Begin typing your search...

शादीशुदा जीवन में हो रहे कलेश, तो बेडरूम से जुड़े इन वास्तु टिप्स पर जरूर दें ध्यान

वास्तु दोष के कारण घर में कई चीजें खराब हो जाती हैं. इसके अलावा, खासतौर पर शादीशुदा जिंदगी में भी परेशानियां आने लगती हैं. अगर आप दोनों के बीच हमेशा लड़ाई और झगड़े होते हैं, तो आपको अपने कमरे पर ध्यान देना चाहिए.

शादीशुदा जीवन में हो रहे कलेश, तो बेडरूम से जुड़े इन वास्तु टिप्स पर जरूर दें ध्यान
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 Feb 2025 7:00 AM IST

वास्तु शास्त्र एक प्राचीन भारतीय विज्ञान है, जो घर, इमारत, मंदिर, और अन्य संरचनाओं के निर्माण में ऊर्जा के संतुलन और सही दिशा का महत्व बताता है. इसका उद्देश्य स्थान की ऊर्जा को सकारात्मक बनाना और जीवन को खुशहाल, समृद्ध और संतुलित बनाना है.

क्या आप जानते हैं कि बेडरूम के माहौल से आपके वैवाहिक जीवन पर असर पड़ता है? कमरे के भी वास्तु नियम होते हैं, जिन्हें नजरअदांज करने से वास्तु दोष लग सकता है. इसके चलते आपके शादीशुदा जिंदगी में तनाव और झगड़े हो सकते हैं. चलिए जानते हैं कमरे से जुड़े वास्तु नियम जिनके जरिए अपने शादीशुदा जीवन में खुशियां ला सकते हैं.

बेड की दिशा

उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में बेडरूम नहीं होना चाहिए , क्योंकि ये दिशाएं ऊर्जा के उतार-चढ़ाव को जन्म देती हैं और इससे मानसिक तनाव हो सकता है. इसके कारण आपके शादीशुदा जीवन में परेशानी आ सकती हैं.बेडरूम को दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना सबसे अच्छा माना जाता है. यह दिशा स्थिरता और समृद्धि का प्रतीक है.

बेड की स्थिति

बिस्तर का सिरहाना हमेशा दक्षिण दिशा में होना चाहिए. यह दिशा शक्ति और सफलता को आकर्षित करती है. बिस्तर को कमरे के बीच में रखें, ताकि आसपास पर्याप्त जगह हो. बेड दीवार के करीब होना चाहिए, लेकिन बहुत ज्यादा करीबी नहीं.

कमरे का रंग

शादीशुदा जिंदगी में खुशिया लाने के लिए कमरे का रंग भी मायने रखता है. अगर आपके कमरे की दीवारों का रंग गहरा है, तो इसे बदल लें. इसके बजाय हल्के और बैलेंस कलर करवाएं. सफेद, आसमानी नीला, पीच, हल्का गुलाबी, वाइन रेड या लैवेंडर जैसे रंग मन को शांत रखते हैं.

फर्नीचर

बेडरूम में फर्नीचर कम और आवश्यक होना चाहिए. ज्यादा फर्नीचर से कमरे में अव्यवस्था हो सकती है, जो मानसिक शांति को प्रभावित कर सकता है. इसके कारण आपके बीच लड़ाई-झगड़े हो सकते हैं. कमरे में लकड़ी का फर्नीचर रखें.

साफ-सफाई

बेडरूम में अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. कमरे को स्वच्छ और व्यवस्थित रखें. पुराने या टूटे सामान से बचें. यदि किसी चीज की आवश्यकता नहीं है तो उसे हटा दें. इसके अलावा, कमरे में ताजे फूल या पौधे रख सकते हैं, लेकिन कंटेनर के पौधे जैसे कटे हुए फूल से बचें क्योंकि यह ऊर्जा को नष्ट कर सकते हैं.

आईने की जगह

बेडरूम में आईना सावधानी से रखें. आईने को सीधे बिस्तर के सामने नहीं रखना चाहिए, क्योंकि यह मानसिक तनाव और रिश्ते में असहमति का कारण बन सकता है. आईने को कमरे के एक कोने में रखें, जहां वह सीधे बिस्तर को न देखे.

अगला लेख