Dhanu Rashifal 2026: साल 2026 में धनु राशि पर रहेगी शनि का ढैय्या, करियर और रिश्तों में आएगी बहार, जानें कैसा रहेगा नया साल
नववर्ष 2026 धनु राशि वालों के लिए कई मायनों में खास रहने वाला है. इस साल शनि की ढैय्या धनु राशि पर प्रभावी रहेगी, जिसका असर जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर देखने को मिल सकता है. करियर, धन, स्वास्थ्य और रिश्तों में जहां कुछ चुनौतियां सामने आ सकती हैं, वहीं संयम और सही फैसलों से सकारात्मक परिणाम भी मिलेंगे.
धनु वार्षिक राशिफल 2026 के अनुसार, धनु राशि वालों के लिए नया साल 2026 मिलाजुला साल साबित हो सकता है. नौकरी में स्थान परिवर्तन, नई नौकरियों के कुछ अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. जो लोग किसी तरह का व्यापार या फिर अपना काम शुरू करने के बारे सोच रहे हैं उनको कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. धनु राशिचक्र में नौंवी राशि होती है और इसके स्वामी ग्रह देवगुरु बृहस्पति होते हैं. ज्योतिष में देवगुरु बृहस्पति को शुभ, वृद्धि, सुख-समृद्धि, ज्ञान और विवाह का कारक ग्रह माना जाता है. वार्षिक राशिफल की गणना के अनुसार धनु राशि वालों के लिए 01 जनवरी 2026 में ग्रहों के गोचर की स्थिति को देखे तो गोचर कुंडली में लग्न भाव में सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र ग्रह मौजूद होंगे.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
धनु राशि वालों के लिए लग्न भाव में चार शुभ ग्रहों का अच्छा संयोग बन रहा है. इसके अलावा तीसरे भाव में राहु और चौथे भाव में शनिदेव विराजमान होंगे. इस कारण धनु राशि वालों पर शनि की ढैय्या चलेगी. सप्तम भाव में गुरु बैठे हैं, जो लग्न भाव में बैठ सूर्य, बुध पर सप्तम द्दष्टि डाल रहे है जिसे शुभ माना जा रहा है. आइए जानते हैं धनु राशि वालों के लिए साल 2026 में करियर-कारोबार, आर्थिक स्थिति और वैवाहिक जीवन के लिहाज से कैसा रहेगा.
राशिफल 2026 और करियर-कारोबार
करियर और कारोबार के लिहाज से राशिफल 2026 धनु राशि वालों के लिए साल की शुरुआत में अच्छा रहने वाला होगा. साल 2026 के शुरुआती तीन महीना काफी शुभ और अच्छा साबित होगा. करियर में कुछ नया करने का और नया पाने का साल आपके लिए रहेगा. इस साल आप कुछ करने के बारे में सोच सकते हैं. जो लोग नौकरी में बदलाव लाना चाह रहे हैं उनकी यह चाहत पूरी हो सकती है. धनु राशि वालों के लिए गुरु, शुक्र और मंगल की पोजिशन साल 2026 में अच्छी रहेगी. लेकिन 27 जुलाई 2026 को शनि वक्री होंगे जिससे कुछ दबाव आ सकता है. कार्यस्थल पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
धनु राशि वालों के लिए गुरु की अच्छी स्थिति का प्रभाव आपके लिए आर्थिक स्थिति में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है. आर्थिक स्थिति साल 2026 में बेहतर रहेगा. धनु राशि वालों के लिए कुंडली में मंगल, शनि, और गुरु की चाल का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. सितंबर, अक्टूबर और दिसंबर माह में आपकी किस्मत में बदलाव का सामना करना होगा. साल 2026 में आप धन का संचय करने में आपको कामयाबी मिलेगी. साल 2026 आर्थिक लाभ का रहेगा.
करियर-शिक्षा
साल 2026 धनु राशि वालों के लिए करियर और शिक्षा के लिहाज से काफी बेहतर साबित होगा. साल के शुरुआत में बुध ग्रह आपके लग्न भाव में रहेंगे. जिससे कारण शिक्षा और करियर में अच्छी उन्नति होगी. जो लोग शिक्षा में उच्च शिक्षा को हासिल करने की कोशिश में उनको साल 2026 में एडमिशन मिल सकता है. जो किसी तरह की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में है उनको सफलता मिल सकती है. साल 2026 में छात्रों के लिए उत्साह और उमंग से भरा हुआ होगा. ऐसे में आपको परीक्षा के लिए ईमानदारी बरतनी होगी.
धनु राशि का वैवाहिक जीवन
धनु राशि वालों के लिए साल 2026 वैवाहिक जीवन के लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा. जून 2026 में गुरु आपकी राशि से सातवें भाव में स्थित होगं. ऐसे में आपको जीवन साथी संग अच्छा तालमेल बना रहेगा. साल 2026 में जीवनसाथी आपके हर एक काम में साथ चलेंगे. 2 जून को विवाह के कारक ग्रह गुरु उच्च के होंगे जिससे वैवाहिक जीवन में सुखों की प्राप्ति होगी. लेकिन वहीं सितंबर और नवंबर में दांपत्य जीवन में कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है.
धनु राशिफल 2026 और सेहत
धनु राशि वालों के लिए साल 2026 सेहत के लिहाज से मिलाजुला रहेगा. यहां पर शनि की तीसरी द्दष्टि आपके छठे स्थान पर पड़ रही है जिसके कारण आपको कुछ सेहत संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. साल 2026 में सेहत का विशेष ध्यान देना होगा. मार्च से अप्रैल तक आपकी सेहत में गिरावट देखने को मिल सकती है.





