Begin typing your search...

Masik Krishna Janmashtami 2024: व्रत और पूजा से होंगे सारे कष्ट दूर, जानें शुभ तिथि और विधि

हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण की पूजा के लिए समर्पित मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. मार्गशीर्ष माह की मासिक जन्माष्टमी 2024 में बेहद शुभ मानी जा रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने से जीवन में सुख, शांति, और समृद्धि आती है.

Masik Krishna Janmashtami 2024:  व्रत और पूजा से होंगे सारे कष्ट दूर, जानें शुभ तिथि और विधि
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 20 Nov 2024 6:27 PM

Masik Krishna Janmashtami 2024: हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण की पूजा के लिए समर्पित मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. मार्गशीर्ष माह की मासिक जन्माष्टमी 2024 में बेहद शुभ मानी जा रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने से जीवन में सुख, शांति, और समृद्धि आती है. इसके अलावा, यह दिन मोक्ष प्राप्ति का मार्ग भी खोलता है. चलिए जानते हैं शुभ तिथि और विधि

कब मनाई जाएगी मासिक कृष्ण जन्माष्टमी?

पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 22 नवंबर 2024 की शाम 6:07 बजे से शुरू होकर 23 नवंबर की शाम 7:56 बजे तक रहेगी. पूजा और व्रत निशीथ काल (रात के समय) में करना अधिक शुभ माना जाता है. इस आधार पर, व्रत और पूजन 22 नवंबर को रखा जाएगा.

    भगवान श्रीकृष्ण को कैसे प्रसन्न करें?

  • सुबह स्नान करके स्वच्छ वस्त्र पहनें.
  • पूजा स्थल की सफाई और सुंदर सजावट करें.
  • लड्डू गोपाल को माखन, मिश्री, लड्डू और ताजे फल अर्पित करें.
  • “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें.
  • भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की कथा का पाठ करें.
  • रात्रि में भजन-कीर्तन और जागरण का आयोजन करें.
  • गरीबों की मदद का खास महत्व
  • इस दिन दान-पुण्य करना विशेष फलदायी माना गया है. गरीबों को भोजन कराना और गो सेवा करने से भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का फल

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत रखने और पूजा करने से पापों का नाश होता है. भगवान कृष्ण की कृपा से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

इस शुभ अवसर पर व्रत और पूजा करके आप भी भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं और अपने जीवन को खुशियों से भर सकते हैं

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख