Begin typing your search...

Shukra Ke Upay: कभी न पहने फटे-पुराने कपड़े, वरना जीवन में छाई रहेगी कंगाली

आजकल कटे-फटे डेनिम जींस और अन्य कपड़ों का फैशन तेजी से बढ़ रहा है. हर उम्र और जेंडर के लोग इस ट्रेंड को अपनाते जा रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे कपड़े पहनना दुर्भाग्य लाने वाला हो सकता है? आइए जानते हैं इस पर ज्योतिष की क्या मान्यता है.

Shukra Ke Upay: कभी न पहने फटे-पुराने कपड़े, वरना जीवन में छाई रहेगी कंगाली
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 25 Oct 2024 8:53 PM

आजकल कटे-फटे डेनिम जींस और अन्य कपड़ों का फैशन तेजी से बढ़ रहा है. हर उम्र और जेंडर के लोग इस ट्रेंड को अपनाते जा रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे कपड़े पहनना दुर्भाग्य लाने वाला हो सकता है? आइए जानते हैं इस पर ज्योतिष की क्या मान्यता है.

कपड़ों का महत्व और ज्योतिषीय टोटका

ज्योतिष में शनि, राहु, और केतु के बुरे प्रभावों को कम करने के लिए एक खास टोटका बताया गया है. इसके अनुसार, यदि आप कटे-फटे कपड़े पहनते हैं, तो आपको उन्हें किसी भिखारी को दान करना चाहिए. जैसे ही भिखारी इन कपड़ों को अपने पास रखता है, आपकी समस्याएं उससे दूर हो जाती हैं. यही कारण है कि ज्योतिष में दूसरों के पुराने या उतरे हुए कपड़े पहनने से मना किया गया है.

शुक्र ग्रह और उसके प्रभाव

ज्योतिष के अनुसार, शुक्र ग्रह सुख, सौभाग्य, और सुंदरता का कारक है। गंदे या कटे-फटे कपड़े पहनने से शुक्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जब आप इस तरह के कपड़े पहनते हैं, तो इससे आपका शुक्र ग्रह प्रभावित होता है, और इससे जुड़ी सभी चीजें भी खराब होने लगती हैं।

शुक्र खराब होने के परिणाम

अगर शुक्र ग्रह खराब हो जाए, तो इससे व्यक्ति को जीवन में सुख और खुशहाली प्राप्त नहीं होती है. भले ही कोई आर्थिक रूप से संपन्न हो, लेकिन उसे ऐसा साथी नहीं मिल पाता जिससे वह अपनी भावनाएं साझा कर सके. कटे-फटे कपड़े या जूते पहनने पर व्यक्ति पूरी तरह से अशुभ शुक्र के अधीन आ जाता है.

इससे उसके बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं, प्रेम संबंधों में तनाव आ जाता है, और दरिद्रता उसका भाग्य बन जाती है. ऐसे लोग चाहे जितना प्रयास कर लें, उन्हें जीवन में कभी सफलता नहीं मिलती है. इसलिए, यदि आप भी इस फैशन का अनुसरण कर रहे हैं, तो एक बार सोचें कि क्या आपको वास्तव में ऐसे कपड़े पहनने चाहिए?


डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख