शनि के मीन राशि में गोचर से मेष राशि वालों पर साढ़ेसाती जारी, जानिए कैसा रहेगा साल 2027 तक का समय
शनि के राशि परिवर्तन करने के कारण मेष राशि के जातकों के करियर पर प्रभाव देखने को मिलेगा. करियर में उतनी सफलता नहीं मिलेगी जितनी अपेक्षा की होगी. काफी प्रयास करने में ही सफलता मिलेगा.

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि को बहुत ही खास और प्रभावशाली ग्रह माना गया है. यह सभी ग्रहों में सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं जिसके कारण से यह काफी समय तक प्रभाव डालते है. शनि किसी एक राशि में करीब ढ़ाई वर्षों तक रहते हैं, फिर इसके बाद दूसरी राशि में गोचर करते हैं. आपको बता दें कि इस साल शनि जो कि कर्मफलदाता और न्याय के कारक हैं, वह 29 मार्च 2025 को अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं.
यह इस राशि में अगले ढ़ाई साल तक रहेंगे. शनि के गुरु की राशि मीन में गोचर करने से कुछ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या शुरू हो चुकी है तो वहीं कुछ को इससे मुक्ति भी मिली है. आइए जानते हैं शनि के साल 2025 में राशि परिवर्तन करने से मेष राशि पर कैसा असर देखने को मिल सकता है.
शनि का मीन राशि में गोचर 2025
शनि धीर-धीरे चलने वाले ग्रह हैं. यह एक राशि में करीब ढ़ाई वर्षों तक रहते हैं जिसके कारण 29 मार्च 205 को सुबह 11 बजकर 1 मिनट पर कुंभ राशि की अपनी यात्रा को विराम देते हुए मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं. यह इस राशि में 03 जून 2027 तक रहेंगे फिर मीन से मेष राशि में प्रवेश करेंगे.
शनि का मेष राशि पर प्रभाव
शनि के कुंभ से मीन राशि में गोचर करने से मेष राशि वालों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती का पहल चरण शुरू हो गया है. मेष राशि के जातकों के लिए शनि उनके बारहवें भाव में गोचर हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस भाव से खर्चें, धन हानि, व्यय, दूर की यात्रा और विदेश आदि का विचार किया जाता है. मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण जारी रहने के कारण इनको आने वाले कुछ समय तक कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यों में काफी प्रयास करने के बाद ही सफलताएं हासिल होंगी. इस दौरान कुछ छोटी-मोटी यात्राओं का संयोग भी बन सकता है.
करियर पर प्रभाव
शनि के राशि परिवर्तन करने के कारण मेष राशि के जातकों के करियर पर प्रभाव देखने को मिलेगा. करियर में उतनी सफलता नहीं मिलेगी जितनी अपेक्षा की होगी. काफी प्रयास करने में ही सफलता मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए आने वाला समय कुछ मिलाजुला ही साबित होगा. आपको नई योजना पर देर से सफलता हासिल होगी. वहीं जो लोग व्यापार करते हैं उनके लिए कुछ मौके मिल सकते हैं. जिन लोगों का विदेश से व्यापार है उनको लाभ के अवसर मिल सकते हैं. धन लाभ के कुछ मिलेंगे.
पैसों के मामलों में रहे सजग
आपकी राशि से शनिदेव द्वादश भाव में विराजमान होने पर आपके खर्चो में वृद्धि हो सकती है. बेफिजूल के खर्चों में बढ़ोतरी होने से आपको परेशानी आ आ सकती है ऐसे में आपको अपने पैसों को लेकर कुछ सजग रहना होगा. वित्तीय मामलों में थोड़ी समझदारी के साथ योजना बनाकर चलने पर ही आपको सफलता हासिल होगी. स्वास्थ्य के नजरिए से आपके लिए शनि का गोचर अच्छा नहीं रहेगा. सेहत संबंधी मामलों में आपको संभलकर रहना होगा. वहीं अगर बात करें लव लाइफ और दांपत्य जीवन पर तो यहां पर शनि का प्रभाव रहेगा. लव लाइफ और दांपत्य जीवन के लिए आपके लिए शनि का बारहवें भाव में गोचर अच्छा नहीं रहेगा.