कहीं आप तो नहीं वो लकी राशि? आज हो सकता है तगड़ा जैकपॉट, सबकुछ खुलकर जान लो
28 मई 2025 को मेष, वृषभ, कन्या और मकर राशि वालों को आर्थिक लाभ के प्रबल संकेत हैं. कार्यक्षेत्र में सफलता और नए अवसर मिल सकते हैं. वहीं मिथुन और तुला राशि के जातकों को विवादों से बचने और संयम बरतने की सलाह है. सिंह और कर्क राशि वालों को धन के साथ-साथ सेहत पर भी ध्यान देना होगा.

Aaj Ka Rashifal: आज 29 मई 2025 को ग्रह-नक्षत्रों की चाल से कई राशियों के जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कुछ राशियों के लिए यह दिन सफलता और धन लाभ लेकर आ रहा है, तो कुछ को सावधानी और संयम बरतने की सलाह दी जा रही है. प्रेम संबंध, स्वास्थ्य, कार्यक्षेत्र और आर्थिक स्थिति के लिहाज से जानें आपकी राशि का आज का भविष्यफल.
मेष राशिफल
आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. काम के प्रति आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. आज आपका आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा. कार्यक्षेत्र में भाग्य का साथ मिलेगा जिससे कुछ पुराने काम पूरे होंगे. आपको अच्छा खासा धन प्राप्त होगा. जीवनसाथी के साथ दिन अच्छे से बीतेगा, वहीं जो लोग किसी के साथ प्रेम संबंधों में उनके लिए दिन मिठास और उत्साह से भरा रहेगा.
वृषभ राशिफल
आज के दिन आपके अधूरे काम पूरे हो सकते हैं. भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा जिससे धन लाभ होने की संभावना बढ़ जाएगी. नौकरी में तरक्की और प्रमोशन के योग हैं. रिश्तों में मिठास बनी रहें.नौकरी में प्रमोशन और वेतनवृद्धि के योग बन रहे हैं. भाग्य का अच्छा साथ मिलने से कोई बड़ी जिम्मेदारी आपको मिल सकती है, जिससे आपके करियर के लिहाज से बहुत अच्छा साबित होगा. कार्यक्षेत्र में नया अवसर में मिलने से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. व्यापार करने वाले जातकों को आज के दिन अच्छा मुनाफा मिल सकता है.
मिथुन राशिफल
मिथुन राशि वालों को आज के दिन कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन आपकी किसी से वाद-विवाद और बहसबाजी हो सकती है. इसको लेकर आपको सतर्क रहना होगा. आपको आज के दिन काम के प्रति लापरवाही नहीं दिखानी है. सेहत में पहले के मुकाबले आज का दिन अच्छा रहेगा. दिनभर भागदौड़ बनी रहेगी, जिससे मन आपका आशांत रह सकता है. दिन में एक साथ कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. आपको हर एक चुनौतियों का धैर्य के साथ और समझदारी से उसका समाधान निकालना होगा. आज किसी को उधार पैसे देने से बचें.
कर्क राशिफल
कर्क राशि वालों को आज के दिन किसी सुनहरे अवसर की तलाश पूरी हो सकती है. अचानक से धन लाभ हो सकता है. आज के दिन आपको कई मौर्चों पर सफलता पाने का दिन है. प्रेम संबंधों में आज के दिन रोमांस की भावना बनी रहेगी. परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा. धन लाभ के अवसरों में तो आपको भरपूर मौके मिलेंगे लेकिन किसी का साथ हल्की बहस भी हो सकती है, जिससे आपका मन विचलित हो सकता है. चंद्रमा के प्रभाव से आपका मन इधर-उधर के कामों में लग सकता है. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन नई नौकरी के कुछ प्रस्ताव मिल सकते हैं.
सिंह राशिफल
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला होगा. कला के प्रति आपका रूझान बढ़ेगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज के दिन कोई बड़ी सफलता हासिल हो सकती है. जहां आप अभी नौकरी कर रहे है वहां तो आपका प्रमोशन और वेतन में वृद्धि तो होगी, वहीं नई नौकरी के कुछ अच्छे प्रस्ताव भी आ सकते हैं. आज के दिन खर्चों में वृद्धि हो सकती है और परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंतित रह सकते हैं. कार्यों में काफी मेहनत करने के बाद ही सफलता मिलेगा. आज के दिन आपको अपने धन का ख्याल रखना होगा नहीं तो बेफिजूल के खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. कार्यक्षेत्र में आपके लिए कुछ चुनौती पूर्ण स्थिति बन सकती है. सेहत के मामलों में आपको विशेष सावधानी बरतनी होगी. किसी के साथ मतभेद हो सकते हैं.
कन्या राशिफल
आज के दिन आपको अपने कार्यक्षेत्र में काम में सराहना मिल सकती है. आर्थिक नजरिए से दिन लाभकारी साबित होगा. कुछ काम जो बहुत दिनों से अधूरे वह अब पूरे होंगे. आज के दिन मेल-मिलाप हो सकता है. प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन में आज के दिन मधुरता बनी रहेगी. धन लाभ के एक से बढ़कर अवसर मिलेंगे. कार्यक्षेत्र में किसी काम के पूरे होने पर अच्छा धन एकत्रित होगा. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी. कार्य में एक के बाद एक सफलता मिलेगी. पारिवारिक जीवन खुशहाल और संपन्नता से भरा रहेगा.
तुला राशिफल
आज आपको किसी से वाद-विवाद करने से बचना होगा नहीं तो मामला आगे बढ़ सकता है. जो लोग किसी काम को साझेदारी में कर रहे हैं उनके लिए आज का दिन सतर्क रहने का है. मानसिक परेशानियां बढ़ सकती है. धन हानि की भी संभावना है. आर्थिक मोर्चे पर आपको कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में किसी काम को लेकर वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है, जिसमें आपको धैर्य बनाकर रहना होगा.
वृश्चिक राशिफल
आज आपके अंदर ऊर्जा और आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. जिससे कठिन से कठिन काम भी बहुत ही आसानी के साथ पूरा होगा. आज के दिन आप कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं. रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी. लाभ के अच्छे अवसर आपको मिलेंगे. लाभ के अवसरों में एक से बढ़कर एक मौके प्राप्त होंगे. मां लक्ष्मी आपके ऊपर मेहरबान रहेंगी. नौकरी में आज का दिन आपके लिए मिलाजुला साबित होगा. आपके काम की तारीफ होगी. कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. पार्टनरशिप में किया गया काम आज आपको लाभ दिला सकता है.
धनु राशिफल
धनु राशि वालों को आज संतान की तरफ से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आज का दिन अनुकूल और लाभकारी साबित हो सकता है. आज के दिन आपकी कई प्रभावशाली लोगों से मेल-मिलाप हो सकती है. जिससे कोई बड़ा काम निकलकर आ सकता है. आज का दिन प्रेम संबंधों के लिहाज से अच्छा नहीं रहेगा. साथी आपको शक भरी नजरों से देखेगा.
मकर राशिफल
आज के दिन आपको अपने काम में अच्छी सफलता मिलेगी. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. आज के दिन आर्थिक परेशानियों में कमी आने का संकते है. कुछ पुरानी बाते आज के दिन आपको विचलित कर सकती है. अचानक से धन लाभ के अवसर मिल सकते हैं. नया काम शुरू हो सकता है. आज के दिन व्यापार करने वाले जातकों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है. कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. आपको अपने कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग अच्छी तरह से मिलेगा. सेहत अच्छी और दांपत्य जीवन में खुशहाली रहेगी.
कुंभ राशिफल
आज आपकी कुछ नई योजनाएं कामयाब होंगी. जिससे आपको लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. पहले के मुकाबले आज आपकी आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. सगे-संबंधियों और मित्रों का अच्छा साथ मिलेगा. कार्यो में सफलता तो मिलेगी लेकिन इसके लिए आपको आज ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. धन लाभ के अच्छे अवसर मिलेंगे. लोगों का आपको भरपूर साथ मिलेगा. पारिवारिक जीवन में आपको आज सामंजस्य बनाकर रखना होगा.
मीन राशिफल
आज के दिन आपको संयम और धैर्य के साथ किसी काम को करना होगा. किसी काम को भावनाओं में बहकर करने से बचना होगा. नहीं तो लाभ के स्थान के आपको नुकसान हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को आज के दिन नई नौकरी के कुछ अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. भागदौड़ ज्यादा रह सकती है.