार के संबंध में बनाई गई योजना आज के दिन सफल हो सकती है. कार्यों में आज सफलता पाने का दिन है. आज के दिन कठिन से कठिन काम भी बहुत ही आसानी के साथ पूरे होंगे. आपका आत्मविश्वास अच्छा रहेगा और नेतृत्व करने की क्षमता में विकास होगा. जो लोग नौकरीपेशा है उनको आज के दिन कोई नया अवसर मिल सकता है.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ मामलों में कठिनाईयों से भरा हो सकता है. सेहत संबंधी परेशानियों के चलते अस्पाताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. भागदौड़ ज्यादा रहेगी और कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने से आपके ऊपर काम का बोझ आज के दिन ज्यादा रहेगा. लेकिन आप सभी को बड़े ही धैर्य और संयम से पूरा करने में कामयाब रहेंगे. कार्यक्षेत्र में कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियां मिल सकती है. वहीं लाभ के मामले में आज का दिन आपके लिए अच्छा और शुभ रहेगा. अचानक लाभ के कुछ मौके आपके हाथ लग सकते हैं. किसी को उधार दिया हुआ धन आज आपको वापस मिल सकता है. नौकरी की तलाश में आज आपको खुशखबरी सुनने के मिल सकती है.
तुला राशि
तुला राशि वालों को आज के दिन उनके प्रभाव और मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी. आज के दिन कुछ वाद-विवाद जो कोर्ट-कचहरी में चल रहे हैं उनका समाधान हो सकता है. नौकरी की तलाश आज के दिन पूरी हो सकती है और कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. लेकिन आज के दिन आपको अपने कुछ शत्रुओं से सावधान रहना होगा. प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में आज के दिन उसका भी समाधान निकल आएगा.
वृश्चिक राशि
शुक्रवार का दिन आपके लिए कुछ मामलों में अच्छा तो कुछ में मिलाजुला रहेगा. जो लोग किसी सरकारी कामकाज से जुड़े हुए हैं आज के दिन उनको उसमें ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है. टेंडर आदि मिलने में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. वहीं दूसरी तरफ नौकरी करने वाले लोगों को आज के दिन प्रमोशन और वेतन में वृद्धि हो सकती है. आज के दिन पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. आज आप अपना धन कुछ शौक में और मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे. छोटी यात्राओं का संयोग भी बन रहा है.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन उनकी सभी तरह की योजनाओं में सफलता प्राप्त करने का है. आज के दिन आपका कोई अटका हुआ काम पूरा होगा जिससे आपको काफी राहत मिलेगी. अतिरिक्त कमाई के कुछ मौकों में वृद्धि होगी. नौकरी की खोज आज के दिन पूरी होगी और व्यापार में अच्छा खासा मुनाफा मिल सकता है. अचानक लाभ मिलने के प्रबल योग आज के दिन बन रहे हैं. आज के कामकाज में और दिन के मुकाबले व्यस्तता ज्यादा रह सकती है. लेकिन काम को लेकर आप आत्मविश्वास से भरे हुए होंगे. पारिवारिक जीवन में आज के दिन संतुलन बना रहेगा. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा.
मकर राशि
मकर राशि वालों आज के दिन कुछ नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. कामों में देरी होने से आपका काम सही समय पर पूरा नहीं होगा. आर्थिक मामलों में आज के दिन आपको लाभ का मौका मिलेगा. आज के दिन आपके कला-कौशल में वृद्धि होगी. वही दूसरी तरफ पारिवारिक मामलों में घर के सदस्यों से मनमुटाव हो सकता है. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कुछ नए अवसर मिल सकते हैं जिसका लाभ आपको उठाना होगा. कार्यक्षेत्र में मिलकर करना होगा. किसी को दिया हुआ उधार का दिन आपको आज के दिन मिल सकता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. धन लाभ के अवसरों में जहां एक तरफ वृद्धि देखने को मिलेगी तो वहीं बेफिजूल के खर्चों में इजाफा भी देखने को मिलेगा. आज के दिन आपका आत्मविश्वास बना रहेगा और कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी. घर-परिवार और संतान की तरफ से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आर्थिक स्थितियों में आज का दिन आपके पक्ष में रह सकता है. कार्यक्षेत्र में आज के दिन अधिकारियों से संबंध अच्छे रह सकते हैं. प्रेम संबंधों में साथ के साथ कुछ नजदीकियां बढ़ सकती हैं.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन उनका भाग्य अच्छा साथ देगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. जिससे आपको सभी तरह के ऐशोआराम और भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा देखने को मिलेगा. जिन लोगों का कोई मामला कानूनी वाद-विवाद में फंसा हुआ है उनको उसमें उनको जीत मिल सकती है. आज के दिन आपको किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आज के दिन कुछ अवसरों में वृद्धि होगी जिसका लाभ आपको आने वाले दिनों में मिलेगा.प्रेम जीवन में आज मधुरता बनी रहेगी.