Begin typing your search...

यह चमत्कारी मंदिर है दुनिया भर में प्रसिद्ध, यहां पानी से जलता है दीपक; जानें उस रहस्यमयी मंदिर का रहस्य

भारत में अनेक प्राचीन और रहस्यमयी मंदिर हैं, जिनमें घटने वाली घटनाएं आज भी लोगों के लिए एक रहस्य बनी हुई हैं. इन मंदिरों में से एक है मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में स्थित घटिया घाट माता मंदिर, जो अपने चमत्कारी दीपक के लिए प्रसिद्ध है.

यह चमत्कारी मंदिर है दुनिया भर में प्रसिद्ध, यहां पानी से जलता है दीपक; जानें उस रहस्यमयी मंदिर का रहस्य
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 27 Nov 2024 6:17 PM

Ghatiya Ghat Mata Temple: भारत में अनेक प्राचीन और रहस्यमयी मंदिर हैं, जिनमें घटने वाली घटनाएं आज भी लोगों के लिए एक रहस्य बनी हुई हैं. इन मंदिरों में से एक है मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में स्थित घटिया घाट माता मंदिर, जो अपने चमत्कारी दीपक के लिए प्रसिद्ध है. यहां हर रोज पानी से दीपक जलता है, जो एक हैरान कर देने वाली घटना है.

मंदिर का स्थान

यह मंदिर मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में कालीसिंध नदी के किनारे स्थित गाड़िया गांव के पास है. यह आगर-मालवा के नलखेड़ा गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर है. मंदिर का नाम गड़ियाघाट वाली माताजी के नाम पर पड़ा है, और यहां हर साल हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.

पानी से जलता है दीपक

घटना यह है कि इस मंदिर में एक दीपक हमेशा जलता रहता है, लेकिन यह दीपक सामान्य तेल या घी से नहीं, बल्कि कालीसिंध नदी के पानी से जलता है. भक्तों का कहना है कि जब पानी दीपक में डाला जाता है, तो वह चिपचिपे तरल में बदल जाता है और दीपक जलने लगता है. इस चमत्कारी घटना को देखने के लिए लोग रोज मंदिर आते हैं.

माता का आदेश

कहा जाता है कि पहले इस मंदिर का दीपक तेल और घी से जलाया जाता था, लेकिन एक रात माता ने पुजारी को सपने में दर्शन दिए और नदी के पानी से दीपक जलाने का आदेश दिया. पुजारी ने ऐसा किया और तब से इस चमत्कारी दीपक को पानी से जलाया जाने लगा.

बरसात में नहीं जलता दीपक

मंदिर में बरसात के दौरान दीपक नहीं जलता क्योंकि कालीसिंध नदी का जलस्तर बढ़ने से मंदिर पानी में डूब जाता है. लेकिन जैसे ही नवरात्रि का समय आता है, दीपक फिर से जलने लगता है. यह रहस्य आज भी लोगों के लिए जिज्ञासा का विषय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख