जून में ग्रहों के दुर्लभ योग से इन राशि वालों का शुरू हो सकता है अच्छा समय
वेतन में वृद्धि और पदोउन्नति के अवसर मिल सकते हैं. कोई नई जिम्मेदारी मिलने से आपके मान-सम्मान में इजाफा हो सकता है. जो लोग कोई व्यापार करते हैं उनको अच्छा खासा मुनाफा भी होगा.

ज्योतिष में ग्रहों की चाल, राशि परिवर्तन और युति के संयोग से कई तरह खास ज्योतिषीय योग का निर्माण समय-समय पर होता रहता है, जिसका विशेष महत्व होता है. आपको बता दें कि जून के महीने में त्रिग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है. 15 जून को मिथुन राशि में सूर्य, गुरु और बुध ग्रह की युति होगी जिससे त्रिग्रही योग बनेगा.
वैदिक ज्योतिष में इस योग को बहुत ही शुभ योग माना जाता है. इस योग के प्रभाव से कुछ राशि वालों को विशेष लाभ मिलने के संकेत हैं. इससे करियर में तरक्की, आर्थिक लाभ और मान-सम्मान मिलने के संकेत हैं. आइए जानते हैं जून माह में बनने वाला त्रिग्रही योग से किन-किन राशि वालों के जीवन में सुखद बदलाव आ सकता है.
मिथुन राशि
बुध, सूर्य और गुरु की युति से बना त्रिग्रही योग मिथुन राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ साबित होगा. मिथुन राशि में युति बनने से नौकरीपेशा जातकों को नए अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. वेतन में वृद्धि और पदोउन्नति के अवसर मिल सकते हैं. कोई नई जिम्मेदारी मिलने से आपके मान-सम्मान में इजाफा हो सकता है. जो लोग कोई व्यापार करते हैं उनको अच्छा खासा मुनाफा भी होगा. कोई बड़ा काम होने की भी संभावना है. कुछ लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे और आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए त्रिग्रही योग बहुत ही शुभ और लाभकारी साबित होगा. करियर में कुछ अच्छा और बड़ा मुकाम हासिल हो सकता है. जो लोग इस दौरान नौकरी में परिवर्तन के बारे में सोच रहे हैं उनके लिए समय बहुत ही अनुकूल साबित होगा. निवेश से लाभ मिलने की संभावना है. धन लाभ की इच्छा पूरी होगी और रिश्तों में मधुरता आएगी.
कन्या राशि
त्रिग्रही योग कन्या राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ साबित होगा. व्यापार करने वाले जातकों को इस दौरान कोई बड़ी डील हासिल हो सकती है. कुछ काम जो किसी कारण से अधूरे थे वह अब पूरे होंगे. आर्थिक स्थिति में मजबूत आएगी. सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्दि होगी. आपको अपने लक्ष्यों में कामयाबी मिलेगी. कुछ शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. त्रिग्रही योग से संबंधों में मिठास और मधुर संबंध स्थापित होंगे.