Begin typing your search...

Bhai Dooj 2024: भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने के खास उपाय, जानें इस दिन क्या करें और क्या न करें

भाई दूज का पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मनाने का दिन है. इस बार 3 नवंबर 2024 को भाई दूज मनाई जाएगी. हिंदू धर्म में इसे बेहद शुभ माना जाता है, जहां बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए तिलक करती हैं. इस दिन कई विशेष शुभ योग भी बन रहे हैं. आइए जानते हैं इस दिन के खास उपाय .

Bhai Dooj 2024: भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने के खास उपाय, जानें इस दिन क्या करें और क्या न करें
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 2 Nov 2024 4:51 PM IST

Bhai Dooj 2024: भाई दूज का पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मनाने का दिन है. इस बार 3 नवंबर 2024 को भाई दूज मनाई जाएगी. हिंदू धर्म में इसे बेहद शुभ माना जाता है, जहां बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए तिलक करती हैं. इस दिन कई विशेष शुभ योग भी बन रहे हैं. आइए जानते हैं इस दिन के खास उपाय .

भाई दूज पर क्या करें?

  • भाई को तिलक और पान का सेवन कराएं*: भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई को तिलक करने के बाद पान खिलाती हैं. यह शुभ माना जाता है और इससे रिश्ते में मिठास बढ़ती है.
  • यम और यमुना की पूजा: इस दिन यम देवता और यमुना का पूजन करना बहुत लाभकारी होता है. साथ ही, यम-यमुना की कथा सुनने से जीवन में सकारात्मकता आती है और भाई की सुरक्षा होती है.
  • पुस्तकें पूजें: भाई दूज पर पुस्तकों की पूजा करना भी शुभ होता है. यह ज्ञान और बुद्धि का प्रतीक माना गया है.
  • दीपदान करें: इस दिन यम के नाम पर दीपदान करने से अकाल मृत्यु से बचाव होता है. इससे जीवन में सुरक्षा और समृद्धि बनी रहती है.
  • शादीशुदा महिलाएं भाई को घर बुलाकर तिलक करें: यदि आप विवाहित हैं, तो भाई को घर बुलाकर तिलक और आरती करें. इससे भाई की तरक्की और सफलता के योग बनते हैं.

क्या न करें?

  • घर को खाली न छोड़ें: भाई दूज दिवाली का अंतिम दिन होता है, ऐसे में घर के कोनों में उजाला रखना चाहिए. यह समृद्धि और शुभता का प्रतीक होता है.
  • क्रोध और कड़वाहट से बचें: तिलक करते समय भाई-बहन दोनों को प्रसन्न रहना चाहिए. किसी भी प्रकार की नाराजगी रिश्तों में नकारात्मकता ला सकती है.
  • पकवान का अनादर न करें: भाई दूज पर भाई-बहन को साथ में भोजन करना चाहिए. भोजन का अनादर करना अशुभ माना जाता है.
  • काले कपड़े न पहनें: पूजा के समय काले रंग के कपड़े पहनने से बचें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह अशुभ होता है और नकारात्मकता का संकेत माना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख