Daily Horoscope: किस पर होगी मां लक्ष्मी की कृपा और कौन रहेगा परेशान? पढ़ें 25 जून का राशिफल
कर्क राशि वाले आज के दिन चुनौतियों का सामना कर सकते हैं. मेहनत से सफलता मिलेगी और बेरोजगार लोगों को नई नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं. वहीं, कन्या राशि वाले आज के दिन शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है. धन हानि और बेफिजूल के खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है.

मेष राशि वाले आज के दिन थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत है. गुस्से पर काबू रखें. घर के सदस्यों का सहयोग मिलेगा और सेहत अच्छी रहेगी. वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन आर्थिक रूप से मजबूत है. लाभ के अवसर मिलेंगे और पुराने निवेश से फायदा होगा. राजनीति में सक्रिय लोगों को बड़ा पद मिल सकता है. प्रेम संबंधों में मजबूती का दिन है और साथी संग रोमांटिक यात्रा पर जा सकते हैं.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं बीतेगा. मन उदास रहेगा. आज के दिन आपको गुस्सा ज्यादा सकता है जिससे वाणी पर नियंत्रण रखना मुश्किल रहेगा. आज के दिन आपको लेनदेन के मामले में सावधानी बरतनी होगी. झगड़े बढ़ सकते हैं. आपको किसी दूसरे के मामले में बोलने से बचना होगा. नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. घर के सभी सदस्यों की तरफ से आपको सहयोग मिलेगा. सेहत अच्छी रहेगी.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए आर्थिक रूप से मजबूत दिखाई दे रहा है. लाभ के अच्छे अवसर का सृजन होगा. आज के दिन वृषभ राशि वालों को किसी पैतृक संपत्ति या फिर किसी पुराने निवेश से फायदा मिल सकता है. लोगों का आज के दिन आपको भरपूर समर्थन हासिल होगा. जो लोग राजनीति में सक्रिय है उनको कोई बड़ा पद मिल सकता है. वहीं आज का दिन कुछ मामलों में अच्छा नहीं रहेगा. लेनदेन के मामले में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. आपको किसी पर ज्यादा भरोसा करने से बचना होगा. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. सेहत के मामले में आपको आज के दिन बाहर के खाने से परहेज करना होगा. प्रेम संबंधों में मजबूती का दिन है. साथी संग किसी रोमांटिक यात्रा पर जा सकते हैं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों को आज नौकरी और व्यापार में उनको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. जो काम बहुत दिनों से अधूरे थे वह आज के दिन पूरे होंगे. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कोई नई जगह से अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है. जहां पर मौजूदा समय में मिल रहे वेतन से ज्यादा का प्रस्ताव आ सकता है. छात्रों के लिए परीक्षा में सफलता का दिन है. आज के दिन आपको परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा. वहीं प्रेम के मामले में आज के दिन अपने साथी संग कुछ मतभेद उभर सकता है. साथी आपसे दूर जाता दिखाई दे रहा है.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए आज के दिन कुछ मामलों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आज आपको किसी भी काम में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. कार्यक्षेत्र में आपको धैर्य और संयम के साथ काम लेना है. जो लोग बेरोजगार आज के दिन नई नौकरी के कुछ प्रस्ताव मिलने की संभावना है. दिन के खत्म होने के साथ आपको किसी पुराने मामले में जीत हासिल हो सकती है. प्रेम संबंधों में आज कुछ रोमांस करने का मौका भी मिलेगा. आपका साथी आपके प्रति पूरी तरह समर्पित रहेगा. वैवाहिक जीवन में प्यार और साथ बरकरार रहेगा. वहीं सेहत के मामले में आपको आज के दिन लापरवाही नहीं करनी है, नहीं तो कोई बीमारी लग सकती है.
सिंह राशि
आज के दिन आपको नए अवसर मिलेंगे. भाग्य का साथ मिलने से बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यों में आपको सफलता मिलेगी. आज के दिन अचानक लाभ के योग बन रहे हैं, जिससे आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. व्यापार में आज के दिन कोई बड़ी डील आपको मिल सकती है जिससे आपके कारोबार में तेजी आएगी. किसी नई योजना पर काम आगे बढ़ सकता है. दोस्तों संग आज मेल-मिलाप का सिलसिला चल सकता है. खरीदारी में आज आपका धन काफी खर्च हो सकता है. वहीं आज के दिन किसी को धन उधार देने से बचें. वाहन चलाते समय सावधानी रखनी होगी नहीं तो कुछ दुर्घटनाएं आपके साथ हो सकती है.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों को आज का दिन अच्छा नहीं बीतेगा. शत्रुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है और ये आप पर भारी हो सकते हैं. ऐसे में किसी भी मामले में बहुत सतर्कता बरतनी होगी. धन हानि और बेफिजूल के खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. नौकरीपेशा जातकों को आज दिन उनके नौकरी में कुछ संकट आ सकता है, क्योंकि आपके बॉस के साथ बहसबाजी हो सकती है. वहीं दूसरी तरफ संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपके तनाव में थोड़ी कमी आएगी. सेहत के मामले में दिन अच्छा रहेगा.
तुला राशि
आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा. कुछ शानदार अवसर आपके हाथ लग सकते हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा सुधार देखने को मिलेगा. कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग हैं और कामकाज के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं, जहां से बहुत कुछ प्राप्त हो सकता है. परिवार में सुख और आनंद का माहौल बना रहेगा. किसी धार्मिक कार्यो में रुचि जागृति हो सकती है. वहीं आज के दिन कुछ गुप्त सक्रिय हो सकते हैं. ऐसे में आपको अपने आंख और कान दोनों ही खुले रखने होंगे.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज के दिन खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. आज के दिन आपको अपने गुस्से को नियंत्रण में रखना होगा. जहां जरूरी है वहीं बोले और अनावश्यक रूप से विवाद से दूर ही रहें. आज के दिन आपक किसी कानूनी दांव-पेंच में उलझ सकते हैं, ऐसे में धैर्य के साथ आपको काम लेना होगा. वैवाहिक जीवन में सुख और शांति रहेगी. जो लोग किसी जमीन या फिर मकान आदि में निवेश के इच्छुक हैं उनको बढ़िया डील हासिल हो सकती है. नौकरी में दिन मिलाजुला और सामान्य रहेगा. और व्यापार में मुनाफे में आज का दिन अच्छा रहेगा. सेहत के मामले में आज का दिन अच्छा नहीं रहने वाला है. कुछ पेट से संबंधित बीमारियां हो सकती है.
धनु राशि
धनु राशि वालों का आज के दिन आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा. पूरे दिन जोश और उत्साह के साथ कामकाज में लगे रहेंगे. आज के दिन किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. आर्थित स्थिति में सुधार आएगा क्योंकि अतिरिक्त आय के स्त्रोतों बन सकते हैं. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन किसी नई योजना पर काम करने का मौका मिल सकता है. वहीं जो लोग व्यापार से संबंधित हैं उनको आज के दिन अच्छा लाभ भी होगा. शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी और जो छात्र किसी परीक्षा में शामिल थे उनका आज रिजल्ट आ सकता है. परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. दांपत्य जीवन में कुछ बातों पर जीवनसाथी के साथ बहसबाजी हो सकती है लेकिन यह बहुत ही कम समय तक रहेगी. प्रेम संबंधों में आज मजबूती का दिन है.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. जमीन-जायदाद के मामले में कोई अच्छी डील आज के दिन पूरी हो सकती है. किसी नई योजना पर काम आगे की तरफ बढ़ सकता है. नौकरी करने वाले जातकों का मन आज अपने कार्यस्थल पर नहीं लगेगा. दिनभर किसी बात को मन में रखकर सोचते रहेंगे. जीवनसाथी के साथ रिश्ते में कुछ कडवाहट भी निकलकर सामने आ सकती है. लाभ के अवसरों में वृद्धि हो सकती है. दोस्तों आज के दिन आपसे कुछ पैसे उधार मांग सकते हैं.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के कार्य में आज कुछ बाधाएं आ सकती हैं. आज के दिन आपको बहुत ज्यादा भागदौड़ और मेहनत करनी पड़ सकती है. लेकिन आपको उतनी सफलता नहीं मिलेगी जितनी मिलनी चाहिए. खर्चो में बढ़ोतरी होने से आपका बहुत सारा धन बेकार की चीजों में होगा. आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में विशेष सावधानी बरतनी होगी.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत अच्छे से बीतेगा. कार्यों में सफलता हासिल होने से आपको खुशी होगी. नौकरीपेशा जातकों आज के दिन किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम मिल सकता है. भाग्य का साथ मिलेगा जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने के साथ आर्थिक स्थिति में भी मजबूती आएगी. जो लोग प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़े हुए हैं उनको आज के दिन कोई बढ़िया डील हासिल हो सकती है. नई योजना के शुरू होने के लिए दिन अच्छा रहेगा. परिवार में सुख और शांति रहेगी.