Begin typing your search...

जून में होगा कई ग्रहों का राशि परिवर्तन, इन राशि वालों का चमक उठेगा भाग्य

जून 2025 का महीना ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण रहेगा क्योंकि इस दौरान शुक्र, बुध, मंगल और सूर्य जैसे प्रमुख ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. यह गोचर कुछ राशियों के लिए सौभाग्यशाली साबित होगा. विशेष रूप से कन्या, तुला और धनु राशि वालों को करियर, आर्थिक लाभ और तरक्की के कई अवसर मिल सकते हैं. भूमि, वाहन, धन, नौकरी और पुरस्कार से जुड़े शुभ समाचार मिल सकते हैं. ग्रहों की चाल में बदलाव से इन राशियों की किस्मत चमक सकती है.

जून में होगा कई ग्रहों का राशि परिवर्तन, इन राशि वालों का चमक उठेगा भाग्य
X
( Image Source:  Create By Sora AI )
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 27 Nov 2025 1:12 PM IST

मई का महीना अब थोड़े दिनों के बाद खत्म हो जाएगा और जून माह की शुरुआत होगी. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जून का महीना ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा. जून माह में कई बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे और कई अपनी चाल में बदलाव लाएंगे.

ग्रहों के राशि परिवर्तन से इसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों के साथ-साथ देश-दुनिया पर भी असर देखने को मिलेगा. कुछ राशि वालों के लिए जून माह तरक्की और आर्थिक नजरिए से बहुत ही खास रहेगा, वहीं कुछ राशि वालों को भाग्य का जबरदस्त साथ मिल सकता है।

जून 2025 और ग्रह-गोचर

पंचांग की गणना के मुताबिक जून माह के शुरुआत होते ही सुख, वैभव और धन-संपदा के कारक ग्रह शुक्र का राशि परिवर्तन होगा. शुक्र मीन से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे. इसके बाद बुध, मंगल और सूर्य भी अपनी राशियां बदलेंगे. 06 जून 2025 को बुद्धि, वाणी और व्यापार के कारक ग्रह बुध वृषभ राशि की अपनी यात्रा को विराम देते हुए मिथुन में प्रवेश करेंगे. बुध के बाद भूमिपुत्र मंगल सूर्य देव की राशि सिंह में प्रवेश करेंगे. इसके बाद गुरु जो अभी-अभी राशि बदलकर अतिचारी हुए हैं वह मिथुन राशि में अस्त हो जाएंगे. इसके बाद राजकुमार ग्रह बुध 11 जून को मिथुन राशि में उदय होंगे. 15 जून को सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. 22 जून को एक बार फिर से बुध कर्क राशि में गोचर होंगे और माह के अंत में यानी 29 जून 2025 को शुक्र वृषभ राशि में गोचर करेंगे. जून माह में प्रमुख ग्रहों की चाल में बदलाव से कुछ राशिवालों के लिए आने वाला समय बहुत ही शुभ रह सकता है. आइए जानते हैं जून माह में कौन-कौन सी राशियां रहेंगी सबसे ज्यादा भाग्यशाली.

इन राशियों के लिए जून का महीना रहेगा शुभ

कन्या राशि

जून का महीना कन्या राशि वालों के लिए बेहद ही शुभ महीना साबित होगा. लाभ के भरपूर मौके मिलेंगे. भाग्य का अच्छा साथ मिलने से पूरा महीना बहुत ही लकी साबित होगा. करियर-कारोबार में तरक्की के योग हैं. जो लोग भूमि-भवन और वाहन की खरीदारी के लिए कई दिनों से सोच रहे हैं उनका यह सपना पूरा हो सकता है. जून माह में आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. लाभ के मौके मिलेंगे. रोजगार के कई अवसर आप के हाथ लग सकते हैं. इस माह आपको आर्थिक स्थिरता बनी रहेगी.

तुला राशि

तुला राशि के लोगों के लिए जून का महीना बहुत ही लकी साबित होगा. कार्य में सफलता मिलेगी. करियर में एक नया तरह का मुकाम हासिल हो सकता है. किसी बड़े पुरस्कार से आपको नवाजा भी जा सकता है. कार्यक्षेत्र में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. अचानक धन लाभ के मौके बनेंगे. आर्थिक पक्ष में मजबूती आएगी. आने वाला समय आपके लिए बहुत ही अनुकूल साबित होगा.

धनु राशि

जून का महीना धनु राशि वालों के लिए शुभ और लाभकारी साबित होगा. मन में सकारात्मकता का भाव रहेगा. आपको इस माह मनमुताबिक सफलता मिलेगी. कम मेहनत में ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलने की संभावना है. लाभ के अवसर बढ़ेंगे. जो लोग बेरोजगार उनको इस माह कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. घर-परिवार में माहौल शांतिपूर्वक रहेगा. जून माह में धनु राशि वालों को किसी पैतृक संपत्ति से धन अर्जित हो सकता है.

धर्म
अगला लेख