9 जुलाई का राशिफल: किस्मत की करवट से बदलेगा खेल, आज किस राशि पर होगी धन-वर्षा, कौन रहेगा मुश्किल में?
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन संभलकर रहने का है. दुर्घटना घट सकती है और कार्यस्थल पर विरोधी षडयंत्र रच सकते हैं. वहीं, वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी और मन प्रसन्न रहेगा. कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा.

आज का दिन किसी के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है तो किसी के लिए सतर्कता का संदेश दे रहा है. किसी को पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है, तो किसी को कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. कुछ राशियों के लिए नौकरी और व्यवसाय में तरक्की के योग बन रहे हैं, वहीं कुछ को अपने खर्च और सेहत को लेकर सतर्क रहना होगा.
प्रेम, पारिवारिक जीवन, करियर, स्वास्थ्य और आर्थिक मामलों में ग्रहों की चाल क्या संकेत दे रही है. जानिए मेष से लेकर मीन तक की 12 राशियों का विस्तृत राशिफल.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. बिगड़े काम बनने से आपको खुशी होगी. दिनभर ऊर्जा और उत्साह के साथ के साथ काम करेंगे. आज के दिन पैतृक संपत्ति से संबंधित किसी मामले में अच्छी सफलता मिलेगी. कुछ अच्छी योजनाओं से आपको आज के दिन फायदा हो सकता है. वहीं खर्चों में भी बढ़ोतरी हो सकती है. प्रेम संबंधों में लव पार्टनर संग दिन अच्छा बीतेगा और संबंधों में मधुरता आएगी. पारिवारिक जीवन में आज के दिन मिलकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. सेहत अच्छी रहेगी.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. आर्थिक स्थिति में आज के दिन मजबूती आएगी. पहले के मुकाबले धन का संचय ज्यादा रहेगा, जिससे आपको खुशी मिलेगी. आपको आज के दिन आपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कुछ अतिरिक्त काम का बोझ बढ़ सकता है. लेकिन इसमें कुछ सुनहरे अवसर भी होंगे. व्यापार में आज का दिन अच्छा मुनाफा हासिल करने का दिन है. वहीं जो लोग किसी के साथ साझेदारी में कोई काम कर रहे हैं तो उसमें आपको संभलकर रहना होगा. सेहत से जुड़ी परेशानियां दूर होंगी. घर-परिवार के में सुख और शांति रहेगी.
मिथुन राशि
आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. आपके जीवन में आज कुछ कानूनी दांव-पेंच का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी के मामले में मिथुन राशि वालों को आज के दिन कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. मान-सम्मान में आज के दिन इजाफा और धर्म-कर्म के कार्यों में रुचि हो सकती है. आज के दिन आपको किसी दूसरे को उधार धन देने से बचना होगा नहीं तो वह वापस नहीं आएगा. संतान से सुख की प्राप्ति होगी. सेहत में कुछ सिरदर्द और बदन दर्द से जुड़ी कुछ समस्याओं का सामना आज के दिन करना पड़ सकता है.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों को आज के दिन कुछ संभलकर रहना होगा. आपके साथ कोई दुर्घटना घट सकती है और कार्यस्थल पर आपके खिलाफ विरोधी को षडयंत्र रच सकते हैं, ऐसे में आपको आज के दिन सतर्क रहना पड़ सकता है. जो लोग किसी नौकरी या व्यापार से संबंधित है, आज का दिन कामकाज के मामले में सामान्य रहेगा. लव लाइफ में साथी संग मेल-मिलाप अच्छा रहेगा और पारिवारिक जीवन में भी सुख-शांति रहेगी. सेहत को लेकर आज के दिन आपको सावधान रहना होगा नहीं तो कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को आज के दिन किसी बड़े अवसर की तलाश बनी रहेगी. आज के दिन आपकी कोई बहुत बड़ी डील हासिल हो सकती है. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी क्योंकि आपको कुछ अतिरिक्त लाभ के जबरदस्त मौके मिलेंगे. किसी सरकारी योजना में भाग लेने का अवसर मिल सकता है. छात्रों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. परीक्षा परिणामों में बेहतर रिजल्ट की प्राप्ति होगी. घर-परिवार में खुशियां बरकरार रहेगी. लेकिन आज के दिन आपको वाहन बड़ी ही सावधानी के साथ चलाना होगा नहीं तो चोट लग सकती है.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ परेशानियों से भरा रह सकता है. कार्यो में बार-बार असफलता मिलने से आपका मन उदास रहेगा. आज के दिन आपको किसी दूसरे को पैसा उधार देने से बचना होगा. लेकिन इसके बाद भी आप प्रसास करने में पीछ नहीं हटेंगे क्योंकि आपका दृढ़ इच्छाशक्ति आपको सफलता दिलाती है. वहीं जो लग किसी के साथ प्रेम संबंधों में लिप्त है उनको अपने साथी का भरपूर साथ मिलेगा. आज के दिन कुछ छोटी यात्राओं का भी योग बन रहा है.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा बीतेगा. जो लोग नौकरीपेशा आज उनको कुछ अच्छे अवसर भी मिल सकते हैं. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. आय के स्त्रोतों में बढ़ोतरी के योग हैं. आज के दिन जो लोग मकान या फिर जमीन की खरीदारी का सपना मन में रखे हुए हैं उनके लिए कोई अच्छी डील हासिल हो सकती है. आज के दिन जिन लोगों का कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है उनको सफलता मिल सकती है. सेहत अच्छी रहेगी और दांपत्य जीवन में आज के दिन सुख-शांति रहेगी.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी और मन प्रसन्न रहेगा. आज के दिन कुछ पुरानी परेशानियों से निजात मिलने का समय है. धर्म और अध्यात्म की तरफ आपका रूझान बढ़ेगा. आज के दिन आपको किसी मामले में अतिरिक्त लाभ भी मिल सकता है. जो लोग जमीन-जायदाद की खरीद-बिक्री से संबधित है आज के दिन उनको अच्छा लाभ मिल सकता है. आज के दिन प्रेम संबंधों में आपको सफलता मिल सकती है और लव लाइफ में चले आ रहे कुछ मतभेद दूर हो सकते हैं.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा बीतेगा. सुख समाचारों की प्राप्ति होगी. नौकरीपेशा जातकों आज के दिन दूसरे जगहों से अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. जहां पर आपको सामने से अच्छी सैलरी के ऑफर मिल सकते हैं. आज दिन उन लोगों को राहत मिलेगी जिनका जमीन-जायदाद से जुड़े मामलें काफी दिन से अटके हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ पैतृक संपत्ति से जुड़ी कोई अच्छी खबर सुनने मिल सकती है. आज के दिन दोस्तों और परिवार के सदस्यों की तरफ से भरपूर सहयोग मिलेगा.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए आज के दिन अपनी वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा. आज के दिन अधूरे कामों में आपको अच्छी सफलता मिलेगी. जो लोग नौकरी करते हैं उनके लिए आज के दिन कुछ बेहतर अवसर मिल सकता है. लाभ के मौकों में इजाफा देखने को मिलेगा. जो लोग बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं उनको कुछ अवसर प्राप्त हो सकते हैं. आज के दिन आपको किसी से उधार धन न लें नहीं तो आप उसे वापस नहीं कर पाएंगे. प्रेम संबंध बेहतर रहेंगे और कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं.
कुंभ राशि
कुंब राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा. आज आपको किसी जरूरी मामलों में बहुत ही सोच-समझकर निर्णय लेने की जरूरत है. आपको आज के दिन किसी अप्रिय समाचार सुनने को मिल सकता है. ऐसे में दिनभर सावधान रहकर काम करने की आवश्कता है. आपको अपने खानपान पर नियंत्रण रखना होगा. धन के मामले में आज के दिन आपको बेफिजूल के कामों में धन खर्च करना पड़ सकता है.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए आज के दिन उनके कुछ पुराने और अटके हुए काम पूरे होंगे. आज के दिन भाग्य का अच्छा साथ मिलेगी जिससे सभी तरह की इच्छाओं की पूर्ति होगी. धन लाभ के मामले में आज का दिन आपके लिए बहुत ही शुभ साबित होगा. अगर कोई वाद-विवाद घर या फिर कार्यस्थल पर चल रहा है तो वह आज के दिन खत्म हो सकता है. आज के दिन आपको संपत्ति से जुड़े मामलों में कोई बड़ा फैसला आ सकता है, जो आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. प्रेम संबंधों में आपको अपने पार्टनर संग रिश्ता पहले से बेहतर और मजबूत रहेगा और सेहत आज के दिन अच्छी रहेगी.