आखिर क्रिसमस के दिन ही क्यों मनाया जाता है तुलसी पूजन दिवस? जानें हिंदू धर्म में इस दिन का खास महत्व
हिंदू धर्म में तुलसी को बेहद पवित्र माना जाता है. इस कारण से तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है. वहीं, हर साल 25 दिसंबर के दिन तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है.

भारत में तुलसी को माता के रूप में पूजा जाता है. हर साल क्रिसमस के दिन तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है. यह दिन तुलसी माता की पूजा के लिए समर्पित है. तुलसी जी को हिन्दू धर्म में बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना जाता है. उन्हें विष्णु देवी और धरती की देवी के रूप में पूजा जाता है.
हिन्दू धर्म में तुलसी का बहुत बड़ा स्थान है, क्योंकि इसे पवित्र माना जाता है और यह भगवान विष्णु की प्रिय है. वहीं, तुलसी के पौधे को घर के आंगन में लगाना शुभ माना जाता है. साथ ही, इसके पत्तों का उपयोग पूजा अर्चना में किया जाता है. चलिए जानते हैं हिंदू धर्म में तुलसी पूजन दिवस का खास महत्व.
इस दिन की जाती है तुलसी की पूजा
हिन्दू धर्म में तुलसी को अत्यधिक पवित्र माना जाता है. तुलसी के पत्ते भगवान विष्णु को अर्पित किए जाते हैं. इसे घर में रखने से वातावरण शुद्ध होता है. इस दिन लोग अपने घर में तुलसी का पौधा लगाते हैं. साथ ही, इस दिन विशेष रूप से लोग तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं, उसे स्नान कराते हैं और दीपक जलाकर भगवान विष्णु से समृद्धि की कामना करते हैं.
रखे जाते हैं व्रत
तुलसी पूजन के दिन कई जगहों पर हवन और यज्ञ का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें तुलसी के पत्तों को विशेष रूप से इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा, भगवान विष्णु के भजन और कीर्तन होते हैं, जिनमें लोग तुलसी की महिमा का गान करते हैं. कई लोग इस दिन उपवास रखते हैं, ताकि वे भगवान विष्णु को प्रसन्न किया जा सके.
तुलसी के औषधीय लाभ
तुलसी का उपयोग आयुर्वेद में औषधि के रूप में भी किया जाता है. इसे सर्दी, बुखार, जुकाम, तनाव, और मानसिक शांति के लिए उपयोगी माना जाता है. तुलसी के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं.