Begin typing your search...

दिसंबर में दो खास एकादशी व्रत, जानिए कब और कैसे करें ये व्रत, मिलेगी मोक्ष और सफलता!

दिसंबर के महीने में दो महत्वपूर्ण एकादशी व्रत पड़ रहे हैं, जो भगवान विष्णु के प्रिय व्रत माने जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं और उसे पापों से मुक्ति मिलती है. इस माह में मोक्षदा और सफला एकादशी का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं इन व्रतों के बारे में विस्तार से.

दिसंबर में दो खास एकादशी व्रत, जानिए कब और कैसे करें ये व्रत, मिलेगी मोक्ष और सफलता!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 20 Nov 2024 6:35 PM

Ekadashi In December: दिसंबर के महीने में दो महत्वपूर्ण एकादशी व्रत पड़ रहे हैं, जो भगवान विष्णु के प्रिय व्रत माने जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं और उसे पापों से मुक्ति मिलती है. इस माह में मोक्षदा और सफला एकादशी का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं इन व्रतों के बारे में विस्तार से.

दिसंबर में कब है एकादशी व्रत?

इस साल दिसंबर महीने में दो महत्वपूर्ण एकादशी व्रत पड़ने जा रहे हैं.

  • मोक्षदा एकादशी व्रत 11 दिसंबर 2024 को होगा.
  • सफला एकादशी व्रत 26 दिसंबर 2024 को रखा जाएगा.

मोक्षदा एकादशी 2024 तिथि

मोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है. इस व्रत से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन श्रद्धालु भगवान विष्णु की पूजा करते हैं.

व्रत तिथि: 11 दिसंबर 2024

पारण समय: 12 दिसंबर 2024, सुबह 7:05 से 9:09 बजे तक

सफला एकादशी 2024 तिथि

सफला एकादशी पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है. इस व्रत से व्यक्ति के पाप नष्ट होते हैं और हर कार्य में सफलता मिलती है.

  • व्रत तिथि: 26 दिसंबर 2024
  • पारण समय: 27 दिसंबर 2024, सुबह 6:15 से 8:45 बजे तक

एकादशी व्रत का महत्व

मोक्षदा एकादशी: इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है और पूर्वजों की आत्मा की शांति भी मिलती है.

सफला एकादशी: इस व्रत से व्यक्ति के पाप नष्ट होते हैं, साथ ही आरोग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है. इसे रखने से जीवन में सफलता और खुशहाली आती है.

दिसंबर में मोक्षदा और सफला एकादशी के व्रत का विशेष महत्व है. इन्हें विधिपूर्वक करने से जीवन में सुख-समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख