सूर्य का मिथुन राशि में परिवर्तन, जानिए सभी 12 राशियों पर कैसा रहेगा असर?
सूर्य का मिथुन राशि में गोचर एक महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना मानी जाती है, क्योंकि सूर्य ग्रह आत्मबल, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और समाज में प्रतिष्ठा का प्रतीक होता है. जब सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करता है, तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग पड़ता है.

बीते 15 जून को नवग्रहों में राजा माने जाने वाले सूर्यदेव ने अपनी राशि में परिवर्तन कर लिया है. सूर्य वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में अब पहुंच चुके हैं. मिथुन राशि के स्वामी बुध होते हैं और सूर्य-बुध की आपस में मित्रता रहती है. सूर्य देव मिथुन राशि में 16 जुलाई तक रहेंगे फिर इसके बाद चंद्रमा की राशि कर्क में प्रवेश कर जाएंगे.
वैदिक ज्योतिशास्त्र में सूर्य को आत्मा, पिता, नेतृत्व, ऊर्जा, मान-सम्मान, प्रसिद्धि, अच्छी सेहत और सरकारी नौकरी का कारक माना जाता है. सूर्य हर एक माह अपनी राशि बदलते हैं जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों के ऊपर होता है. आइए जानते हैं सूर्य के राशि परिवर्तन का प्रभाव आने वाले एक महीने के दौरान आपकी राशि पर कैसा रहेगा.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए सूर्य सुखद परिणाम लेकर आ रहे हैं. भौतिक और पारिवारिक सुख-सुविधाओं में इजाफा देखने को मिलेगा. समाज में मान-सम्मान और ऊंचे पद की प्राप्त हो सकती है. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. मन खुश रहेगा.
वृषभ राशि
सूर्य का वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में जाना अच्छा रहेगा. आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. इस दौरान कोई नया काम शुरू कर सकते हैं.
मिथुन राशि
सूर्य का मिथुन राशि में गोचर आपको अपार सफलता दिलाने का प्रबल योग बना रहा है. मान-सम्मान में इजाफा होगा. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. जो काम पिछले कई दिनों से पूरे नहीं हो पा रहे थे वह अब पूरे होंगे.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर अच्छा नहीं कहा जा सकता है. परेशानियों में इजाफा होगा. वाद-विवाद बढ़ सकता है. धन हानि की संभावना है. खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है.
सिंह राशि
आपके लिए सूर्य का राशि परिवर्तन मिलाजुला साबित होगा. कुछ मामलों में आपको लाभ हो सकता है तो कुछ में नुकसान उठाना पड़ेगा. जरूरी कामों में रुकावटें आएंगी. आपको वाद-विवाद से बचना होगा.
कन्या राशि
आपके लिए सूर्य का गोचर अच्छा रिजल्ट देगा. जो काम अधूरे थे वह आने वाले दिनों में पूरे होंगे. मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. आर्थिक स्थिति में पहले के मुकाबले ज्यादा सुधार देखने को मिलेगा.
तुला राशि
सूर्य के मिथुन राशि में गोचर करने से आपके थोड़ा संभलकर और सोच-विचार कर चलना होगा. जल्दबाजी से बचना होगा नहीं तो कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. किसी काम को करते समय धैर्य और संयम रखना होगा.
वृश्चिक राशि
सूर्य का राशि परिवर्तन आपके लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है. परेशानियों में इजाफा हो सकता है. आपको किसी काम को करने में अति उत्साह से बचना होगा. कोई भी निर्णय लेने से कई बार विचार करना जरूरी होगा.
धनु राशि
धनु राशि के लिए सूर्य का गोचर कुछ मानसिक तनाव पैदा कर सकता है. नुकसान होने की संभावना है. किसी को उधार धन देने से आपको बचना होगा. गलतियों से सबक सिखाने की जरूरत होगी.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर शुभ और लाभकारी साबित होगा. अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती है. नौकरी में प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन अच्छा रहेगा. धन लाभ होने की अच्छी संभावना है और रुके कामों में तेजी आएगी और जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेने से आपको बचना होगा.
मीन राशि
मीन राशि के लिए सूर्य का गोचर मिलाजुला परिणाम देखने को मिलेगा. नौकरी के मामले में कोई अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती है. आर्थिक पक्ष में मजबूती आएगी. समाज में मेल-मिलाप और सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगा.