Begin typing your search...

Somwar Ke Upay: सोमवार के दिन करें ये उपाय, शिवजी का मिलेगा आशीर्वाद और होगी धन की वृद्धि!

सोमवार का दिन शिवजी की पूजा के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन शिवलिंग की विधिवत पूजा करने और कुछ खास उपाय करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में खुशहाली आती है

Somwar Ke Upay: सोमवार के दिन करें ये उपाय, शिवजी का मिलेगा आशीर्वाद और होगी धन की वृद्धि!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 6 Oct 2024 8:00 PM IST

Somwar Ke Upay: हिंदू धर्म में भगवान शिव को जल्दी प्रसन्न होने वाला देवता माना जाता है.सोमवार का दिन शिवजी की पूजा के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन शिवलिंग की विधिवत पूजा करने और कुछ खास उपाय करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में खुशहाली आती है. आइए जानते हैं सोमवार के कुछ सरल और चमत्कारी उपायों के बारे में. जिन्हें अपनाने से आपकी आर्थिक और वैवाहिक समस्याएं दूर हो सकती हैं.

चंद्रमा की स्थिति होगी मजबूत

सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त या प्रदोष काल में शिवलिंग की पूजा करें. 21 बेलपत्रों पर सफेद चंदन लगाकर उन्हें शिवलिंग पर अर्पित करें. इसके बाद शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ करें। ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और आपकी कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है, जिससे मानसिक शांति और समृद्धि मिलती है.

वैवाहिक जीवन में खुशियां लाने का उपाय

सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाएं, फिर गौरी-शंकर रुद्राक्ष अर्पित करें. इसके बाद घी, शक्कर और गेहूं के आटे का भोग लगाकर भगवान शिव की आरती उतारें. प्रदोष काल में चावल, दूध और चांदी का दान करें. इससे आपके वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और जीवन के सभी कार्य भगवान शिव के आशीर्वाद से सफल होते हैं.

आर्थिक समस्या दूर करने का उपाय

यदि आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो सोमवार के दिन सूर्योदय के समय शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें और प्रदोष काल में शहद अर्पित करें. रुद्राक्ष की माला से 'ॐ नमो धनदाय स्वाहा' मंत्र का सुबह-शाम जप करें. ऐसा करने से धन से जुड़ी समस्याएं समाप्त होंगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

व्यापार में वृद्धि का उपाय

व्यापार में उन्नति के लिए शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें. इसके बाद अभिषेक के दूध को तांबे के बर्तन में भरकर 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र का जप करते हुए उसे अपने व्यापारिक स्थल पर छिड़कें. यह उपाय व्यापार में आ रही रुकावटों को दूर करेगा और आपके व्यवसाय में वृद्धि लाएगा.

धन और समृद्धि बढ़ाने का उपाय

सोमवार के प्रदोष काल में शिवलिंग पर सफेद चंदन, धतूरा, दूध, आक, गंगाजल और कच्चे चावल में काले तिल मिलाकर अर्पित करें. इसके बाद इन चावल और तिल का दान करें. महामृत्युंजय मंत्र का जप और शिव रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. ऐसा करने से आपके जीवन में धन धान्य की वृद्धि होगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.


डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख