Begin typing your search...

Holashtak Daan 2025: इन आठ दिनों में करें ये चीजें दान, पैसों की तंगी से मिल सकता है छुटकारा

हिंदू धर्म में होलाष्टक का समय मांगलिक कार्यों के लिए शुभ नहीं माना जाता है. कहा जाता है कि इस दौरान नया बिजनेस, गाड़ी और घर खरीदने के साथ-साथ शादी जैसे काम नहीं करने चाहिए.

Holashtak Daan 2025: इन आठ दिनों में करें ये चीजें दान, पैसों की तंगी से मिल सकता है छुटकारा
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 March 2025 5:33 PM IST

होलाष्टक हिंदू पंचांग के अनुसार एक विशेष अवधि होती है, जो होली से पहले आठ दिनों तक होती है. इस समय के दौरान शुभ और मांगलिक कार्य करने से मनाही होती है. होलाष्टक के दिन से होलिका दहन के लिए लड़की इकट्ठा की जाती है. फिर होली से एक दिन पहले इसे जला दिया जाता है.

होलाष्टक के दौरान दान करने की सलाह दी जाती है. दान करना पुण्य का काम होता है. खासतौर पर अगर आप पैसों की तंगी से गुजर रहे हैं, तो इन दिनों ये चीजें दान करने से फायदा हो सकता है.

अन्न

अन्न दान से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. अनाज, जैसे चावल, गेहूं, दाल, या अन्य खाद्य सामग्री का दान गरीबों या ब्राह्मणों को करना शुभ माना जाता है. पैसे का दान भी एक उत्तम कार्य है. इससे न केवल आर्थिक समृद्धि का योग बनता है, बल्कि यह दान विशेष रूप से दीन-हीन लोगों की सहायता करता है. इसके अलावा, पूजा और धार्मिक अनुष्ठान के दौरान सिद्ध फल और फूल भी दान किए जाते हैं. ये विशेष रूप से उन स्थानों पर दान किए जाते हैं जहां पूजा होती है या मंदिरों में भी उन्हें चढ़ाया जा सकता है.

कपड़े

कपड़े दान करने से गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता होती है और साथ ही पुण्य की प्राप्ति होती है. खासकर सफेद या नए वस्त्र दान करने से विशेष लाभ मिलता है.

तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को प्रिय है, और इसे दान करना पुण्यकारी माना जाता है. साथ ही, तुलसी का पौधा दान करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है.

धूप, दीपक और शंख

धार्मिक अनुष्ठानों में धूप, दीपक, और शंख का दान भी किया जाता है, क्योंकि इनका उपयोग पूजा में विशेष रूप से होता है और यह आत्मिक शांति प्रदान करते हैं

चंदन, कुमकुम, और रोली

इन धार्मिक सामग्री का दान भी शुभ माना जाता है. इनका प्रयोग पूजा में किया जाता है और इन्हें दान करने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है. इन वस्तुओं का दान करते समय आपके मन में शुद्धता और निस्वार्थ भावना होनी चाहिए. यह सब दान आपके जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है.

होली 2025
अगला लेख