Begin typing your search...

भगवान के सामने कितने समय तक रखना चाहिए भोग? जानें खास नियम

हिंदू धर्म में पूजा का विशेष महत्व है और घर-घर में देवी-देवताओं की पूजा की जाती है. पूजा का एक अहम हिस्सा भगवान को भोग अर्पित करना है. भगवान को चढ़ाए गए भोग का महत्व न केवल धार्मिक दृष्टि से है, बल्कि इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें भी हैं, जिनका पालन करना बहुत जरूरी है.

भगवान के सामने कितने समय तक रखना चाहिए भोग? जानें खास नियम
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 15 Nov 2024 5:42 PM

Bhog Niyam: हिंदू धर्म में पूजा का विशेष महत्व है और घर-घर में देवी-देवताओं की पूजा की जाती है. पूजा का एक अहम हिस्सा भगवान को भोग अर्पित करना है. भगवान को चढ़ाए गए भोग का महत्व न केवल धार्मिक दृष्टि से है, बल्कि इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें भी हैं, जिनका पालन करना बहुत जरूरी है. यदि आप भी हर दिन भगवान को भोग अर्पित करते हैं, तो यह जानना आपके लिए आवश्यक है कि भोग को कब तक भगवान के सामने छोड़ना चाहिए.

भगवान को भोग अर्पित करने के सही तरीके

भगवान को भोग अर्पित करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले, भगवान के लिए अलग से एक थाली या बर्तन का चयन करें, जो केवल पूजा के लिए हो. इस बर्तन में चांदी या पीतल का उपयोग सर्वोत्तम माना जाता है. ध्यान रखें कि इस बर्तन का इस्तेमाल आप भोजन के लिए न करें, क्योंकि ऐसा करने से भोग अशुद्ध माना जाता है.

साथ ही, जब आप भोग अर्पित करें, तो उसे कभी भी सीधे जमीन पर न रखें. इसे हमेशा पूजा की चौकी या स्टैंड पर रखें. इससे यह सुनिश्चित होता है कि भोग की शुद्धता बनी रहे और आपकी पूजा विधिपूर्वक संपन्न हो.

कब तक भगवान के सामने रखें भोग?

एक बहुत ही महत्वपूर्ण नियम है कि भगवान के सामने भोग अर्पित करने के बाद उसे कितने समय तक छोड़ना चाहिए. सामान्यतः भोग को 15 से 30 मिनट तक भगवान के सामने रखना चाहिए. यह समय भगवान को भोग ग्रहण करने का समय देने के लिए होता है. आपको कभी भी भगवान के भोग को तुरंत नहीं उठाना चाहिए. यदि भोग जल्दी उठाया जाता है, तो यह माना जाता है कि आप भगवान को भोजन के समय की पर्याप्त अवधि नहीं दे रहे हैं.

ध्यान रखें कि हम इंसान भी भोजन करने में करीब 10 से 15 मिनट का समय लेते हैं, उसी तरह भगवान को भी अपने भोग का आनंद लेने के लिए पर्याप्त समय चाहिए. इसलिए, यदि आप भगवान को श्रद्धा और सम्मान के साथ भोग अर्पित करते हैं, तो आपको इन नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए.

भगवान के भोग को अर्पित करने के समय और नियमों का पालन करने से पूजा का प्रभाव और भी बढ़ जाता है. इन सरल लेकिन महत्वपूर्ण नियमों को अपनाकर आप अपनी पूजा को अधिक विधिपूर्वक और सम्मानजनक बना सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख