Begin typing your search...

कछुए की अंगूठी से बदल सकती है आपकी किस्मत! लेकिन ध्यान रखें, इन राशियों को कभी नहीं पहननी चाहिए ये अंगूठी

आजकल कछुए की अंगूठी का फैशन बढ़ता जा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि एक शक्तिशाली रत्न भी है? ज्योतिष शास्त्र में इसे बहुत शुभ माना गया है, खासकर भगवान विष्णु के कच्छप अवतार से जुड़ी होने के कारण.

कछुए की अंगूठी से बदल सकती है आपकी किस्मत! लेकिन ध्यान रखें, इन राशियों को कभी नहीं पहननी चाहिए ये अंगूठी
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 17 Nov 2024 6:51 PM

Tortise Ring: आजकल कछुए की अंगूठी का फैशन बढ़ता जा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि एक शक्तिशाली रत्न भी है? ज्योतिष शास्त्र में इसे बहुत शुभ माना गया है, खासकर भगवान विष्णु के कच्छप अवतार से जुड़ी होने के कारण. इस अंगूठी को पहनने से जीवन में खुशहाली, समृद्धि और भगवान की कृपा मिल सकती है, लेकिन कुछ राशियों के लिए यह शुभ नहीं है. आइए जानते हैं कछुए की अंगूठी पहनने के नियम और किन राशियों को इसे पहनने से बचना चाहिए.

ये राशियां न पहनें कछुए की अंगूठी

कछुए की अंगूठी के कई फायदे हैं, लेकिन यह सभी राशियों के लिए लाभकारी नहीं होती. रत्न शास्त्र के अनुसार, मेष, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के लोगों को कछुए की अंगूठी पहनने से बचना चाहिए. ये राशियां जल तत्व से संबंधित मानी जाती हैं और कछुए की अंगूठी पहनने से इन राशियों के जातकों की शीतलता बढ़ सकती है, जिससे उनका स्वभाव और भी गुस्सैल हो सकता है. इसके अलावा, इस अंगूठी का इन राशियों के आर्थिक स्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

कौन सी राशियां पहन सकती हैं कछुए की अंगूठी

वृषभ और मकर राशि के लोग कछुए की अंगूठी पहन सकते हैं. इन राशियों के जातकों के लिए यह अंगूठी बेहद शुभ साबित होती है. इसे धारण करने से जीवन में धन-संपत्ति और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ता है और प्रेम जीवन में भी सुधार आता है.

कछुए की अंगूठी पहनने के नियम

  • कछुए की अंगूठी हमेशा चांदी की पहनें.
  • अंगूठी में कछुए की पीठ पर ‘श्री’ का निशान होना चाहिए.
  • इसे पंचामृत से स्नान करवा कर गंगाजल से धोकर पहनें.
  • ध्यान रखें कि कछुए का मुंह हमेशा आपकी ओर हो, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस स्थिति में अंगूठी अधिक प्रभावी होती है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख