Begin typing your search...
Bhai Dooj 2024: भाईदूज के दिन पूजा थाली रखें से चीजें, भाई को मिलेगा लंबी उम्र का आशीवार्द!
भाई दूज का पर्व भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित होता है और इस साल यह 3 नवंबर, रविवार को मनाया जाएगा. इस विशेष दिन पर बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. माना जाता है कि भाई दूज की पूजा में किसी सामग्री का अभाव होने से इसका प्रभाव अधूरा रह सकता है.

Bhai Dooj 2024: भाई दूज का पर्व भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित होता है और इस साल यह 3 नवंबर, रविवार को मनाया जाएगा. इस विशेष दिन पर बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. माना जाता है कि भाई दूज की पूजा में किसी सामग्री का अभाव होने से इसका प्रभाव अधूरा रह सकता है. इसलिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स के अनुसार, पूजा थाली में सभी आवश्यक सामग्रियों को शामिल करना शुभ माना गया है.
भाई दूज की पूजा थाली में क्या-क्या रखें?
- रोली: भाई दूज पर भाई को तिलक करने के लिए थाली में लाल चंदन या रोली रखना अनिवार्य है. यह शुभता का प्रतीक है.
- कलावा: भाई की कलाई पर कलावा बांधना उसकी रक्षा के लिए माना जाता है.पूजा थाली में इसे जरूर शामिल करें.
- अक्षत: सफेद चावल का तिलक भाई की सुख-समृद्धि के लिए आवश्यक है. इसे पूजा थाली में जरूर रखें.
- सुपारी: सुपारी श्री गणेश का प्रतीक है और इसे थाली में रखने से भाई को गणेशजी की कृपा मिलती है.
- चांदी का सिक्का: भाई के जीवन में समृद्धि बनाए रखने के लिए थाली में चांदी का सिक्का रखना शुभ माना जाता है.
- नारियल: भाई के जीवन से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए थाली में एक नारियल अवश्य रखें.
- फूल माला:भाई को तिलक के बाद फूल माला पहनाने का रिवाज है, इसलिए थाली में इसे भी जगह दें.
- मिठाई: भाई दूज पर मिठाई केवल मिठास का प्रतीक नहीं, बल्कि भाई के जीवन में मधुरता लाने का संकेत है.
- दूबघास: दूबघास का उपयोग कई जगहों पर भाई की नजर उतारने के लिए होता है. यदि आप ऐसा करती हैं, तो इसे थाली में रखें.
- केला: भाई को केला खिलाने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होते हैं और भाई के जीवन में शुभता आती है. थाली में एक केला भी रखें.
भाई दूज का महत्व और पूजन का सही तरीका
भाई दूज का पर्व यम द्वितीया के रूप में भी मनाया जाता है, जिसमें बहन अपने भाई की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती है. पूजा के बाद भाई को तिलक लगाकर मिठाई खिलाएं और अपनी शुभकामनाएं दें.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.