Begin typing your search...

पैसों की तंगी ने छीन लिया है जीवन का सुख-चैन? कुबेर देवता को ऐसे करें प्रसन्न

कुबेर रावण के सौतले भाई थे. उनके हाथ में पारद और पैसे के साथ एक कुबेर यंत्र होता है. माना जाता है कि कुबेर की पूजा से व्यक्ति के जीवन में धन की वृद्धि होती है और आर्थिक तंगी दूर होती है. इसलिए जीवन में धन वर्षा के लिए कुबेर देवता को प्रसन्न करना जरूरी है.

पैसों की तंगी ने छीन लिया है जीवन का सुख-चैन? कुबेर देवता को ऐसे करें प्रसन्न
X
( Image Source:  AI Perplexity )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 7 April 2025 6:00 AM IST

कुबेर हिंदू धर्म में धन और समृद्धि के देवता माने जाते हैं. उन्हें वित्त, संपत्ति और भंडारों के स्वामी के रूप में पूजा जाता है. कुबेर देवता को निधि, धनपति और त्रिलोकपाल के रूप में भी जाना जाता है. वे न केवल धन के देवता हैं, बल्कि उनके पास सभी प्रकार की समृद्धि और संपत्ति का नियंत्रण होता है. उनकी पूजा से व्यक्ति के जीवन में धन, ऐश्वर्य, सुख, और सफलता की प्राप्ति होती है.

कुबेर यंत्र पूजा

अगर आप चाहते हैं कि आप पर पैसों की बारिश हो, तो इसके लिए धन के देवता कुबेर को प्रसन्न करना होगा. इसके लिए कुबेर यंत्र को घर में स्थापित करें और उसकी नियमित पूजा करना जरूरी है. इस यंत्र को घर के उत्तर दिशा में रखें, क्योंकि उत्तर दिशा को धन और समृद्धि का स्थान माना जाता है. हर मंगलवार और शुक्रवार को कुबेर यंत्र की पूजा करने से लाभ मिलेगा. साथ ही "ॐ श्रीं ह्लीं श्रीं कुबेराय नमः" मंत्र का जाप करें.

कुबेर मंत्र का जाप

अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो मंत्र का जाप करने से फायदा हो सकता है. "ॐ ह्लीं श्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः" इस मंत्र का जाप हर दिन 108 बार करें. इस मंत्र के जाप से जीवन में धन की प्राप्ति और आर्थिक समृद्धि होती है. यह मंत्र कुबेर देवता के साथ-साथ लक्ष्मी माता को भी प्रसन्न करता है.

नदी में दीपदान

ज्योतिष शास्त्र में नदी में दीपक जलाने से कई तरह के लाभ होते हैं. पैसों की तंगी से छुटकारा पाने के लिए आपको दीपक जलाना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से भगवान कुबेर खुश होते हैं.

घर की उत्तर दिशा को साफ रखें

जीवन में पैसों की कमी न आए. इसके लिए भगवान कुबरे को प्रसन्न करना बेहद जरूरी है. इसके लिए आपको घर की उत्तर दिशा को हमेशा साफ रखना चाहिए. साथ ही, इस दिशा में सभी चीजें व्यवस्थित होनी चाहिए, क्योंकि यह दिशा समृद्धि और धन का प्रतीक मानी जाती है. इस दिशा में कोई अव्यवस्था या गंदगी कुबेर देवता को नाराज कर सकती है.

तिजोरी में रखें ये चीजें

घर के तिजोरी, पैसे रखने के स्थान पर नारियल रखें. इसे हर शुक्रवार को ताजे नारियल से बदलें. यह उपाय कुबेर देवता की कृपा को आकर्षित करता है.

धर्म
अगला लेख