Begin typing your search...

मनचाहा प्यार पाने के लिए गुरुवार के अचूक उपाय, बना रहेगा हमसफर का साथ

मनचाहा प्यार पाने के लिए गुरुवार के दिन कुछ विशेष उपाय किए जा सकते हैं. ये उपाय न केवल लव मैरिज में मददगार साबित हो सकते हैं, बल्कि आपके रिश्ते में प्यार को बनाए रखने में भी मदद कर सकते हैं.

मनचाहा प्यार पाने के लिए गुरुवार के अचूक उपाय, बना रहेगा हमसफर का साथ
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 23 Jan 2025 8:01 AM IST

भला मनचाहा प्यार कौन नहीं चाहता है? लेकिन अक्सर कुछ अड़चने आ जाती हैं. क्या आपकी भी लव मैरिज नहीं हो रही है? तो ऐसे में आपको निराश होने के जरूरत नहीं है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कई उपाय करने से कई तरह के फायदे मिलते हैं.

यह दिन भगवान विष्णु और गुरु ब्रहस्पति से जुड़ा हुआ माना जाता है. गुरुवार का संबंध ग्रह बृहस्पति से होता है. बृहस्पति को संस्कृत में "गुरु" भी कहा जाता है. चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में जिनसे आपको मनचाहा प्यार मिल सकता है.

गुरुवार को व्रत रखें

मनचाहा प्यार पाने के लिए गुरुवार के दिन व्रत रखें. इससे गुरु ग्रह मजबूत होता है, जो प्रेम और रिश्तों के मामले में अच्छा फल देता है. साथ ही, इस दिन भगवान विष्णु या देवी लक्ष्मी पूजा करनी चाहिए. 11 बार "ऊं लक्ष्मी नारायणाय नमः" मंत्र का जाप करें. लगातार तीन महीने तक ऐसा करने से आपको लाभ मिल सकता है. 9-11 बार गुरुवार का व्रत रखें.

पीली चीजें करें दान

दान करना पुण्य का काम होता है. घर में जल्द ही शहनाई बजाने के लिए गुरुवार के दिन पीली चीजें दान करें. आप पीले कपड़े, दाल या पीले फल गरीबों को दे सकते हैं. इसके अलावा, गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनने से भी लाभ मिल सकता है.

तुलसी को चढ़ाएं कच्चा दूध

हिंदू धर्म में तुलसी को बेहद शुभ माना जाता है. यहां तक की तुलसी की पूजा भी की जाती है. जल्दी मनचाहे विवाह के संयोग के लिए गुरुवार के दिन तुलसी के पौधे में कच्चा दूध मिला जल चढ़ाएं. इसके अलावा, इस दिन तुसली के पौधे के पास दीपक जलाना चाहिए. इससे बिगड़े काम बन सकते हैं.

हल्दी पानी से नहाएं

अगर आप लव मैरिज करना चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन कुछ उपाय करने से फायदा होगा. इस दिन हल्दी के पानी से नहाएं. साथ ही, गुरुवार के दिन साबुन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. मान्यताओं के मुताबिक इस उपाय को करने से गुरु ग्रह मजबूत होता है.


अगला लेख