Begin typing your search...

अतिचारी गुरु, कुजकेतु, षडाष्टक और खप्पर जैसे अशुभ योग इन 5 राशियों की बढ़ाएंगे मुश्किलें

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों और नक्षत्रों की चाल समम-समय पर बदलती रहती है जिससे कई तरह के शुभ और अशुभ योगो का निर्माण होता है. शुभ योग बनने पर देश-दुनिया के साथ-साथ जातकों के जीवन में शांति, खुशहाली और संपन्नता आती है, वहीं अगर एक साथ कई तरह के अशुभ योग बने तो इससे दुनिया में युद्ध, अराजकता, तनाव और मंदी का सामना करना पड़ता है.

अतिचारी गुरु, कुजकेतु, षडाष्टक और खप्पर जैसे अशुभ योग इन 5 राशियों की बढ़ाएंगे मुश्किलें
X
( Image Source:  freepik )
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 17 Jun 2025 6:49 PM IST

साल 2025 में भी अशुभ योगों का साया लगातार बना हुआ है. जिसके चलते देश दुनिया में युद्ध, दुर्घटनाएं और अराजकता का माहौल बना हुआ है. इस साल गुरु, शनि और राहु का राशि परिवर्तन काफी महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है. आपको बता दें कि 14 मई से देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में गोचर होने से अतिचार हुए हैं. गुरु का अतिचारी होना शुभ नहीं होता है. गुरु आगे के 8 वर्षों तक अतिचारी रहेंगे. वहीं दूसरी तरफ इस साल दो बार अशुभ खप्पर योग का निर्माण होगा. पहली पर 15 मार्च से लेकर 11 जून तक और दूसरी बार 11 जुलाई से लेकर 7 अक्टूबर तक खप्पर योग बनेगा. इसके अलावा 18 मई से लेकर 7 जून तक मंगल और राहु का षडाष्टक योग भी बना हुआ था. मंगल और केतु का सिंह राशि में युति 7 जून से बनी हुई है जिससे कुजकेतु अशुभ योग बना हुआ है जिसके चलते हाल के दिनों में एक साथ कई दुर्घटनाएं घटित हुई.

इसके बाद 7 जून लेकर 28 जुलाई तक शनि और मंगल का षडाष्टक योग बना हुआ है. इस तरह से मई माह से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक गुरु अतिचारी, खप्पर योग, षडाष्टक योग और कुजकेतु जैसे अशुभ योग के चलते ही ही देश-दुनिया में दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. चार शुभ योग के चलते ही कुछ राशि वालों के लिए आने वाला समय अच्छा नहीं होगा. आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं ये राशियां.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए आने वाला समय अच्छा नहीं कहा जा सकता. आपकी ही राशि में गुरु अतिचारी हुए हैं. जिस कारण से इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में संभलकर रहना होगा. नौकरीपेशा जातकों को कुछ दिक्ततों का सामना करना पड़ सकता है. परेशानियों में इजाफा देखने को मिलेगा. वाद-विवाद की स्थिति बनेगी जिससे कई तरह के नुकसान होने का अंदेशा है.

सिंह राशि

सिंह राशि में मंगल और केतु की युति बनी हुई जिससे आपके अशुभ प्रभावों में वृद्धि हो सकती है. कुजकेतु जैसा अशुभ और खतरनाक योग बनने से आपके गुस्से में इजाफा होगा. कार्यों में रुकावटें आएंगी. आपके ऊपर शत्रु हावी हो सकते हैं. जो लोग नौकरी आदि में उनको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारियों को इस दौरान कोई भी नया जोखिम लेने से बचना होगा.

कन्या राशि

एक साथ कई तरह के अशुभ योगों के चलते आपके परेशानियों में इजाफा देखने को मिलेगा. आपके स्वास्थ्य में कोई बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. धन हानि या फिर किसी से धोखा मिल सकता है. मानसिक और आर्थिक परेशानियों से इस बीच आपको गुजरना पड़ सकता है.

वृश्चिक राशि

अशुभ योगों के चलते वृश्चिक राशि वालों को कुछ कष्ट उठाने पड़ सकते हैं. धन संबंधी मामलों में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी और वाद-विवाद की स्थितियां आपके पक्ष में नहीं रहेगी. इस दौरान आपक किसी कानूनी पचड़े में पड़ सकते हैं.

मीन राशि

अशुभ योगों के चलते आने वाला समय अच्छा नहीं बीतेगा. रिश्तों में दूरियां बढ़ेगी. परिवार में वाद-विवाद की स्थिति से नुकसान आपका ही हो सकता है. जीवन में कई तरह के कष्टों का सामना करना पड़ सकता है. आपके लिए मंगल के साथ षडाष्टक योग बहुत ही कष्टकारी साबित होगा.

धर्म
अगला लेख