Begin typing your search...

Vastu Tips: इन चीजों को गिफ्ट में कभी न लें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान!

अगर आप अपने मित्र, पड़ोसी या किसी रिश्तेदार से उपहार स्वरूप कुछ चीजें ले रहे हैं, तो सावधान रहें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ विशेष वस्तुएं हैं जो किसी से लेना या उपहार में देना अशुभ माना जाता है. इनमें से कुछ सामान्य सी चीजें हैं जो आपके लिए अनचाही समस्याओं का कारण बन सकती हैं. आइए जानें ऐसी वस्तुओं के बारे में जिन्हें लेने से बचना चाहिए.

Vastu Tips: इन चीजों को गिफ्ट में कभी न लें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान!
X
( Image Source:  Sora_ AI )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 18 Nov 2025 1:41 PM IST

Vastu Tips: अगर आप अपने मित्र, पड़ोसी या किसी रिश्तेदार से उपहार स्वरूप कुछ चीजें ले रहे हैं, तो सावधान रहें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ विशेष वस्तुएं हैं जो किसी से लेना या उपहार में देना अशुभ माना जाता है. इनमें से कुछ सामान्य सी चीजें हैं जो आपके लिए अनचाही समस्याओं का कारण बन सकती हैं. आइए जानें ऐसी वस्तुओं के बारे में जिन्हें लेने से बचना चाहिए.

रूमाल

ज्योतिष शास्त्र में रूमाल को उपहार के रूप में लेना अशुभ माना गया है. किसी मित्र, रिश्तेदार या साथी से रूमाल उपहार में लेना आपसी संबंधों में दरार पैदा कर सकता है. रूमाल को नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है, जिससे घर में दरिद्रता आ सकती है और रिश्तों में तनाव पैदा हो सकता है. इसलिए, अगर कोई आपको रूमाल उपहार में दे, तो विनम्रता से मना कर दें.

पर्स

पर्स भी एक ऐसी चीज है जिसे न ही उपहार में लेना चाहिए और न ही किसी को देना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार, पर्स का संबंध व्यक्ति की आर्थिक स्थिति से होता है. इसे उपहार में देने या लेने से धन की हानि हो सकती है और आर्थिक स्थिरता प्रभावित हो सकती है. इसलिए, किसी को भी पर्स का उपहार देना या लेना आपके लिए अशुभ साबित हो सकता है.

नमक

अक्सर महिलाएं घर में मसाले या राशन खत्म होने पर पड़ोसी से कुछ वस्तुएं ले लेती हैं. लेकिन ज्योतिष के अनुसार, नमक को कभी किसी से नहीं लेना चाहिए. नमक उधार लेने से कर्ज बढ़ने की संभावना होती है, साथ ही इससे आर्थिक हानि भी हो सकती है. नमक को घर की आर्थिक स्थिति का प्रतीक माना गया है, इसलिए इसे किसी से लेना अशुभ माना जाता है.

माचिस

माचिस को भी किसी से मुफ्त में लेना उचित नहीं माना जाता. ज्योतिष के अनुसार, माचिस का संबंध राहु ग्रह से होता है और इसे किसी से उधार लेने से राहु ग्रह पर बुरा प्रभाव पड़ता है. माचिस लेने से घर में तनाव और अशांति बढ़ने की संभावना रहती है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख