Begin typing your search...

Astro Tips: तरक्की छूएगी आपके कदम, बस शनिवार के दिन करें इन चीजों का दान

शनि देव को कठोर और न्यायप्रिय देवता माना जाता है. वे व्यक्ति के अच्छे और बुरे कर्मों का हिसाब लेते हैं. जो लोग अपने जीवन में ईमानदारी से काम करते हैं और अपने कर्मों में सच्चे होते हैं, वे शनि देव की कृपा से सफलता प्राप्त करते हैं.

Astro Tips: तरक्की छूएगी आपके कदम, बस शनिवार के दिन करें इन चीजों का दान
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 25 Jan 2025 7:01 AM IST

शनिवार का दिन खास तौर पर शनि देव से जुड़ा होता है, और इसे शुभ बनाने के लिए कुछ दान किए जाते हैं. शनि देव के आशीर्वाद से व्यक्ति की मेहनत का फल मिलता है और कड़ी मेहनत करने वाले व्यक्ति को सफलता मिलती है. यदि आप अपनी तरक्की की ओर एक कदम और बढ़ाना चाहते हैं, तो शनिवार को इन चीजों का दान करें.

तांबे के बर्तन

क्या मेहनत करने के बाद भी आपको करियर में तरक्की नहीं मिल रहे है? ऐसे में शनिवार के दिन कुछ चीजें दान करें. शनि देव का संबंध तांबे से है. इसलिए शनिवार को तांबे के बर्तन या तांबे का सिक्का दान करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है और काम में सफलता मिलती है.

काले तिल और काले वस्त्र

हर कोई करियर में सफलता पाना चाहता है, लेकिन कई बार किस्मत साथ नहीं देती है. काले तिल और काले कपड़े शनि देव को प्रिय होते हैं. शनिवार को काले तिल या काले कपड़े गरीबों को दान करने से जीवन में समृद्धि और सफलता के रास्ते खुल जाते हैं.

जरूरतमंदों को भोजन

शनिवार के दिन विशेष रूप से गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन देने से शनि देव खुश होते हैं. इससे आपके जीवन में दरिद्रता और संकट कम हो सकते हैं.

उड़द की दाल का दान

करियर में सफलता पाना आसान नहीं है. ऐसे में आपको मेहनत के साथ-साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी अपनाने चाहिए. उड़द की दाल भी शनिदेव से जुड़ी है. शनिवार को उड़द की दाल का दान करने से शनि ग्रह की शुभ दृष्टि मिलती है. इससे बिगड़े काम बन जाते हैं.

काले बैल को चारा खिलाना

अगर संभव हो तो शनिवार को काले बैल को चारा या घास खिलाएं. यह भी शनि देव के प्रति सम्मान प्रकट करने का एक अच्छा तरीका है और इससे करियर में सक्सेस मिलता है.

इन दान और उपायों से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में धन, सुख और समृद्धि की ओर अग्रसर होते हैं. साथ ही, यह भी ध्यान रखें कि दान हमेशा श्रद्धा और विश्वास के साथ किया जाए, तभी उसका सही प्रभाव होता है.

अगला लेख