Begin typing your search...

गलती से भी किसी के हाथ में न दें ये चीजें, वरना घर से चले जाती हैं मां लक्ष्मी!

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें हमें नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये हमारी जिंदगी में परेशानी बढ़ा सकते हैं. कभी-कभी ये छोटी सी गलतियां भी मां लक्ष्मी की नाराजगी का कारण बन सकती हैं.

गलती से भी किसी के हाथ में न दें ये चीजें, वरना घर से चले जाती हैं मां लक्ष्मी!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 21 Nov 2024 7:03 PM IST

Jyotish Shastra: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें हमें नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये हमारी जिंदगी में परेशानी बढ़ा सकते हैं. कभी-कभी ये छोटी सी गलतियां भी मां लक्ष्मी की नाराजगी का कारण बन सकती हैं. ऐसे कुछ चीजें हैं जो हमें कभी भी किसी को हाथ में नहीं देनी चाहिए, क्योंकि इससे हमारी बरकत में रुकावट आ सकती है.

नमक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कभी भी नमक किसी के हाथ में नहीं देना चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है और यह आपके रिश्तों में दरार डाल सकता है. इसके कारण झगड़े और मानसिक तनाव भी हो सकते हैं. हमेशा नमक को कटोरी में ही देना चाहिए ताकि यह किसी विवाद का कारण न बने.

रोटी

खाने के दौरान कई लोग रोटी हाथ में लेकर परोसते हैं, लेकिन यह ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गलत है. ऐसा करने से धन और संपत्ति से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. रोटी हमेशा प्लेट में या कटोरी में देना चाहिए, ताकि यह आपकी समृद्धि में रुकावट न डाले.

पानी

जब भी किसी को पानी दें, तो उसे अंजुलि में न दें. ज्योतिष के अनुसार, ऐसा करने से आपके जीवन में धन की कमी हो सकती है. अंजुलि में पानी देने से पुण्य और समृद्धि दोनों की हानि होती है, इसलिए इसे न करने का प्रयास करें.

मिर्च

मिर्च मांगने पर उसे हमेशा कटोरी या प्लेट में दें, क्योंकि मिर्च सीधे हाथ में देने से आपसी रिश्तों में कलेश और लड़ाई झगड़े बढ़ सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मिर्च का सही तरीके से आदान-प्रदान करना आवश्यक है, ताकि यह अशुभ प्रभाव न डाले.

रुमाल

अगर कोई रुमाल मांगे तो उसे हाथ से न दें. इसे कहीं रखकर उस व्यक्ति को उठाकर लेने के लिए कहें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हाथ से रुमाल देने से धन संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं.

इन ज्योतिष शास्त्र के सरल टिप्स का पालन करके आप अपने जीवन में शांति, समृद्धि और खुशहाली ला सकते हैं. ध्यान रखें कि इन छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करना कभी-कभी बड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख