Begin typing your search...

Budh Gochar 2025: बुध करेंगे शुक्र की राशि वृषभ में गोचर, इन 4 राशि वालों के अच्छे दिन होंगे शुरू

बुध गोचर एक ज्योतिषीय घटना है, जिसमें बुध ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है. यह घटना वैदिक ज्योतिष में बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि बुध बुद्धि, संवाद, व्यापार, गणित, तर्क और शिक्षा का कारक ग्रह होता है.

Budh Gochar 2025: बुध करेंगे शुक्र की राशि वृषभ में गोचर, इन 4 राशि वालों के अच्छे दिन होंगे शुरू
X
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 21 May 2025 5:59 PM IST

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बुध को राजकुमार का दर्जा मिला है. बुध और सूर्य की दूरी कम होने के कारण यह ज्यादतर समय अस्त अवस्था में ही रहते हैं. बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, संचार और व्यापार का कारक ग्रह माना जाता है. जब भी किसी की कुंडली में बुध बली अवस्था में होते हैं तो यह व्यक्ति को बुद्धिमानी, अच्छा बोलने वाला और बड़ा व्यापारी बनाते हैं.

बुध अभी मंगल की राशि मेष में हैं और आगामी 23 मई 2025 को ये दोपहर करीब 12 बजकर 48 मिनट पर मेष राशि की अपनी यात्रा को छोड़कर शुक्रदेव की राशि वृषभ में प्रवेश करेंगे. आइए जानते हैं बुध के वृषभ राशि में गोचर करने से किन-किन राशि वालों को सबसे ज्यादा फायदा होगा.

बुध का गोचर और 4 राशियों को लाभ

मेष राशि

23 मई को बुध वृषभ राशि में गोचर करने से यह आपके दूसरे भाव यानी धन भाव में होगा. मेष राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और छठे भाव के स्वामी होते हैं. बुध का वृषभ राशि में गोचर करने से मेष राशि वालों को लाभ की प्राप्ति होगी. जो लोग कारोबार से संबंध रहते हैं उनके लिए बुध का गोचर बहुत ही अनुकूल परिणाम लेकर आने वाला है. व्यापर से अच्छा लाभ और वाणी के प्रभाव से कई लोगों को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे. आय में अच्छा खासा इजाफा भी देखने को मिलेगा.

कर्क राशि

23 मई से बुध आपकी राशि में 11 वें भाव में गोचर करेंगे. कुंडली का ग्यारहवां भाव आय, लाभ और दोस्तों का होता है. ऐसे में बुध का गोचर आपके लिए उन्नतिकारक सिद्ध होने वाले हैं. कर्क राशि वालों के लिए बुध तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी होते हैं. बुध आपके भाग्य में बढ़ोतरी करेंगे. आपकी आमदनी में इजाफा देखने को मिलेगा. वेतन में वृद्धि और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.

सिंह राशि

बुध का वृषभ राशि में गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ और मंगलकारी साबित होगा. यह आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी होते हैं. कुंडली का दूसरा और ग्यारहवां भाव धन और आर्थिक लाभ से जुड़ा हुआ होता है. ऐसे में बुध के वृषभ राशि में गोचर करने यह आपके दशम भाव यानी कर्म के भाव में होंगे. बुध का यहां होना आपके लिए शुभ संकेत हैं. करियर में अच्छी तरक्की देखने को मिल सकती है. जो लोग नौकरी से जुड़े हैं उनके वेतन में वृद्धि और वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से सराहना होगी. करियर के लिहाज से बुध का गोचर आपके लिए अच्छा है.

कुंभ राशि

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध पंचम और अष्टम भाव के स्वामी हैं. ऐसे में जब बुध 23 मई को यह आपके चौथे भाव में गोचर करेंगे तो आपके के सुख में वृद्धि करेंगे. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली का चौथा भाव सुख, माता और चल-अचल संपत्ति का होता है. कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध बहुत ही लाभकारी साबित होगा. सौभाग्य में वृद्धि के योग हैं.

धर्म
अगला लेख