Begin typing your search...

Aaj Ka Rashifal: सावधान! इन राशियों के लिए आज का दिन ला सकता है झगड़े और नुकसान, पढ़ें 10 अगस्त का राशिफल

आज शुभ समाचार, आर्थिक लाभ, करियर में बदलाव और पारिवारिक मेल‑मिलाप जैसे पहलू प्रमुख रहेंगे. कुछ राशियों के लिए यात्रा‑सावधानी और स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है, जबकि दूसरों को नए प्रस्ताव और कारोबार में लाभ की उम्मीद है.

Aaj Ka Rashifal: सावधान! इन राशियों के लिए आज का दिन ला सकता है झगड़े और नुकसान, पढ़ें 10 अगस्त का राशिफल
X
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 10 Aug 2025 6:00 AM IST

यह राशिफल 10 अगस्त 2025 के लिए सभी 12 राशियों के जातकों के दिन की स्थिति को दर्शाता है. इसमें बताया गया है कि आज के दिन किस राशि के जातकों को किस क्षेत्र में लाभ मिल सकता है, किन्हें सावधानी बरतने की आवश्यकता है और कौन से कार्य शुभ साबित हो सकते हैं.

मेष, मिथुन, सिंह और कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन विशेष रूप से फलदायक रहेगा.. इन्हें न केवल धन लाभ और मान-सम्मान मिलेगा, बल्कि पारिवारिक व सामाजिक जीवन में भी सुखद अनुभव होंगे. वहीं वृषभ, कन्या, और मकर राशि के जातकों के लिए यह दिन मेहनत और सतर्कता से भरा रहेगा, हालांकि प्रयासों का सकारात्मक फल मिलने की संभावना है.

मेष राशि

मेष राशि वालों के आज सपने पूरे होंगे. कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. आज आपका संपर्क का दायरा बढ़ेगा. आज आप भौतिक सुख-सुविधाओं का आनंद प्राप्त कर सकेंगे. मन प्रसन्न रहेगा जिससे आप परिवार के सदस्यों के साथ पूरा दिन मौज-मस्ती में डूबेगा. अचानक धन लाभ की प्राप्ति भी हो सकती है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छा बदलाव देखने को मिलेगा. जो लोग बिजनेस में हैं उनको आज के दिन अच्छा मुनाफा मिलेगा. दांपत्य और प्रेम जीवन में आज के दिन मिठास बनी रहेगी.

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों को आज के दिन ज्यादा भागदौड़ रहेगी. नौकरीपेशा जातकों का आज के दिन कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है जिसे अच्छी तरह से आप पूरा करेंगे. धन संबंधी मामलों में आज के दिन आपको लाभ मिलेगा. कोई पुराना उधार का धन आज के दिन वापस मिल सकता है. लेकिन आज के दिन आपको अपने परिवार के सदस्यों को बीच तालमेल बिठाना होगा.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले ज्यादातर समय आज अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच बिताने का मौका मिलेगा. आज के दिन सभी का साथ आपको मिलेगा. आज के दिन आपको कार्यों में सफलता मिलेगी और समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. आज के दिन कोई रुका हुआ काम काफी मेहनत करने के बाद ही वह पूरा होगा. दोस्तों का भरपूर साथ किसी योजना में मिल सकता है. रुका हुआ काम आज के दिन पूरा होगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार दिखाई देगा.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों को आज के दिन अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती है. आज के दिन आपको अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी. जो लोग कोई नया काम शुरू करने जा रहे हैं उनके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. लेकिन आज के दिन आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा नहीं तो वह वापस नहीं मिलेगा. आज छात्रों के लिए समय अच्छा नहीं रहेगा. किसी बात को लेकर मन उदास रहेगा. आज के दिन आपकी कार्यक्षमता में विपरीत असर दिखाई देगा.

सिंह राशि

आज का दिन सिंह राशि वालों के लिए उनके पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि के लिए होगा. सिंह राशि वाले आज के दिन भौतिक चीजों की खरीदारी में धन खर्च करने से पीछे नहीं हटेंगे. लोगों का मेल-जोल बढ़ेगा और वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी. जो लोग राजनीति में हैं आज के दिन उनको कोई बड़ा पद हासिल हो सकता है. छात्रों को आज के दिन कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए आज के दिन खर्चों में वृद्धि हो सकती है लेकिन फिर आज आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. आज के दिन आपको घूमने-फिरने के दौरान कोई अच्छी जानकारी हासिल हो सकती है. भाग्य का साथ मिलेगा जिससे कई काम आपके आसानी से पूरे होंगे. आज के दिन आपको कुछ अधूरे काम पूरे होंगे तो कुछ काम में अड़चनें आएंगी. आर्थिक मामलों में दिन लाभकारी रहेगा. जो लोग भूमि, भवन के कारोबार में आज के दिन उनको कोई अच्छी डील मिल सकती है. शाम का पूरा समय आज आप अपने घर में बिताएंगे.

तुला राशि

तुला राशि वालों को आज के दिन अपनी वाणी पर नियंत्रण रहना होगा नहीं तो बेवजह के वाद-विवाद बढ़ सकते हैं. इसके साथ वाहनों के प्रयोग में आपको थोड़ा संभलकर रहना होगा, नहीं तो कोई दुर्घटना घट सकती है. आज के दिन आपको किसी दूसरे के मामले में बोलने से बचना होगा. आज के दिन आपको अपनी वाणी को नियंत्रण में रखना होगा नहीं तो आपके शत्रु आपके ऊपर हावी हो सकते हैं. लग्जरी चीजों की खरीदारी में आज आपके काफी पैसे खर्च हो सकते हैं. वहीं जो लोग विवाह करने के इच्छुक हैं आज के दिन उनके लिए विवाह के कुछ अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं.

वृश्चिक राशि

आज के दिन आपको किसी के साथ कोई भी काम साझेदारी में करने से बचना होगा. आपकी लापरवाही आज के दिन भारी पड़ सकती है. आज के दिन किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है और नौकरी में बदलाव करना आज के दिन अच्छा नहीं रहेगा. कामकाज में कुछ अड़चनें आने से तनाव और उलझन बनी रह सकती है. जो लोग नौकरी में हैं आज के दिन उनका अपने बॉस से किसी मुद्दे पर लड़ाई-झगड़ा बढ़ सकता है. आज के दिन आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा.

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए आज का दिन उलझनों से भरा हुआ होगा. मन में तरह-तरह के ख्याल आएंगे और तनाव बढ़ सकता है. लेकिन दिन के खत्म होने पर आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. जो लोग नौकरीपेशा में उनको आज के दिन कुछ अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. आज के दिन अधूरे कामों में सफलता मिलेगी और कोई बड़ा काम पूरा होगा जिससे आपको बहुत खुशी होगी. आर्थिक मामलों में आज के दिन आपको अच्छा खासा फायदा होता दिखाई दे रहा है. पारिवारिक जीवन में परिवार के सभी सदस्यों का साथ मिलेगा.

मकर राशि

मकर राशि वालों को आज के दिन अपनी सेहत को लेकर सतर्कता बरतनी होगी. करियर-कारोबार को लेकर आज के दिन ज्यादा भागदौड़ बनी रहेगी. आज के दिन आपको किसी की मदद लेने पड़ सकती है. जो लोग किसी नई योजना में निवेश करने के लिए सोच रहे है उनके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज का दिन नौकरीपेशा जातकों के लिए अच्छा रहेगा. जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं आज उनके लिए कुछ अच्छे मौकों का सृजन हो सकता है. इसमें आपको भाग्य का अच्छा साथ भी मिलेगा. वहीं जो लोग व्यापार से संबंधित हैं, उनके लिए आज के दिन अच्छा मुनाफा भी हासिल हो सकता है.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन सफलता से भरा हुआ होगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी और व्यापार में अच्छा मुनाफा हासिल हो सकता है. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं आज के दिन उनको कुछ अवसर हाथ लग सकते हैं. अतिरिक्त आय के अच्छे योग हैं. लेकिन आज के दिन आपको किसी के साथ वाद-विवाद से बचना होगा. आर्थिक स्थिति में मजबूत आने से आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. नौकरीपेशा जातकों आज के दिन उनके प्रयास सफल हो सकते हैं, मनपसंद काम मिल सकता है. वहीं जो लोग किसी काम-धंधे से जुड़े हुए उनके लिए आज मुनाफा हासिल करने के अच्छे मौके मिलेंगे.

मीन राशि

मीन राशि वालों की आज सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. जो लोग जमीन-जायदाद के कामकाज से जुड़े हुए हैं उनको कोई अच्छी डील मिल सकती है. संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. जो लोग आज के दिन किसी यात्रा पर जाने की तैयारी में लगे हुए हैं उनको थोड़ा संभलकर चलना होगा. आपको अपने कार्यक्षेत्र में अनुभव का लाभ मिलेगा.

धर्म
अगला लेख