Begin typing your search...

होलिका दहन के दिन इन चीजों का करें दान, जीवन के कष्ट से मिल सकती है मुक्ति

होलिका दहन का दिन हिंदू धर्म में विशेष रूप से महत्व रखता है. यह दिन बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत और पुण्य के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. होलिका दहन से जुड़ी कई धार्मिक मान्यताएं हैं, जो यह बताती हैं कि इस दिन कुछ विशेष कामों से बचना चाहिए ताकि हम शुभ फल प्राप्त कर सकें और बुराई से दूर रहें.

होलिका दहन के दिन इन चीजों का करें दान, जीवन के कष्ट से मिल सकती है मुक्ति
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 9 March 2025 6:12 AM IST

होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. होलिका दहन प्रह्लाद की कहानी है, जो भगवान विष्णु का भक्त था. उनकी भक्ति को खत्म करने के लिए होलिका और हिरणकश्यप ने षंडयंत्र रचा था, लेकिन विष्णु जी की कृपा से खुद होलिका आग में जल गई.

होलिका दहन का दिन दान करने और पुण्य कमाने का भी एक विशेष अवसर होता है. धार्मिक दृष्टिकोण से इस दिन कुछ खास चीजों का दान करना अत्यधिक शुभ और फलदायी माना जाता है. चलिए जानते हैं इस दिन क्या चीजें दान करनी चाहिए.

कपड़े

होलिका दहन के दिन पुराने और उपयोगी कपड़े दान करना बहुत शुभ माना जाता है. इससे न केवल गरीबों और जरूरतमंदों की मदद होती है, बल्कि आपके जीवन में सुख-समृद्धि और शांति भी आती है.

अनाज

अनाज का दान खासकर होलिका दहन के दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. यह दान परिवार में समृद्धि लाने और दरिद्रता को दूर करने का प्रतीक है. गेहूं, चावल, दालें या अन्य अनाज दान करें. इससे आपके जीवन में आर्थिक समृद्धि का मार्ग खुलता है और कष्टों का निवारण होता है. इसके अलावा, घी का दान भी विशेष रूप से होलिका दहन के दिन शुभ होता है. घी को पवित्र माना जाता है और इसका दान विशेष रूप से पितरों को तृप्त करने के लिए किया जाता है.घी का दान करने से घर में समृद्धि और शांति आती है. आप इसे मंदिर में या किसी जरूरतमंद को दे सकते हैं.

बर्तन

होलिका दहन के दिन बर्तन, विशेष रूप से रसोई के बर्तन जैसे थाली, चमच, कटोरे आदि दान करना बहुत शुभ होता है. यह दान समृद्धि और खुशहाली को बढ़ावा देता है. रसोई के बर्तन जैसे चम्मच, तवा, कढ़ाई आदि दान करने से घर में खुशहाली और दरिद्रता का नाश होता है.

चांदी या धातु

चांदी या किसी अन्य धातु का दान भी बहुत प्रभावशाली माना जाता है. खासकर चांदी के बर्तन, चांदी की अंगूठी या कोई धातु का सामान दान करने से पुण्य प्राप्त होता है. यदि संभव हो, तो चांदी या किसी धातु का दान करें, जिससे आपके जीवन में समृद्धि आए और दरिद्रता समाप्त हो.

तुलसी के पत्ते

तुलसी के पत्ते भगवान विष्णु और लक्ष्मी माता की प्रिय मानी जाती हैं. होलिका दहन के दिन तुलसी के पत्तों का दान करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है. तुलसी के पौधे या तुलसी के पत्ते दान करें, यह पुण्य बढ़ाता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है.

होली 2025
अगला लेख