करियर-कारोबार में तरक्की और आर्थिक स्थिति में मजबूती के लिए करें ये उपाय
बुधवार का संबंध ग्रहों के राजकुमार बुध से और भगवान गणेश से माना जाता है. जिन जातकों की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर होती है उनको बुध से जुड़े कुछ उपाय जरूर करने चाहिए. कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति खराब होने से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

हिंदू धर्म में तिथियों और वारों का विशेष महत्व होता है. महत्वपूर्ण तिथियां आने पर कई तरह व्रत-त्योहार मनाए जाते हैं. वैदिक ज्योतिष में हर एक दिन का संबंध किसा न किसी ग्रह या देवता से होता है. जैसे सोमवार का संबंध चंद्रमा से, मंगलवार का संबंध मंगल ग्रह से, शनिवार का संबंध शनिदेव से और बुधवार का संबंध बुध देव से होता है. आज हम आपको बुधवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में बताएंगे.
बुधवार का संबंध ग्रहों के राजकुमार बुध से और भगवान गणेश से माना जाता है. जिन जातकों की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर होती है उनको बुध से जुड़े कुछ उपाय जरूर करने चाहिए. कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति खराब होने से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. करियर और कारोबार में तरक्की के लिए बुधवार के दिन कुछ उपाय को बहुत ही शुभ और कारगर माना जाता है. आइए जानते हैं बुधवार के दिन के उपायों के बारे में...
बुधवार के दिन उपाय
- करियर में सफलता पाने के लिए और आर्थिक स्थिति में मजबूत के लिए बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है और भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है. अगर किसी काम में बार-बार बाधाएं आ रही हों तो बुधवार के दिन शिवलिंग पर हरी मूंग अर्पित करने पर यह परेशानियां दूर हो जाती हैं.
- आर्थिक समस्याओं और कर्जों से मुक्ति पाने के लिए बुधवार के दिन गणेश स्तोत्र का पाठ करना बहुत ही शुभ साबित होता है.
- अगर नौकरी प्राप्त करने में बाधाएं आती हों या फिर नौकरी में प्रमोशन रुक गया है, तो बुधवार के दिन गणेश जी को सिंदूर और दूर्वा अर्पित करें. 21 दूर्वा लेकर उन्हें जल से शुद्ध करें और फिर गणेश जी को अर्पित करें.
- जो लोग कोई बिजनेस करते हैं और उनको व्यापर में उतना लाभ नहीं मिलता जितना होना चाहिए ऐसे में बुधवार के दिन व्यापार में वृद्धि और आर्थिक समृद्धि के लिए भगवान गणेश को सिंदूर और दूर्वा से मिश्रित जल चढ़ाएं. इस उपाय से व्यापार में उन्नति होती है और व्यापार में आ रही बाधा दूर होती है.
- जीवन में सुख-समृद्धि और हर तरह की मनोकामना की पूर्ति के लिए हर बुधवार के दिन भगवान गणेश को शमी के पत्ते और दूर्वा अर्पित करें. ऐसे करने में भगवान गणेश बहुत ही जल्दी प्रसन्न होते हैं और हर तरह की कामनाओं को पूरा करते हैं.
- कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलांए. ऐसा करने से धन और सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है.
- बुधवार के दिन बुध ग्रहों से संबंधित मंत्रों का जाप करना चाहिए. इससे अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है. जैसे- "ॐ गं गणपतये नमः" और ऊं ब्रां ब्रीं ब्रौं स: मंत्र का जप