मोरपंख से फौरन ही दूर हो जाती है घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जाएं, जानिए इसके अचूक उपाय
हिंदू धर्म में मोरपंख का गहरा धार्मिक, आध्यात्मिक और सांकेतिक महत्व है. इसे शुभता, सौंदर्य, दिव्यता और आध्यात्मिक उन्नति का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि मोरपंख घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा और बुरी शक्तियां दूर रहती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे घर में उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से घर में शांति, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा आती है.

हिंदू धर्म में मोरपंख को बहुत ही शुभ और पवित्र माना गया है. भगवान श्रीकृष्ण को मोरपंख बहुत ही प्रिय होता है और ये हमेशा अपने मुकुट पर इसको धारण किए रहते हैं. वास्तु शास्त्र में भी मोरपंख बहुत ही शुभ, पवित्र और सकारात्मक ऊर्जा देने वाला माना गया है. मोरपंख से मन प्रसन्न होता है और आध्यात्मिक रूप से यह बहुत मन को भाता भी है. इसके अलावा मोर पंख वास्तु दोष, नकारात्मक ऊर्जा और तमाम तरह के रोगों को दूर करने में बहुत ही कारगर सिद्ध होता है.
मोरपंख को घर पर रखने से कई तरह के फायदे मिलते हैं. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में भी मोरपंख को विशेष महत्व दिया जाता है. मोर के पंखों को सभी 9 ग्रहों का प्रतिनिधित्व माना जाता है. आइए जानते हैं मोरपंख कुछ उपाय जिसे करने से जीवन में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है.
मोरपंख के उपाय
घर में मौजूद मोरपंख से बुरी और नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम होता है. अगर घर पर नकारात्मक ऊर्जा है तो मोरपंख होने से इसके प्रभाव में कमी आती है. ऐसे में घर पर सकारात्मक ऊर्जा का वास रहने के लिए घर पर मोर पंख जरूर लगाएं. वास्तु में घर पर मोरपंख रखने की दिशा के बारे में बताया गया है. अगर मोरपंख घर में सही दिशा में रखा हुआ है तो वास्तु दोष दूर होता है. घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में मोर पंख रखने से घर के झगड़े और तनाव कम होते हैं वहीं उत्तर दिशा में मोर पंख रखने से घर पर आर्थिक समृद्धि रहती है.
तिलक करें
मोरपंख को घर या प्रतिष्ठान के पूजा स्थल पर रखने से देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है. इसके अलावा धन के रखने के स्थान पर जैसे तिजोरी में मोर पंख रखने से आर्थिक समृद्धि बरकरार रहती है और दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि होती है. हर शुक्रवार को मोरपंख पर तिलक करने से धन लाभ होता है.
नजर दोष से बचाव
नजर दोष से बचाव के लिए मोरपंख को बहुत ही प्रभावी और कारगर माना जाता है. मोर पंख को बच्चों के सिरहाने या झूले में रखने से उन्हें बुरी नजर नहीं लगती. छोटे बच्चों के सिर के पास मोर पंख रखना शुभ होता है. इसके अलावा, मोरपंख का प्रयोग करने से ग्रहदोष और रोगों से मुक्ति मिलती है. जो लोग किसी बीमारी से पीड़ित होते हैं उनको मोरपंख से हवा करने से रोगी को मानसिक शांति और शारीरिक ऊर्जा मिलती है.
आर्थिक तंगी
घर के दक्षिण दिशा में मोरपंख रखने से घर में आर्थिक तंगी नहीं रहती है. मोर पंख हमेशा शुद्ध और साफ-सुथरे स्थान पर रखें. इसे पूजा के स्थान या तिजोरी के पास ही रखें. समय-समय रर मोर पंख को धूप और कपूर से शुद्ध करना शुभ होता है.