ये चीजें बताती हैं बदलने वाला है आपका वक्त, नीम करोली बाबा ने बताए थे संकेत
हर कोई खुशहाल जिंदगी की कामना करता है, लेकिन कई बार हमारी किस्मत या कर्म साथ नहीं देते हैं, लेकिन आपको निराश नहीं होना चाहिए. क्या आप जानते हैं कि अच्छे दिन आने से पहले कुछ संकेत मिलने लगते हैं.

नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार माना जाता था. साथ ही, वह 20वीं सदी के सबसे महान संतों में से एक हैं. भले ही वह आज इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनकी बातें लोग आज भी मानते हैं. हर कोई अपने जीवन में अच्छे दिनों की कामना करता है. इस कड़ी में नीम करोली बाबा का कहना था कि अच्छे दिन आने से पहले कुछ संकेत नजर आने लगते हैं.
नीम करोली बाबा की मानें, तो अगर आपके सपनों में पितृ आते हैं, तो इसका मतलब है कि अच्छे दिन आने वाले हैं. माना जाता है कि जिन्हें सपनों में पितृ दिखते हैं, तो उनका सौभाग्य होता है.
दरवाजे पर पक्षी नजर आना
भला कौन नहीं चाहता कि उनकी जिंदगी में अच्छे दिन आए? लेकिन क्या आप जानते हैं कि जीवन में अच्छा होने से पहले कुछ संकेत दिखने लगते हैं? इनमें पक्षियों का दिखना शुभ माना जाता है. अगर आपके घर के दरवाजे पर पक्षी आने लगे, तो समझ जाएं कि जीवन में अब बुरे दिन खत्म होने वाले हैं. खासतौर पर गौरैया या चिड़िया दिखना अच्छा माना जाता है.
साधु संत के दर्शन
साधु-संत दूसरों के जीवन का उद्धार करते हैं. अगर आपको साधु-संतों के दर्शन करने को मिल जाए, तो यह इस बात का संकेत देता है कि आपकी किस्मत बदलने वाली है. यह आपके जीवन में चल रही किसी बड़ी परेशानी के खत्म होने का संकेत हो सकता है.इसके अलावा, सपने में भी साधु-संत का नजर आना शुभ माना जाता है.
आंसू
यह आपने भी गौर किया होगा कि कुछ लोगों के मंदिर जाते ही आंखों से आंसू बहने लगते हैं. इतना ही नहीं, केवल भगवान की मूर्ति भर को देख वह रोने लगते हैं. यह केवल तभी होता है, जब व्यक्ति से खुद और संसार से सारी उम्मीद छोड़ दी हो. ऐसे में ईश्वर से एक जुड़ाव महसूस होने लगता है. इसका मतलब है कि भगवान ने आपको अपनी शरण में बुलाया है और जल्द ही आपके जीवन की परेशानियां दूर हो जाएंगी.