Begin typing your search...

पान के पत्तों के इन उपायों से फौरन दूर होती हैं परेशानियां और खुलता है बंद किस्मत का ताला

हिंदू धर्म में पान के पत्ते का विशेष महत्व है. इसे धार्मिक अनुष्ठानों और पूजा-पाठ में एक शुभ और पवित्र वस्तु माना जाता है. पान के पत्ते को पूजा के दौरान देवी-देवताओं को अर्पित किया जाता है. इसे शुभ वस्तु माना जाता है क्योंकि पान का पत्ता स्वच्छ, हरा-भरा और ताजा होता है.

पान के पत्तों के इन उपायों से फौरन दूर होती हैं परेशानियां और खुलता है बंद किस्मत का ताला
X
( Image Source:  AI Perplexity )
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Published on: 27 July 2025 4:26 PM

हिंदू धर्म में किसी पूजा, धार्मिक अनुष्ठान, मांगलिक कामों और शुभ अवसरों पर कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें पान के पत्तों का विशेष महत्व होता है. पान के पत्तों को पूजा और अनुष्ठान में प्रयोग करना बहुत ही शुभ और मंगलकारी माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इससे देवी-देवता बहुत प्रसन्न होते हैं. पान के पत्ते को तांबूल भी कहा जाता है.

पान का पत्ता शुभता और समृद्धि के लिए प्रयोग में किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में पान के पत्तों का इस्तेमाल कुछ उपायों में भी किया जाता है. जिससे बहुत सी परेशानियां दूर होती हैं और ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं पान के पत्तों का परेशानियों को दूर करने में किस तरह प्रयोग किया जाता है.

कां में आ रही बाधाएं दूर करने के लिए

जिन व्यक्तियों को किसी काम करने में बार-बार असफलता हासिल हो रही हो और काफी प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पा रही हो तो घर से निकलते हुए एक पान के पत्ते को अपनी जेब में रख लें. ऐसे करने से कार्यों में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी.

कष्ट होंगे दूर

घर-परिवार में कष्ट, आर्थिक परेशानियों में इजाफा होने पर और मानसिक रूप से परेशान होने पर मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी के दर्शन करें और पान का बीड़ा जरूर अर्पित करें. हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करना बहुत ही शुभ माना जाता है. हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके चरणों में पान का पत्ता या फिर पाना का बीड़ा चढ़ाने हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और बाधाओं को दूर करते हैं.

बीमारियां

हिंदू धर्म में पान के पत्तों को बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है. पान के पत्तों में देवी-देवताओं का वास होता है. रोगों से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार और शनिवार के दिन 11 पान पत्तों पर लाल चंदन से राम का नाम लिखकर उसे भगवान हनुमान को अर्पित करें.

मिलेगी तरक्की

जिन लोगों का व्यापार में लगातार बाधाएं आ रही हो और मुनाफा नहीं हो पा रहा है तो शनिवार के दिन पांच पान के पत्तों को लेकर उसे एक धागे में बांध दें और अपनी प्रतिष्ठान के पूर्व दिशा में बांध दें. हर शनिवार को ऐसे करें और पुराने पान के पत्तों को नदी में प्रवाहित कर दें. इससे व्यापार में आ रही बाधाएं दूर होंगी और तरक्की होगी.

वैवाहिक जीवन में मधुरता

जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में लगातार तनाव बना रहता है उनको पान के पत्तों में गुलाब की कुछ पंखुड़ियां रख लें और माता लक्ष्मी को अर्पित कर दें. ऐसा उपाय कम से कम 4 शुक्रवार को करें. इस उपाय से दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.

नकारात्मक ऊर्जा

वास्तु शास्त्र में पान के पत्तों को बहुत ही कारगर माना गया है. अगर घर में किसी भी तरह का वास्तुदोष हो, जिसके कारण घर में सुख और शांति का अभाव होता तो नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए पान के पत्ते से हल्दी मिश्रित जल का छिड़काव पूरे घर के हर एक हिस्सों में करें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होने के साथ-साथ आर्थिक स्थितियों में भी सुधार आता है.

धर्म
अगला लेख