Begin typing your search...

Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार को अपनाएं ये खास उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से भर जाएगी तिजोरी!

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सप्ताह के सातों दिन देवी-देवताओं को समर्पित होते हैं और शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की सच्चे मन से पूजा करने से आर्थिक समस्याओं में राहत मिल सकती है और धन की वृद्धि होती है.

Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार को अपनाएं ये खास उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से भर जाएगी तिजोरी!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 14 Nov 2024 7:01 PM

Shukrawar Ke Upay: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सप्ताह के सातों दिन देवी-देवताओं को समर्पित होते हैं और शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की सच्चे मन से पूजा करने से आर्थिक समस्याओं में राहत मिल सकती है और धन की वृद्धि होती है. जिन लोगों को लंबे समय से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें शुक्रवार को मां लक्ष्मी की आराधना अवश्य करनी चाहिए. यहां जानें कुछ सरल उपाय जिनसे माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो सकती है.

स्वच्छता का रखें ध्यान

मां लक्ष्मी को स्वच्छता अत्यधिक प्रिय है. शुक्रवार को घर में विशेष रूप से साफ-सफाई का ख्याल रखें. मुख्य द्वार और पूरे घर को स्वच्छ रखें और इस दिन नहा-धोकर पूजा करना फलदायी होता है. घर को साफ-सुथरा रखने से वातावरण में सकारात्मकता आती है और मां लक्ष्मी का वास स्थिर रहता है.

मुख्य द्वार पर जलाएं घी का दीपक

शुक्रवार को घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाने का विशेष महत्व है. यह उपाय मां लक्ष्मी को प्रसन्न करता है. इसके अलावा, मां लक्ष्मी को फल और मिठाई का भोग भी लगाएं. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और घर में समृद्धि आती है.

सफेद चीजो का दान करें

शुक्रवार का रंग सफेद माना गया है, इसलिए इस दिन सफेद कपड़ों या सफेद भोजन का दान करना अत्यंत शुभ होता है. गाय को आटा और चीनी मिलाकर खिलाना भी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए लाभकारी माना गया है. इन छोटे-छोटे उपायों से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

अन्य शुभ उपाय

शाम को नहाकर मां लक्ष्मी की पूजा करने का विशेष लाभ होता है. अपनी सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों को दान दें और इस दिन दही खाकर घर से निकलना शुभ माना गया है. साथ ही, 'ऊं शुम शुक्राय नमः' मंत्र का जाप करने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख