22 अक्टूबर का राशिफल: सिंह और कुंभ राशि वालों को बड़ा लाभ, मेष और मीन को सताएंगी चिंताएं, जानें कैसे रहेगा आज का दिन
आज 22 अक्टूबर का दिन कई राशियों के लिए शुभ रहेगा. सिंह और कुंभ राशि वालों को तरक्की व धन लाभ के योग हैं, जबकि मेष और मीन राशि के जातकों को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है. कर्क और तुला राशि वालों के लिए कार्यक्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे. जानें आज का राशिफल- प्रेम, करियर, स्वास्थ्य और धन के लिहाज से दिन कैसा रहेगा सभी 12 राशियों के लिए.

22 अक्टूबर का दिन सभी राशियों के लिए नए अवसर और चुनौतियों से भरा रहेगा. कुछ राशियों को अचानक धन लाभ की संभावना है तो कुछ को कार्यक्षेत्र में दबाव झेलना पड़ सकता है. वहीं प्रेम जीवन और सेहत को लेकर भी दिन कई लोगों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. ग्रहों की चाल आज कई राशियों के जीवन में बदलाव लेकर आ सकती है.
आज का दिन मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों के लिए अलग-अलग प्रभाव लेकर आया है. किसी को तरक्की और प्रमोशन का लाभ मिलेगा तो किसी को खर्चों में वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं, 22 अक्टूबर का विस्तृत राशिफल. कौन सी राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, कौन से काम पूरे होंगे और किन चीजों से सावधान रहना होगा.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा हुआ होगा. नौकरी-व्यापार में काम का बोझ अधिक रहेगा. जिसके चलते आप दिमागी रूप से काफी थके हुए थे. आज आपको अचानक से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. जो लोग व्यापार से संबंधित हैं उनको नए तरह के आर्डर मिल सकते हैं. सेहत के मामलों में आपको बहुत ही संभलकर चलना होगा. खानपान का विशेष ध्यान रखने आपकी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन मुश्किलों से लड़ने के लिए रहेगा. आपके शत्रु आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे. लेकिन इन सबके बावजूद आप अपनी प्रतिभा के बल पर कठिन काम को भी बहुत ही आसानी के साथ हल करने में कामयाब होंगे. आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी लेकिन दूसरी तरफ आपके खर्चों में भी इजाफा देखने को मिलेगा. कुछ अधूरे काम आज के दिन पूरे हो सकते हैं जिससे आपको खुशी मिलेगी. वैवाहिक और प्रेम जीवन में साथी का भरपूर साथ आपको मिलेगा. शाम के समय दोस्तों संग मौज-मस्ती में बीतेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए दिन शुभ और फलदायी रहेगा. आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती होगी. जो लोग किसी बिजनेस से जुड़े हुए हैं उनको आज के दिन अच्छा मुनाफा हासिल होने के योग हैं. नौकरीपेशा जातकों के लिए नौकरी में नए तरह के अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. आज के दिन आपको अपने भविष्य की चिंताओं से मुक्ति पाने का होगा. जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. शाम के समय बच्चों संग मौज-मस्ती में बीतेगा. आज के दिन आप किसी मांगलिक समारोह में भाग ले सकते हैं.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. दिनभर उत्साह और उमंग आपके अंदर बरकरार रहेगा जिससे आपका काम करने में मन लगेगा. आज के दिन आपकी आर्थिक गतिविधियों में इजाफा हो सकता है जिससे कोई नई तरह की डील आपको मिल सकती है. जो लोग नौकरी में है आज उनके स्थान परिवर्तन के योग बन रह हैं साथी ही प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के योग हैं. आज के दिन आपको अपनी वाणी को कंट्रोल में रखना होगा. प्रेम जीवन में आपको साथी संग किसी रोमांटिक जगहों पर जाने का अवसर मिल सकता है.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन तरक्की पाने और अपना बैंक बैलेंस बढ़ाने के लिए रहेगा. आज के दिन जिन लोगों का कहीं कोई धन फंसा हुआ है वह वापस मिल सकता है. कुछ अतिरिक्त काम मिल सकते हैं जिससे आपको काफी प्रसन्नता होगी. लेकिन किसी भी काम को जल्दबाजी में करने से बचना होगा. घर पर किसी तरह कोई मांगलिक आयोजन हो सकता है. भाग्य का भरपूर साथ आपको मिलेगा. अविवाहित लोगों को आज के दिन विवाह के नए प्रस्ताव आ सकते हैं और विवाह तय हो सकता है.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन चिंताओं से भरा हुआ हो सकता है. काम के सिलसिले में आपको ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है. आज के दिन आपकी सेहत में कुछ गिरावट देखने को मिलेगा. ऐसे में आपको बहुत ही सतर्क रहते हुए काम करना होगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज नए-नए तरह के अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. निवेश संबंधी कोई भी फैसला लेने से पहले आपको बहुत ही सोच-समझकर रहना होगा.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा जिससे आपके रूके हुए काम जल्द से जल्द पूरे होंगे. जो लोग किसी तरह के निवेश संबंधी फैसला करना चाह रहे हैं उनके लिए यह दिन अच्छा रहेगा. आज के दिन लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है. धन प्राप्ति के अवसरों में वृद्धि होगी. जो लोग नौकरीपेशा है उनके लिए आज कुछ नए तरह के अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. आज के दिन किसी मामलों में आपको पड़ने से बचना होगा. नहीं तो वाद-विवाद होने की संभावना है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को आज के दिन बिना सोचे-समझे कोई भी काम करने से बचना होगा. कोई भी कठिन फैसला लेने से पहले उसके सभी पहलुओं पर विचार अवश्य करना होगा. आज के दिन कारोबार में दिक्कतें आ सकती हैं. ऐसे में कोई भी डील को बहुत ही सोच-समझकर करना होगा. नौकरी की तलाश में लोगों को कुछ नए तरह के अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. प्रेम जीवन में आज कुछ नया करने का अवसर मिल सकता है. धर्म के कामों आपकी रुचि बढ़ेगी.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छे से बीतेगा. जिन लोगों को कोई कानूनी मामला चल रहा है वव खत्म हो सकता है. जिससे आपकी सबसे बड़ी चिंता खत्म होगी. वहीं इसके अलावा अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए दिन अच्छा रहेगा. आपको कठिन कामों को पूरा करने के लिए अपने आलस्य को त्यागना होगा. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन किसी नए तरह के अवसरों की प्राप्ति होगी. आज का दिन छात्रों के लिए पढ़ाई में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए आज के दिन कार्यक्षेत्र में बहुत संभलकर चलना होगा. कार्यक्षेत्र में कुछ नए तरह के अवसरों की प्राप्ति होगी. जो लोग व्यापार से संबंधित हैं उनको आज कोई अच्छी डील मिल सकती है. आज आपके शत्रु आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे. जिससे आपको निपटना होगा नहीं तो कोई गडबड़ हो सकती है. इसके अलावा आपको अपने कार्यक्षेत्र में वाद-विवाद से भी बचना होगा. आपको आर्थिक मामलों में बहुत ही सोच-समझकर कोई भी फैसला लेना होगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को आज ससुराल पक्ष से कोई बड़ा लाभ मिल सकता है. धन प्राप्ति की अच्छी संभावना है. दिनभर दोस्तों संग मौज-मस्ती में बीतेगा. कार्यो में आपको अच्छी सफलता प्राप्ति होगी. जो लोग काम के सिलसिले में बाहर जाना चाहते हैं उनके लिए अवसर बेहतर रहेगा. मन प्रसन्न रहेगा जिससे सभी तरह के कामों को करने में आप दिलचस्पी दिखाएंगे. आज के दिन करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं. जिसमें आपको मान-सम्मान और रुतबे में बढ़ोतरी होगी. जो लोग किसी व्यापार से संबंधित है आज उनको कोई अच्छी डील हासिल हो सकती है. आज के दिन जो लोग किसी के साथ रिलेशनशिप में उनके संबंधों में मजबूती आएगी.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए आज बहुत ही संघर्ष का दिन होगा. कार्यो में तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना होगा, लेकिन आप आपने आत्मविश्वास और सूझबूझ से हर एक परेशानी को आसानी के साथ मात देने में कामयाब होंगे. कार्यक्षेत्र में आपके काम की तारीफ होगी जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी. आपकी आय में इजाफा भी देखने को मिलेगा लेकिन आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का भरपूर साथ आपको मिलेगा. आज आपकी किसी प्रभावशाली लोगों से मेल-मुलाकात हो सकती है.