14 जून को गुरु का नक्षत्र परिवर्तन, इन राशियों का शुरू होगा करियर-कारोबार में गोल्डन टाइम
14 जून को राहु के स्वामित्व वाले नक्षत्र आर्द्रा नक्षत्र में संचरण करेंगे. गुरु के नक्षत्र परिवर्तन करने की वजह से इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा, लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके ऊपर गुरु के नक्षत्र परिवर्तन का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा.

इस साल तीन सबसे बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन देखने को मिला. जिसका प्रभाव देश-दुनिया समेत सभी 12 राशियों के जातकों पर देखने को मिल रहा है. इस साल सबसे पहले 29 मार्च को न्यायाधिपति शनि देव ने करीब ढ़ाई साल बाद राशि परिवर्तन किया है, फिर 14 मई को गुरु का राशि परिवर्तन देखने को मिला और 18 मई को राहु-केतु ने भी राशि परिवर्तन कर लिया है. तीन ग्रहों के राशि परिवर्तन करने के बाद अब एक बार फिर से देवगुरु बृहस्पति 14 जून को राहु के स्वामित्व वाले नक्षत्र आर्द्रा नक्षत्र में संचरण करेंगे. गुरु के नक्षत्र परिवर्तन करने की वजह से इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा, लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके ऊपर गुरु के नक्षत्र परिवर्तन का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा. इन राशि वालों की सभी तरह की इच्छाएं पूरी होने का समय आ गया है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं ये भाग्यशाली राशियां.
सिंह राशि
14 जून को गुरु के नक्षत्र परिवर्तन का शुभ प्रभाव सिंह राशि के जातकों के ऊपर देखने को मिलेगा. लाभ के अच्छे मौके मिल सकते हैं. गुरु का यह नक्षत्र परिवर्तन आपकी राशि के आय और लाभ के स्थान पर होगा. ऐसे में जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं उनका इसके संबंध में कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. व्यापार में कोई बड़ा फायदा हो सकता है. निवेश के लिहाज से यह परिवर्तन अच्छा रहेगा. धन लाभ के मौके मिलेंगे. आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा. कार्य में सफलता मिलेगी.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए गुरु बृहस्पति का नक्षत्र परिवर्तन बहुत ही अनुकूल साबित होगा. गुरु आपकी राशि से भाग्य के स्थान में होंगे. जिससे आपको भाग्य का साथ मिलेगा. लाभ के भरपूर मौके आपको मिल सकते हैं. कुछ ऐसे लोगों से मेल मुलाकात हो सकती है जो आपके लिए बहुत ही काम आएंगे. नौकरी में कोई अच्छा प्रस्ताव आ सकता है और लाभ के अचानक मौके भी आपको देखने को मिलेगा. धर्म-कर्म में आपकी रुचि बढ़ेगी. छात्रों के लिए परीक्षा में सफलता मिल सकती है.
ये भी पढ़ें :Astrology: कुंडली में विवाह योग कैसे बनते हैं और कब होती है शादी, जानें हर सवाल का जवाब
वृषभ राशि
गुरु का नक्षत्र परिवर्तन वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा. गुरु यहां से आपके धन के भाव यानी द्वितीय भाव में संचरण करेंगे. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. जीवन में खुशियों के पल आएंगे. नौकरी और व्यापार में कुछ अलग करने का मौका मिलेगा.