Begin typing your search...

श्रीकृष्ण ने पांडवों को पहले ही बताई थीं कलियुग की 5 कड़वी सच्चाइयां, जो आज हो रही हैं सच!

हिंदू धर्म में त्रेतायुग, सतयुग, द्वापरयुग और कलियुग का उल्लेख हैय. इनमें से तीन युग बीत चुके हैं और वर्तमान में हम कलियुग में जी रहे हैं. महाभारत काल में, भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों को कलियुग के बारे में ऐसी भविष्यवाणियां की थीं जो आज हकीकत बन चुकी हैं

श्रीकृष्ण ने पांडवों को पहले ही बताई थीं कलियुग की 5 कड़वी सच्चाइयां, जो आज हो रही हैं सच!
X
( Image Source:  Sora_ AI )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 18 Nov 2025 1:30 PM IST

Lord Krishna: हिंदू धर्म में त्रेतायुग, सतयुग, द्वापरयुग और कलियुग का उल्लेख हैय. इनमें से तीन युग बीत चुके हैं और वर्तमान में हम कलियुग में जी रहे हैं. महाभारत काल में, भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों को कलियुग के बारे में ऐसी भविष्यवाणियां की थीं जो आज हकीकत बन चुकी हैं. ये भविष्यवाणियां बताती हैं कि किस प्रकार कलियुग में समाज और मनुष्य के आचरण में बदलाव आएगा.

कम होगी मनुष्य की स्मरण शक्ति

श्रीकृष्ण ने पांडवों से कहा था कि कलियुग में मनुष्य की स्मरण शक्ति कमजोर हो जाएगी. यह सच आज स्पष्ट देखा जा सकता है. आधुनिक समय में लोगों की याददाश्त और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता पहले की अपेक्षा बहुत कम हो गई है. इसके साथ ही, धर्म और सत्य की राह पर चलने वालों की संख्या भी घट रही है.

धन बनेगा पहचान का मापदंड

महाभारत के समय श्रीकृष्ण ने कहा था कि कलियुग में व्यक्ति की पहचान उसके गुण और आचरण से नहीं, बल्कि उसके धन और ऐश्वर्य से होगी. आज के युग में यह स्पष्ट दिखाई देता है कि अमीरी को ही सफलता और सम्मान का प्रतीक माना जाता है. अच्छे चरित्र और नैतिकता को लोग नज़रअंदाज कर देते हैं.

विद्वानों की वास्तविकता

श्रीकृष्ण ने पहले ही बताया था कि कलियुग में ऐसे विद्वान और पंडित होंगे जिनकी मुख्य चिंता यह होगी कि किसकी मृत्यु के बाद उसकी संपत्ति को कैसे हथियाया जाए. आज के युग में भी कई लोग अपनी विद्वता का उपयोग स्वार्थ और लालच के लिए करते देखे जाते हैं.

दुख में अकेला रहेगा इंसान

कलियुग में इंसान अपनी खुशियों और विलासिता पर लाखों रुपये खर्च करेगा, लेकिन गरीबों और जरूरतमंदों की मदद से कतराएगा. श्रीकृष्ण की इस भविष्यवाणी को हम आज के समाज में सच होते देख रहे हैं.

शोषण का बढ़ता बोलबाला

श्रीकृष्ण ने कहा था कि कलियुग में ऐसे लोग राज करेंगे जो दूसरों का शोषण करेंगे और झूठ और पाखंड से अपनी जगह बनाएंगे. आज भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और अन्याय से जुड़ी घटनाएं इस बात की साक्षी हैं कि श्रीकृष्ण की कही बातें कितनी सटीक थीं.

कलियुग की इन सच्चाइयों से यह स्पष्ट होता है कि महाभारत काल में की गई भविष्यवाणियां हमारे जीवन में सत्य साबित हो रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख