Vastu Tips: फेंगशुई की इन सात चीजों को घर पर रखने से होने लगती है सुख और धन में वृद्धि
फेंगशुई दर्शन इस सिद्धांत पर आधारित है कि प्राकृतिक तत्वों और उनके प्रवाह का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. इसका उपयोग घर, ऑफिस, बगीचे आदि को इस तरह से सजाने और व्यवस्थित करने में किया जाता है कि वहां सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.

जिस तरह से सनातन धर्म में दैनिक जीवन में वास्तु शास्त्र के नियमों का विशेष महत्व होता है, उसी प्रकार से फेंगशुई चीनी वास्तु शास्त्र का भी महत्व होता है. वास्तु में जहां एक तरफ दिशाओं को विशेष महत्व होता है उसी प्रकार से फेंगशुई में कुछ चीजों को घर पर रखने से सुख-समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है और धन से जुड़ी तमाम तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है.
फेंगशुई एक पुरातन चीनी शास्त्र हैं, जिसमें घर में ऊर्जा का सही संतुलन बनाने और सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए खास भूमिका होती है. फेंगशुई के अनुसार घर पर कुछ चीजों को रखने से व्यक्ति के जीवन में बहुत ही सकारात्मक बदलाव आता है. आइए जानते हैं फेंगशुई में कुछ ऐसे चीजें जिसे घर पर रखने से जीवन सुखमय बना रहता है.
धातु का कछुआ
फेंगशुई में कछुआ को बहुत ही पवित्र, दीर्घायु और सपन्नता का प्रतीक माना जाता है. घर पर धातु के कछुआ को उत्तर दिशा में पानी के बर्तन में रखने से आर्थिक समृद्धि और स्थिरता आती है.
फेंगशुई में तीन पैरों वाला मेंढक करने का महत्व
फेंगशुई में तीन पैरों वाले मेंढक को धन के देवता के रूप में माना जाता है. इस मेंढक के मुंह में एक सिक्का होता है जिसे घर के मुख्य दरवाजे के पास रखने से जीवन में धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता.
तीन चीनी सिक्के
फेंगशुई में तीन सिक्कों को लाल रंग के रिबन में बांधकर अगर इसे तिजोरी में रखा जाय तो इससे जीवन में सुख और समृद्धि आती है. फेंगशुई में तीन सिक्के जिसमें लाल रंग का रिबन बांधा होता है उसे सौभाग्य और धन में वृद्धि का प्रतीक माना जाता है
क्रिस्टल बॉल
चीनी फेंगशुई शास्त्र में क्रिस्टल बॉल को सफलता और पॉजिटिव ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. इस घर के ड्रॉइंग रूम या फिर ऑफिस के दक्षिण-पश्चिम कोने में रखने से मधुरता और शांति आती है.
लॉफिंग बुद्धा
फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा को बहुत ही शुभ और सकारात्मकता का प्रतीक माना गया है. इसे घर या ऑफिस में प्रमुख स्थान पर रहने से जीवन में खुशी और तरक्की आती है
विंड चाइम
फेंगशुई में विंड चाइम का बहुत अधिक प्रचलन है. इसे घर के मुख्य द्वार या फिर बालकनी में लटकाने से मधुर ध्वनि निकलती है. घर में विंड चाइम को लटकाने से हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बना रहता है.
बांस का पौधा
चीनी बांस के पौधे को करियर और स्वास्थ्य के नजरिए से बहुत ही शुभ माना गया है. इसे घर के पूर्व और दक्षिण-पूर्व दिशा में रखने से जीवन में संतुलन, उन्नति और सुख-समृद्धि बरकरार रहता है.