Begin typing your search...

24 June Rashifal: मंगल, शुक्र और चंद्रमा का महासंयोग, इन राशियों को लग सकता है झटका

आज का दिन आपके लिए क्या लेकर आया है. खुशियों की सौगात या कोई छोटी सी चुनौती? सितारों की चाल बदल रही है, और हर राशि पर इसका खास असर पड़ रहा है. कुछ लोगों के लिए यह दिन प्रेम, ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरा हो सकता है, तो कुछ को अपने खर्चों, रिश्तों या निर्णयों को लेकर थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी.

24 June Rashifal: मंगल, शुक्र और चंद्रमा का महासंयोग, इन राशियों को लग सकता है झटका
X
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 24 Jun 2025 6:00 AM IST

आज का दिन कई राशियों के लिए शुभ और उत्कृष्ट है. मेष राशि के लोग शान्त और तनाव मुक्त रहेंगे, जबकि वृष राशि के लोग मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का आनंद लेंगे. मिथुन राशि के लोग कहीं बाहर घूमने-फिरने की योजना बना सकते हैं.

कर्क राशि के लोग जिंदगी को उदार बनाएं और किसी से ज्यादा उम्मीद न करें. सिंह राशि के लोग अपनी दिनचर्या में व्यस्त रहेंगे, लेकिन सेहत के प्रति अच्छा महसूस करेंगे. निवेश के मौके, करियर में बदलाव और रिश्तों में नयापन जैसी चीजों के बारे में जानने के लिए पढ़ें 24 जून का राशिफल.

मेष राशि

इस राशि वालों के लिए आज अच्छा दिन है. आज शान्त और तनाव मुक्त रहें. निवेश करना चाहते हैं तो जेवर और एंटीक में करें, फायदा होगा और समृद्धि आएगी. आज आपने किसी खास साथी से झुंझलाहट महसूस करेंगे, लेकिन आपकी मुस्कुराहट किसी प्रिय व्यक्ति की नाराज़गी को दूर कर देगी. कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा रह सकता है. हर कोई आपकी बात गंभीरता से सुनेगा. समाज में भी आपको सम्मान मिलने की संभावना है. इस राशि के बच्चों का आज पढ़ाई में थोड़ा कम मन लगेगा. आज आपके दोस्त आपका कीमती समय बर्बाद कर सकते हैं. आज कोई ऐसी बात भी हो सकती है जो पूर्व में हुए अच्छे और खुशनुमा पलों की याद ताजा करा दे.

वृष राशि

आज आपकी मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है. आज जो भी काम करेंगे, उसमें आपको आनंद की अनुभूति हो सकती है. इस राशि के जातक यदि कर्ज लिए हैं, तो उन्हें कर्च चुकता करने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है. बच्चों से आज आपको थोड़ी निराशा हो सकती है. संभव है कि वह आज आपकी उम्मीद पर खरे ना उतरें. आज आपको गर्लफ्रेंड या पत्नी का भरपूर प्यार मिलेगा. अन्य दिनों की अपेक्षा आपके सहकर्मी कार्यस्थल पर आपको ज्यादा मान देंगे. इस राशि के जातक दूसरों को वक्त देने के बजाय खुद को वक्त दें तो बेहतर होगा. यदि जीवन साथी से किसी बात को लेकर अनबन चल रही है तो आज यह अनबन खत्म होने का भी दिन है.

मिथुन राशि

आज आपके मौज मस्ती का दिन है. आप कहीं बाहर घूमने-फिरने की योजना बना सकते हैं. आज धन लाभ होने के भी योग बन रहे हैं. कोशिश करें कि जितना हो सके, आप दान पुण्य करें. इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी. आज आपका कोई दोस्त मददगार साबित होगा. जिससे आप प्यार करते हैं, वो आपको खुश करने की कोशिश कर सकता है. कार्यस्थल पर आपके सहकर्मी आपकी कार्यशौली से नाराज हो सकते हैं. यदि आपको लगता है कि आपकी मेहनत का सही परिणाम नहीं आ रहा तो अपनी कार्ययोजना का विष्लेषण करें और इसमें यदि कोई कमी हो तो सुधार करें. कुछ देर के लिए आपका मन अशांत हो सकता है. ऐसी स्थिति में खुली हवा में टहलें. वैसे भी आज आपका जीवनसाथी के साथ समय बिताने का समय है. दिन अच्छा गुजरेगा.

कर्क राशि

आपके हालात चाहें जैसे भी हों, उससे दुखी होने या इसके लिए किसी को कोसने से बेहतर है कि जिंदगी को उदार बनाएं. किसी से ज्यादा उम्मीद ना करें, निराशा हो सकती है. यदि आप छात्र जीवन में हैं और दूर देश या विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, तो इसमें घर की आर्थिक तंगी आड़े आ सकती है. आज आप नए कपड़े, जूते खरीद सकते हैं, नए दोस्त बना सकते हैं. आज आपका गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ नोंक झोंक होने की भी संभावना है. आप नई चीजें जिस तेजी से सीखते हैं, उसकी तारीफ होगी. आज अपना खाली समय किसी ऐसे काम में लगाए, जो आपकी पसंद का हो. इसमें आपको पूरा आनंद आएगा. सोच साकारात्मक रखें और बेवजह खर्च से बचें. आज बेवजह खर्च ही जीवन साथी से खटपट की वजह बन सकता है.

सिंह राशि

आज आपकी दिनचर्या काफी व्यस्त रहने वाली है. बावजूद इसके, आपकी सेहत के प्रति अच्छा महसूस करेंगे. हो सकता है कि आज आपको किसी करीबी रिश्तेदारो के घर जाना पड़े. यह स्थिति आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है. आज आप चाहें तो किसी बुरी आदत को छोड़ने का मन बना सकते हैं. इससे आपके घर में खुशियां आएंगी. ज़िंदगी में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकता है, लेकिन यह घबराने का वक्त नहीं है. बल्कि डटकर मुकाबला करें. सब अच्छा होगा. आज मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा. कार्यस्थल पर आज आपके सहकर्मी आपके लीडरशिप का लोहा मानेंगे. घर में आज कोई अतिथि भी आ सकता है. आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत है.

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने वाला है. घर में आज कोई इलेक्ट्रोनिक का सामान खराब हो सकता है. इसे ठीक कराने में आपका समय और पैसा खर्चा होगा. हो सकता है कि इससे आप थकान और मानसिक तनाव का अनुभव करें. आपके प्यार के लिए आज अच्छा दिन है. हो सकता है कि आपके रिश्ते में एक जादूई एहसास नजर आए. कार्यस्थल पर यदि आपका कोई काम पेंडिंग है तो उसे समय से पहले निपटा लें. अन्यथा आपके बॉस नाराज भी हो सकते हैं. आज आपका खाली वक्त ऑफिस के काम निपटाने में खर्च हो सकता है. घर में आप अपने जीवनसाथी को अपने दिल के करीब पाएंगे. यह स्थिति लंबे समय बाद बनने जा रही है. इसलिए अपने जीवन साथी को खुश रखने की कोशिश करें.

तुला राशि

आप बहुत खर्चीले व्यक्ति हैं, लेकिन आपको अपने खर्चों पर आज नियंत्रण रखना होगा. अन्यथा भविष्य में आपको परेशानी हो सकती है. अच्छी चीजों को ग्रहण करें, आपको फायदा होगा. आपके बच्चे आज कोई अच्छी खबर ला सकते हैं, जिसे सुनकर आप रोमांचित हो सकते हैं. आज आपकी प्रेम कहानी में भी एक नया मोड़ आ सकता है. संभव है कि आपका प्यार अब पारिवारिक बंधन में बंधने की बात करे. लेकिन ऐसी परिस्थिति में आपको सोच समझकर फैसला लेना चाहिए. दिन की शुरुआत से रात तक आप ख़ुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे. आज आपके किसी पुराने दोस्त की वजह से पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी. हो सकता है कि वह आपके प्रेम प्रसंग की चर्चा करे, जिसे सुनकर आप प्रफुल्लित हो हो सकते हैं.

वृश्चिक राशि

आप धार्मिक व्यक्ति हैं और धार्मिक स्थलों पर भ्रमण करना चाहते हैं. इसके लिए आज बहुत अच्छा दिन है. हो सकता है कि आज आपका किसी तीर्थस्थल की यात्रा पर निकलें. इस दौरान किसी संत या विद्वान व्यक्ति का सानिध्य आपके मन को सुकून देने वाला हो सकता है. किसी करीबी दोस्त या रिश्तेदार की मदद से आज आपको कारोबार में फायदा हो सकता है. यही फायदा आपकी परेशानयों को दूर करने में सहायक हो सकता है. आज कोई रिश्तेदार या दोस्त आपके घर आ सकता है. इसकी वजह से शाम बेहतरीन हो सकती है. आज आपका प्रेम पक्ष मजबूत नजर आ रहा है. यदि अविवाहित हैं तो अच्छी खबर मिल सकती है, सगाई हो चुकी है तो मंगेतर की ओर से खुशी मिलेगी, शादी हो गई तो आपका जीवन साथी आपको खुश करने का प्रयास कर सकता है. नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी की संभावना है. प्रतियोगिता में आपको विजय मिल सकती है.

धनु राशि

आज आपकी मुलाकता किसी ऊंचे और ख़ास इंसान से हो सकती है, लेकिन इस मुलाकता के समय घबराएं नहीं. आपके आत्मविश्वास से आपकी उपस्थिति मजबूत होगी. यही आत्मविश्वास आपकी सेहत के लिए फायदेमंद साबित होगा. दीर्घावधि मुनाफ़े के लिए स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश बेहतर होगा. आपके अंदर दूसरों को प्रभावित करने की क्षमता है, इससे आपका पक्ष साकारात्मक होगा. अपने प्यार के प्रति सतर्क रहें, आपकी दीवानगी प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है. यदि आप कला और रंगमंच से जुड़े हैं, तो आज आपको कुछ बेहतर अवसर मिल सकते हैं. यदि आप रात में गाड़ी चला रहे हैं तो आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए. आज दिनचर्या थोड़ी व्यस्त हो सकती है.

मकर राशि

इस राशि के जातक इन दिनों खुद को अपग्रेड करने की कोशिश कर रहे हैं. आज यह कोशिश रंग ला सकती है. आज आप ख़ुद को पहले की अपेक्षा बेहतर और आत्मविश्वास से भरा महसूस करेंगे. आज आप अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें. आज आपके जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. आज आपके विचारों में परेशानियों का अंबार होगा, लेकिन उससे बाहर निकलकर आपको व्यवहार में समय बिताना होगा. आप चाहें तो अपने साथी के साथ रोमांटिक हो सकते हैं. आज आपका संपर्क कुछ अहम लोगों से हो सकता है. उनकी बातचीत ध्यान से सुनें. हो सकता है कि इस बातचीत में कुछ आपके काम की चीज मिल जाए. आपके कुछ पेंडिंग काम यात्रा और शिक्षा से जुड़े हैं, इन्हें पूरा करने का यह सही समय है. जीवन साथी के साथ चला आ रहा मनमुटाव भी खत्म करने का शुभ अवसर है.

कुंभ राशि

आज आपका उत्साह भरा दिन है, बावजूद इसके, किसी चीज या किसी व्यक्ति की कमी आपको खलेगी. किसी ऐसे व्यक्ति के जरिए आपकी आमदनी का रास्ता खुल सकता है, जिसके संपर्क में आप पहले कभी रहे हों. आज आप परिवार के बुज़ुर्गों या रिश्तेदार की समस्याओं के समाधान कराने की कोशिश कर सकते हैं. आपके साथी को आपके प्यार का इंतजार है. थोड़ा ध्यान अपने जीवन साथी की ओर भी दें. कार्यक्षेत्र में किसी व्यक्ति विशेष से मुलाक़ात आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. हो सकता है कि इस मुलाकात से नई नौकरी की राह खुले. आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल सकती है, जिनसे पुरानी यादें ताजा हो जाएं. आप इन्हें देखकर भावुक भी हो सकते हैं.

मीन राशि

आज आपके लिए खुशी का दिन है. यह खुशी आपको आउटडोर गतिविधियों से भी मिल सकती हैं. जैसे कि आज आप फिल्म देखने जा सकते हैं, किसी खेलकूद में हिस्सा ले सकते हैं. आप सोच समझकर पैसा खर्च करते हैं. आप की बचत का पैसा आज बहुत काम आने वाला है. इसी पैसे की वजह से आप किसी बड़ी मुश्किल से बाहर निकल सकते हैं. घरेलू काम को कल पर ना टालें. जो अविवाहित हैं, आज उनके लिए अच्छी खबर मिल सकती है. जिनकी सगाई हो चुकी है, उन्हें मंगेतर की ओर से खुशी भरा संदेश मिल सकता है. जो विवाहित हैं उनके जीवन साथी खुशी देंगे. जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ारने का सह सही समय है.

धर्म
अगला लेख