Hanuman Jayanti 2025: संकट से हनुमान बचावे, ये उपाय कर सकते हैं आपके जीवन की मुसीबतें दूर
जब आप सच्चाई, भक्ति और धर्म के मार्ग पर होते हैं, तो कोई भी संकट आपको छू नहीं सकता है. हनुमान जी संकटों से निकलने की शक्ति और साहस प्रदान करते हैं. उनका आत्मविश्वास, बुद्धि और बल विपरीत परिस्थितियों को भी पलट सकता है.

लंका में हनुमान जी की पूंछ में आग लगा दी गई थी, लेकिन वह डरे नहीं बल्कि उन्होंने अपना आकार बदल लिया और उड़कर पूरे महल को आग के हवाले कर दिया. राजमहल, सेनाएं, राक्षसों के भवन सब जलने लगे. रावण अचंभित रह गया कि एक अकेले वानर ने उसकी सोने की लंका को राख कर दिया.
बजरंग बली निडर और साहस का प्रतीक हैं. आज हनुमान जंयती के दिन आप अपने जीवन के संकटों और डर से मुक्ति पा सकते हैं. चलिए जानते हैं हनुमात जयंती पर आसान उपाय, जो आपके जीवन की मुसीबत को दूर कर सकते हैं.
करें हनुमान चालीसा का पाठ
अपने जीवन से संकट दूर करने के लिए हनुमान जयंती के दिन कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. अगर संभव हो तो 108 बार पाठ करना विशेष फलदायी माना जाता है. इसके अलावा, जीवन के कष्टों से राहत के लिए बजरंग बाण का पाठ करने से भी लाभ मिलेगा. बजरंग बाण और हनुमान चालीसा पाठ का उपाय कठिन परिस्थितियों में रक्षा कवच की तरह काम करता है.
चढ़ाएं नारंगी सिंदूर
हनुमान जी को नारंगी सिंदूर बेहद प्रिय है. इसके पीछे मान्यता है एक बार माता सीता ने बजरंग बली को बताया था कि वह प्रभु श्रीराम की लंबी उम्र में के लिए सिंदूर लगाती हैं. ऐसे में पवनपुत्र ने अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया था. इसलिए हनुमान जयंती के दिन बजरंगी बली को नारंगी सिंदूर के साथ चमेली का तेल चढ़ाएं. यह उपाय विशेष रूप से शत्रु बाधा, नकारात्मक ऊर्जा और भय से रक्षा करता है. इसके अलावा, एक सरसों के तेल का दीपक हनुमान जी के मंदिर में जलाएं. दीपक में एक लौंग डालना विशेष रूप से शुभ माना जाता है.
शनिवार के उपाय
अगर हनुमान जयंती मंगलवार या शनिवार को हो तो और भी शुभ होता है. इस दिन छोटे बच्चों को प्रसाद देकर आशीर्वाद लें. बंदरों को चने, केले, गुड़ आदि खिलाना भी बहुत लाभदायक होता है.